CID Kya Hai | CID Ka Full Form | CID Kaise Bane, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका वेबसाइट Be RoBoCo में, आज मैं फिर एक बार हाजिर हूं आप सबके साथ एक महत्वपूर्ण Information को Share करने के लिए जिससे हम लोग CID के नाम से जानते हैं।
दोस्तों क्या आप CID Full Form In Hindi, CID क्या है, CID Ka Full Form In Hindi, CID In Hindi के बारे में जानते है, आइये Crime Branch Officer Kaise Bane, CID Pictures और CID Qualification के बारे में बुनियादी बाते जानते है।
हममे से ज्यादातर लोग बड़े होकर Artist, Teacher, डॉक्टर, इंजीनियर बनना
चाहते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कुछ अलग करना चाहते हैं जी हां सबसे
अलग कुछ लोग CID
Officer भी बनना चाहते हैं।
अगर आप इस Field में आना चाहते है और अपना Career को इस Field के साथ जोड़कर
बनाना चाहते हैं तो आपको इसकी तैयारी शुरु कर देनी चाहिए।
एक CID Officer बनने के लिए आपके पास तेज दिमाग, जबरजस्त शरीर और
किसी भी काम को सुलझाने की काबिलियत होनी चाहिए। क्योंकि ये ही चीजे आपको एक बेहतर
CID Officer बनाने
वाली है।
आज हम आपको बताने वाले हैं CID Fullform और CID Officer Kaise Bane और इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
CID Kya Hai | CID Ka Full Form | CID Kaise Bane
CID Officer बन जाना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए आपको लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी
ताकि कोई भी कसर न बचे और आप एक CID Officer बन सके।
CID Full form
Crime Investigation Department
Full Form Of CID In Hindi
अपराध जाँच विभाग
CID Full Form In Medical
Combined Immuno Deficiency
CID Full Form In Science
- Cubic Inch Displacement
- Charge Injection Device
- Committee On Infectious Diseases
- Central Information Display
CID Kya Hota Hai (What Is CID In Hindi)
CID का गठन ब्रिटिश सरकार द्वारा 1902 में पुलिस आयोग की सिफारिश पर देश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया था इस संस्था को जांच सौंपने का अधिकार उस प्रदेश की राज्य सरकार और उस राज्य के हाई कोर्ट को होता है।
ऐसा नहीं है कि CID पुलिस से अलग है बल्कि यह एजेंसी पुलिस का ही एक अलग रूप है जो मामले ज्यादा संवेदनशील, और महत्वपूर्ण होते हैं उन मामलों को पुलिस की जगह CID एजेंसी सुलझाती है।
CID विभाग में काम करने वाले लोग खुफिया तरीके से काम करते हैं और यह कोई विशेष
यूनिफॉर्म ना पहन कर सामान वस्त्रों को ही पहनते है ताकि किसी की पहचान में ना आए
और किसी भी तरह के Crime का पर्दाफाश कर सकें।
Eligibility For CID Officer
अब बात करते है कि CID Officer बनने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए।
Age Limit
सबसे पहले आयु सीमा की बात करें तो
General Category के लिए आयु सीमा 20 से 27 साल रखी गई है। OBC Category के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 से 30 साल रखी गई है वहीं SC और ST Category के उम्मीदवारों
के लिए आयु सीमा 20 से 35 साल रखी गई है।
CID Ke Liye Qualification
अगर बात की जाए अगर Educational Qualification की तो एक CID बनने के लिए कम से कम आपको 12th पास करना जरूरी है। अगर आप इसमें किसी किसी High Post पर जाना चाहते हैं तो आपको को किसी मान्यता प्राप्त University से Graduate होना जरूरी है।
CID Officer की नौकरी के लिए ऐसी कोई Boundation नही है इस नौकरी के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। बस उन्हें
भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।
Attempts For Being A CID
जहां तक CID Officer बनने के लिए कितने Attempt मिलने का जो सवाल हैं तो हर सरकारी नौकरी की तरह इसमें भी आपको 4 से 7 बार तक प्रयास कर सकते हैं।
General Category के उम्मीदवार
पास होने के लिए 4 बार प्रयास कर सकते हैं OBC Category के उम्मीदवार 7 बार प्रयास कर सकते हैं वही SC और ST के उम्मीदवार इसमें कई बार प्रयास
कर सकते हैं यानी कि इस Category के उम्मीदवारों के लिए कोई भी Limit नहीं है।
Selection Process
अब बात करते हैं Selection Process की तो एक CID Officer बनने के लिए आपको Written Test, Physical Test और Interview देना पड़ता है। इसके बाद ही आपका Selection होता है।
Interview में बुलाये जाने
के लिए एक Mandatory Condition यह है कि आपको CID Officer की लिखित परीक्षा में पास होना पड़ेगा और फिर इसके बाद Physical Test में भी पास होना पड़ेगा, फिर आपको Interview के लिए बुलाया जाएगा।
इस प्रकार सभी मे अच्छा Performance करने आधार पर ही आप एक CID Officer बन सकते है।
CID Officer बनने के लिए Physical Criteria
Height For Men – 165 Cm
Height For Women – 150 Cm
Chest – 76 Centimeters,
Eye-Sight (With Or Without Glasses) -
दूर की दृष्टि: 6/6 In One और 6/9 In The
Other
पास की दृष्टि: 0.6 In One Eye और 0.8 In Another
Eye
CID Ke Exam Kaise Hote Hai / How To Apply For CID Exam In Hindi
अब आप यह जानना चाहते होंगे कि
इनकी परीक्षा कहां होती है और इसके लिए Apply कैसे किया जाता है तो आपको बता दें कि CID Officer की परीक्षा UPSC और SSC (Staff Selection Commission) के द्वारा हर
साल कराई जाती है तो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते है।
CID Exam Pattern
इसकी परीक्षा दो भागों में होती है
पहली परीक्षा में 200 अंकों का पेपर होता है जिसमें आपको 2 घंटे का समय मिलता है।
इसमे English, Mathematics, GK के Question होते है।और हर एक गलत जबाब देने पर
1/4 मार्क्स काट लिए जाते है।
वही दूसरा पेपर 400 अंकों का होता है जिसके लिए पूरे 4 घंटे का समय दिया जाता है।
इस पेपर में Mathematics और English के Question पूँछे जाते है और हर एक गलत जबाब
देने पर 1/2 मार्क्स काट लिए जाते है यानी कि Negative Marking होती है।
अगर आप इन दोनो परीक्षा और शारीरिक
टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसके बाद आप
एक CID Officer बनते हैं।
CID Officer Salary
आप सोच रहे होंगे कि ये काम तो
बहुत जबरदस्त है लेकिन सैलरी का क्या तो अगर यहां पर सैलरी की बात करें तो Normal CID Officer को 30 से ₹40000 की सैलरी मिलती है।
CID के कार्य (Work Of CID In Hindi)
CID का सबसे मुख्य कार्य हत्या, बलात्कार, डकैती और चोरी जैसे मामलों की Enquiry करना होता है। इन मामलों में जो भी संदिग्ध होता है CID उसके खिलाफ साक्ष्यों को एकत्रित करती है और संदिग्ध को सबूत के साथ अदालत में पेश करती है।
यह बहुत ही खुफिया तरीके से काम करती है इसलिए CID के अधिकारी Normal dress में होते हैं ताकि वह आम इंसान की तरह दिखे।
CID अधिकारी के प्रकार
CID अधिकारी के लिए विभिन्न प्रकार के Job Profile हैं जिन्हें आगे बताया गया है।
जांच अधिकारी / Enquiry Officer : जांच अधिकारियों का काम अपराधियों से पूछताछ करना
संदिग्धों के खिलाफ सबूत इकट्ठे करना और उनको सजा दिलाना होता है वे अपने किए गए
प्रयासों के माध्यम से जो रिजल्ट आता है उसके अनुसार एक रिपोर्ट तैयार करते हैं और
उस रिपोर्ट को अदालत के समक्ष प्रस्तुत करते हैं।
Criminologist
: यह अपराधिक व्यवहार
की पहचान करने और समझने में कानून की सहायता करते हैं।
Narcotics
Officer : नारकोटिक्स अधिकारी
अवैध वृक्ष के उपयोग और वितरण को रोकने का काम करते हैं और इसके साथ ही वह समाज के
भीतर नशीली दवाइयों की रोकथाम से संबंधित जानकारी का भी प्रचार करते हैं।
धोखाधड़ी अन्वेषक / Fraud Investigator
: यह प्रार्थी से तथ्य
उनका बयान आदि के आधार पर धोखाधड़ी की जांच करते हैं धोखाधड़ी की रोकथाम और उनकी
पहचान के लिए नीतियों के विकास का कार्य भी यह संभालते हैं।
पुलिस अधिकारी : प्रार्थी की दी गई जानकारी के आधार पर अपराधियों को पकड़ना
संदिग्धों को गिरफ्तार करना मामलों पर गवाही देना और सार्वजनिक सुरक्षा के इंतजाम
करना इनका कार्य होता है।
CID FAQs
CID को कब स्थापित किया गया?
1902 में CID की स्थापना की गई।
CID की स्थापना किसके शासनकाल में हुई?
ब्रिटिश सरकार के शासनकाल में।
CID का प्रमुख कौन होता है?
CID का प्रमुख ADGP (Additional Director General
Of Police) होता है।
CID बनने के लिए कितनी Height चाहिए होती है?
पुरुष उम्मीदवार के
लिए 165 सेंटीमीटर
और महिला उम्मीदवार के लिए 150 सेंटीमीटर।
CID पुलिस क्या है?
राज्य पुलिस के अंतर्गत आने वाली इकाइयों में से एक है
अपराध जांच विभाग यानी की CID
जिसके लोग पुलिस की तरह वर्दी कोना पहनकर सादे कपड़ों में रहकर कार्य करते हैं इस
प्रकार CID पुलिस पुलिस की एक स्पेशल ब्रांच है।
CID में शिकायत कैसे करें?
देखिए हर एक राज्य के लिए CID यानी के अपराध जांच विभाग अलग अलग होता है आप यहां पर शिकायत करने के लिए अपने राज्य CID के हेड ऑफिस पर जा सकते हैं।
अगर उत्तर प्रदेश की
बात करूं तो उत्तर प्रदेश में CID का
Head Office लखनऊ में है जिसका एड्रेस, फोन नंबर, फैक्स नंबर और ईमेल
इस प्रकार है।
Address: Vikalp Khand II, Near Amity Institute, Gomti Nagar, Lucknow
Ph: 0522-2729014
Fax : 0522-2729011
E-Mail : CbCID@.Nic.In
आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है कि उपरोक्त लेख CID Kya Hai / CID Ka Full Form / CID Kaise Bane के माध्यम से आपको पता लग चुका है
कि CID की Full Form Kya
Hai, एक CID Officer कैसे बनते हैं और इसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है।
YOUTUBE:- Subscribe Now
TELEGRAM:- Be RoBoCo
अब आप अपना कैलकुलेशन लगाइये और
सोच कर देखिए कि क्या यह Option आपके लिए सही है अगर आपके लिए सही नहीं है तो आपके Friend Circle में या आपकी Family में कौन इस Job के लिए सही दावेदार है तो इस लेख
को उनके साथ शेयर करना ना भूले।
Be RoBoCo परिवार आपके
उज्जवल भविष्य की कामना करता है लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।