NPA Kya Hai | What Is NPA Full Form In Hindi, नमस्कार
दोस्तों स्वागत है एक बार फिर आपका वेबसाइट Be RoBoCo में आज के इस लेख में हम एक बहुत जरूरी Financial Information की
बात करने वाले हैं जिसे हम NPA
Kya Hai | What Is NPA Full Form In Hindi के नाम से जानते है
दोस्तों क्या आप NPA Ka Full Form, NPA Full Form In Banking, NPA Full Form In Hindi और NPA Meaning In Hindi के बारे में जानते है, आइये What Is NPA In Hindi, NPA In India, NPA In Hindi और Types Of NPA In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।
अक्सर आपने न्यूज़ पेपर पढ़ते समय NPA शब्द को जरूर
सुना होगा, इसे
में आपके दिमाग में आना स्वाभाविक है की आखिर NPA Full Form Kya Hai? लेख के अंत तक
बने रहे, आपको
NPA Meaning In
Hindi से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलेगी, आइये शुरू करते हैं।
Table of Contents
NPA Kya Hai | What Is NPA Full Form In Hindi
NPA Full Form
इसप्रकार NPA Ka Full Form "Non Performing Asset" होता है।
NPA Full Form In Hindi
Other Full Form Of NPA
Short
Form |
Full
Form |
NPA
Full Form In Banking |
Non-Performing
Asset |
Bank
NPA Full Form |
Non-Performing
Asset |
NPA
Full Form In Share Market |
Non-Performing
Asset |
NPA
Full Form In Salary |
Non
Practicing Allowance |
NPA
Full Form In Telecom |
Number
Planning Area |
पिछले दो - चार सालों में Bank के NPA यानी कि Non Performing Asset बढ़ गए हैं और देखा जाए तो मुख्य रूप से Public Sector Bank के तो आज हम NPA को समझेंगे और Bank का Analysis करते वक्त NPA क्यों Important होता है इसके बारे में भी बात करेंगे।
NPA Kya Hai (What Is NPA In Hindi)
Bank द्वारा किसी को दिया गया Loan उसके लिए Asset होता है क्योंकि वह Loan Bank को Interest के रूप में पैसे कमा कर देता है वही जिसने भी Bank से Loan लिया है वह Loan उसके लिए Liability होती है क्योंकि आगे चलकर वह Loan उसे Bank को वापस करना होगा।
जब Loan का Interest औऱ Principal Amount समय पर चुकाए जाते हैं तो उस Loan को Standard Asset कहते हैं और यदि वह व्यक्ति जिसने Loan लिया है वह व्यक्ति उस Loan की Installment को निर्धारित तिथि से 90 दिन ज्यादा समय तक नहीं भरता हैं तो यह Bank द्वारा उस Loan को Non Performing Asset कहा जाता है।
NPA Meaning In Hindi
Agriculture और कुछ Specific Loan के लिए NPA के अपने कुछ अलग अलग Criteria होतेे है। Loan पर मिल रहा Interest Bank के लिए Income होता है और जब कोई Loan Bank के लिए Income Generate करना बंद कर देता है तो वह Loan Bank के लिए NPA बन जाता है।
NPA बनने के क्या कारण है?
कई बार Loan लेने वाले की पूरी जांच किए बिना ही उनको Loan दे दिया जाता है, कई बार Political Party के Influence के कारण Loan दे दिया जाता है और कई बार जान पहचान के द्वारा Loan दिया जाता है जिसमें Loan लेने वाले का पूरा Verification नहीं किया जाता है या उनसे Sufficient Asset गिरवी नहीं रखे जाते हैं यही NPA के मुख्य कारण है और इन्ही कारणों की वजह से Bank का NPA बढ़ जाता है।
NPA के प्रकार ( Types Of NPA)
Bank NPA को तीन category में classify करता है।
- Substandard Asset
- Doubtful Asset
- Loss Asset
जो Loan 12 महीने या उससे कम Time Period के लिए NPA होते हैं उन्हें Substandard Asset कहा जाता है।
जो Loan 1 साल से ज्यादा समय के लिए NPA रहता है तो उसे Doubtful Asset कहा जाता है Doubtful Asset मतलब कि वह Loan जिनकी वसूली के Chances बहुत ही ज्यादा कम है।
Loss Asset ऐसे NPA होते है जिनमे Bank को नुकसान उठाना पड़ता है या तो Bank वसूली नही कर पाती या फिर करती भी है तो Loan लेने वाले के इतने Asset ही नही होते है जिनसे Bank अपने द्वारा दी गई धनराशि को वसूल कर सके।
Bank Overdraft Facility Kya Hai
Overdraft की Facility सामान्यता Current Account में Provide की जाती है, आपके Bank Account में जितने पैसे हैं वह और Bank ने आपको जितनी भी Limit Provide करी है वहां तक आप Bank से पैसे निकाल सकते हो। इसप्रकार Bank Overdraft Facility देती है और Overdraft Facility भी NPA को बढ़ावा देती है।
अगर किसी Company
ने Overdraft लिया है और वह Company
Overdraft चुकाने की तारीख के 90 दिन बाद तक Bank को
Overdraft नही चुका पाती है तो इसके बाद वह Overdraft Non
Performing Asset यानी कि NPA बन जाएगा।
Bank कैसे NPA वसूल कर सकता है?
कोई Loan NPA होने पर पैसा वसूल करने के लिए Bank अलग-अलग तरह के Process को अपनाती है जैसे कि Loan लेने वाले ने जो भी चीज गिरवी रखी है उसे बेचकर पैसे Recover करना।
यदि किसी ने अपनी Company के शेयर Bank के साथ प्लेज (Pledge) यानी कि गिरवी रखकर Loan लिया है तो Loan ना चुकाने पर Bank उन शेयर को बेचकर पैसे Recover करती है।
कई बार Bank Loan ना चुकाने पर Company को Nclt यानी कि National Company Law Tribunal में ले जाती है जहां पर Company को Liqidate करके यानी कि Company के सारे Asset बेचकर या पूरी Company को बेचकर Bank अपने पैसे Recover करती है।
ज्यादातर समय में Bank Company के Liquidation के जरिए अपने पूरे पैसे Recover नहीं कर पाती है अगर Loan Unsecured है यानी कि Bank ने बिना कोई चीज गिरवी रखे Loan दिया है जैसे कि पर्सनल Loan और उस Unsecured Loan को कोई Repay नहीं करता है तो उस Loan को वसूल करना Bank के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है।
NPA Ratio
NPA से जुड़े कुछ Ratio होते हैं जैसे कि
- NPA Ratio
- Provision Coverage Ratio
Top 5 Highest NPA Banks In INDIA
Bank
Name |
Gross NPA |
1. State Bank of India |
Rs. 2.01
trillion |
2. Punjab National Bank |
Rs. 552 billion |
3. IDBI Bank |
Rs. 445 billion |
4. Bank of India |
Rs.434 billion |
5. Bank of Baroda |
Rs. 416 billion |
FAQ's Related With NPA
What Is The Full Form Of NPA?
How NPA Percentage Is calculated In Hindi?
Which public sector bank has highest NPA?
NPA की समस्या क्यों है?
NPA Full Form YouTube Video Guide👇
आपने क्या सीखा
Bank का Main Focus यही रहना चाहिए कि NPA कम से कम कैसे रखा जाए क्योंकि NPA का Company की Financial Health पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है ज्यादा NPA की वजह से Bank के पास Fund की कमी हो सकती है जिससे उनकी Loan देने की Capacity पर फर्क पड़ सकता है।
ज्यादा NPA की वजह से हाल में ही IDBI Bank ने Corporate Loan देने से मना कर दिया है तो इसप्रकार आप समझ गए होंगे कि NPA से Bank की आर्थिक हालत पता करने में मदद मिलती है इसलिए Bank का Analysis करते वक्त NPA देखना बहुत जरूरी है।
उपरोक्त लेख NPA Kya Hai | What Is NPA Full Form In Hindi के माध्यम से मैंने आपको NPA Ka Full Form, NPA Full Form In Banking, NPA Full Form In Hindi और NPA Meaning In Hindi, What Is NPA In Hindi, NPA In India, NPA In Hindi और Types Of NPA In Hindi आदि के बारे में बताया है।
मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe 🔔 कर ले क्योंकि मैं आपके लिए ऐसे ही बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।
YOUTUBE:- Subscribe Now
TELEGRAM:- Be RoBoCo
लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।