CBI Kya Hai | CBI Ka Full Form | CBI Officer Kaise Bane , नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Website Be RoBoCo में आज मैं फिर हाजिर हूं आप सभी के साथ एक महत्वपूर्ण Information को शेयर करने के लिए जिसे हम लोग CBI के नाम से जानते हैं।
दोस्तों क्या आप CBI Officer, CBI Salary, CBI Recruitment, CBI Ka Full Form के बारे में जानते है, आइये CBI In Hindi, CBI Janch Kya Hoti Hai, CBI Qualification और CBI Exam Pattern आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।
आपने अक्सर News Paper में CBI Janch के बारे में पढ़ा
होगा CBI में नौकरी करने का लोगों के अंदर एक अलग ही Attraction होता
है। क्योंकि इस Job में Reputation और Responsibility के साथ-साथ Salary
भी
अच्छी मिलती है।
लेकिन मैं आपको बता दूं कि CBI Officer बनना कोई आसान
काम नहीं है और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि आज के समय में Competition
बहुत
ज्यादा बढ़ चुका है हर कोई अपने आप को साबित करना चाहता है और अपने आप को सबसे आगे
देखना चाहता है।
यह सिर्फ मैं CBI Field की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि हर एक Field की बात कर रहा हूं इसलिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी। बहुत सारे Students CBI को Join करने के लिए रात-दिन मेहनत कर रहे हैं और इसमे सफलता के लिए कई सारे Tution, Coaching Classess भी Join किये हुए हैं।
Table of Contents
CBI Kya Hai | CBI Ka Full Form | CBI Officer Kaise Bane
CBI Full Form
Central Bureau Of Investigation
Full Form Of CBI In Hindi
केंद्रीय जाँच ब्यूरो / केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो
CBI Full Form In Bank
Central Bank Of India
CBI Full Form In Police
Central Bureau Of Investigation
CBI Kya Hai (What Is CBI In Hindi)
CBI यानि कि Central Bureau Of Investigation भारत सरकार की एक ऐसी एजेंसी है जोकि केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करती है।
CBI को सन 1941 में स्थापित किया गया उस समय इसका काम दितीय विश्व युद्ध के समय युद्ध और आपूर्ती विभाग के द्वारा होने वाली रिश्वत खोरी की जांच करना था बाद में भारत सरकार को इसकी जरुरत महसूस हुई तब दिल्ली पुलिस स्थापना अधिनियम के तहत CBI को गृह मंत्रालय को सौप दिया गया और इसको सार्वजानिक क्षेत्र के सभी विभागों की जांच का अधिकार दे दिया गया।
Supreme Court और High Court CBI को राज्य सरकार की सहमति के बिना देश के भीतर किसी भी आपराधिक मामले की जांच करने का आदेश दे सकते हैं, लेकिन केंद्र सरकार, राज्य सरकार की सहमति के बिना जांच का आदेश नहीं दे सकती है।
यह एक ऐसी जाँच एजेंसी है जो
भारत की Security से जुड़े हुए National और International
Level के अलग-अलग मामलों को सुलझाती है।
अब यह जानने के बाद कि CBI Kya
Hai अब जानते है CBI Join करने के लिए क्या -
क्या Eligibility होनी चाहिए।
Eligibility For Joining CBI
CBI Qualification (CBI Ke Liye Qualification)
अगर आपने अपने 12th तक की पढ़ाई अच्छी तरह
से पूरी की है और साथ में आपने Graduation भी करके रखी है तो आप CBI Officer बन सकते हैं।
इस Exam में बैठने के लिए आपके
पास Graduation की Degree होना बहुत जरूरी होता
है।
CBI Officer Age Limit
उम्मीदवार जिस साल में Form भर रहे हैं उस साल के
जनवरी महीने में उम्मीदवार की Age 20 से 27 साल के बीच में आनी
चाहिए SC और ST Category में आने वाले
विद्यार्थियों के लिए यह आंकड़ा 20 से 32 साल के बीच में होता
है।
Physical Criteria For CBI Officer
CBI Officer बनने के लिए दो Physical Test होते हैं।
पहला Physical
Standard जिसको Minimum भी कहा जाता है जिसमें Height और Chest का Test होता है।
Male उम्मीदवार की Height 157.5
Cm और Chest 81 Cm होना चाहिए जबकि Female उम्मीदवार की Height 152
Cm और Weight 48 Kg होना चाहिए।
दूसरा SSC Physical Test होता है जिसमें Walking और Cycling Test होता है जिसमें Male उम्मीदवार को 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होता है और 30 मिनट में 8 Km Cycling करनी होती है जबकि Female उम्मीदवार को 20 मिनट में 1 Km चलना होता है और 25 मिनट में 3 Km Cycling करनी होती है।
अब बात करते है कि CBI अपने Department में Recruitment किस Basis पर करता है।
CBI Officer Recruitment
CBI अपने पदों पर Recruitment के लिए दो अलग अलग तरह
के तरीके अपनाता है।
पहला सीधी भर्ती होती
है जो SSC के माध्यम से होती है
और दूसरी Deputation के माध्यम से होती है।
Deputation क्या होता है (What Is Deputation In Hindi)
Deputation पर CBI में जाने का मतलब होता
है कि अगर आप केंद्र या राज्य के पुलिस या दूसरी जरूरी सेवा में हैं तो आप CBI में जा सकते है।
CBI में सीधी भर्ती सिर्फ
और सिर्फ सब इंस्पेक्टर या दरोगा Rank के लिए होती है और इस भर्ती को SSC करता है और इसके लिए
वह हर साल CGL
Exam को Conduct करवाता है।
अब हम बात करते हैं कि CBI का Exam
Pattern क्या होता है?
Exam Pattern Of CBI
CBI के लिए भर्ती वाले Exam अलग से नहीं होते हैं
बल्कि आपको CGL
(Combined Graduate Level) के लिए ही Apply करना होता है।
CGL Exam के दो स्तर होते हैं
जिन्हें Pre और Mains कहा जाता है।
Pre Exam में आपसे चार Subject से जुड़े Question पूछे जाते हैं।
- General Intelligence And Reasoning
- General Awareness
- Numerical Aptitude
- English Comprehension
CGL के Pre Exam में 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं सही जवाब देने पर आपको जितने मार्क्स मिलते हैं उसका 1/4 गलत जवाब देने पर काट लिया जाता है यानी कि इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है और 1 घंटे का आपको समय मिलता है।
Pre और Mains दोनों ही Exam पास करने के बाद एक DeSCriptive
Paper (Essay Or Letter Writing) होता है।जोकि Offline होता है ( Pen And Paper
Mode) फिर आपको Interview के लिए बुलाया जाता है
और Interview पास करते ही नौकरी के
लिए निर्धारित Department का पत्र बनाकर
उम्मीदवार के घर भेज दिया जाता है।
CGPE Exam For IB ACIO
CGPE (Combined Graduate Preliminary Exam), IB (Intelligence Bureau) Department की पोस्ट Intelligence Bureau Assistant Central Intelligence (IB ACIO) के लिए MHA (Ministry Of Home Affairs) के द्वारा हर साल Conduct कराया जाता है।
इसके लिए आपके Graduation में कम से कम 55% का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है तभी आप इस Exam के लिए Apply कर पाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए
आप SSC की Website ssc.nic.in को भी Visit कर सकते हैं।
CBI Officer Salary (CBI Salary)
CBI में
बहुत सी Rank होती
हैं और उनके हिसाब से अलग-अलग Salary
होती है और फिर भी अगर नॉर्मल Salary की बात की जाए तो 25000 से लेकर 60000 रुपये तक के बीच
की Salary मिलती
है इसके अलावा Medical,
Travels और Home
वगैरह सब CBI
Officer को Free
मिलता है।
अब बात करते हैं CBI में कौन-कौन सी Rank होती हैं।
CBI Ranks (CBI Officers List)
CBI में भी पुलिस ऑफिसर्स की तरह Rank होती है।
- Constable
- Head Constable
- Sub Inspector
- Assistant Sub Inspector
- Inspector
- Additional Superintendent Of Police
- Superintendent Of Police
- Senior Superintendent Of Police
- Deputy Inspector General Of Police
- Additional Director
- Joint Director
- Special Director (यह CBI का सबसे बड़ा पद होता है Heighest Post Of CBI)
CBI Officer बनने के लिए आपको कौन से Subject की पढ़ाई करनी चाहिए?
CBI Officer बनने के लिए आपको CGL Exam पास करना होगा और CGL Exam पास करने के लिए आपको General
Awareness में Politics, History, Civics, Geography,
Mathematics Reasoning और Mathematics की Basic Knowledge बहुत ज्यादा जरूरी है।
CBI Exam से Related कुछ टिप्स
इतना बड़ा जितना बड़ा
पद होता है उतना ही ज्यादा Competition होता है इस Exam को पास करने के लिए
मैं आपको कुछ ऐसे Tips बता रहा हूं अगर आपने Follow करते हैं तो यकीनन
आपको CBI
Officer बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
1. General Knowledge
Strong
2. Current
Affairs पर ध्यान दें।
3. News
Paper पढ़ते रहिए।
4. किसी दूसरे के हाथ से
बार बार अलग-अलग Question पेपर बनवाये और फिर
उन्हें Solve करिए।
5. Self
Study पर ज्यादा Focus करिए।
6. किताबें पढ़ते समय Important
Points को Marks करते जाइये।
7. इस Exam के आज तक के सभी
पुराने क्वेश्चंस को जमा करिए और उनका उत्तर निकालिए और उनकी Practice कीजिए।
SSC CGL Exam FAQS
CGL Pre में कितने Question पूँछे जाते है?
100 Question पूँछे जाते है जिनका Total 200 Marks होता है और इन्हें Solve करने के लिए आपको एक घंटे का समय दिया जाता है।
SSC CGL के Exam में Current Affairs के Questions का कितना Weightage होता है?
अगर पिछले Exams के Trend के अनुसार Judge करे तो लगभग 5-6 Questions पूँछे जाते है।
SSC CGL Pre में कितने Subject से Questions पूँछे जाते है?
मुख्यता 4 Subject से जिनको ऊपर बताया गया है।
SSC CGL के Exam किस Mode में होते है?
SSC CGL के Pre और Mains के Exam Online होते है जबकि इसके तीसरे चरण का Exam यानि कि DeSCriptive Exam Offline होता है।
SSC CGL के Exam साल में कितने बार होते है?
Staff Selection Commission इन्हें Organize करवाता है जो फिलहाल साल में एक बार होते है।
क्या SSC CGL में Negative Marking होती है?
जी हाँ , Negative Marking का प्रावधान है।
आपने क्या सीखा
उपरोक्त लेख CBI Kya Hai | CBI Ka Full Form | CBI Officer Kaise Bane के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि CBI क्या है, CBI क्या करती है, CBI का Full Form, CBI Officer कैसे बने आदि के बारे
में
YOUTUBE:- Subscribe Now
TELEGRAM:- Be RoBoCo
मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपकी Family या Friend Circle में जो लोग हैं जिनको आप इस पोस्ट पर देखना चाहते हो उनके साथ इस लेख को शेयर करना ना भूलें लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
Be RoBoCo परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।