Fauji | Fau g Game Information - FAUG vs PUBG, प्रिय दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेगे Fau-G Game Full Informatin, जैसे कि Faug Game Launch Date In India, Pubg Vs Faug, Who Is Best Pubg Or Free Fire (Ff), Fauji Game Company, Faug Game Play Store, Faug Game Mb, Akshay Kumar Fauji Game, Fau-G Game Developer आदि।
कुछ लोग के मन मे सवाल है कि आखिर में ये Game कैसा है? क्या ये Game Pubg और Free Fire (FF) से अच्छा है? क्या ये Game Pubg औऱ Free Fire को टक्कर दे पाएगा साथ ही आज हम लोग तुलना करने वाले है इन सभी Games के Plateform Availability, Ui(User Interface), Graphics, Game Modes, Control, Sound , Game Play और भी बहुत कुछ लेकिन सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर Fau-G Game का Concept क्या है, चलिए जानते है Fau-G Game Information-Faug Vs Pubg
Table of Contents
Fauji | Fau g Game Information - FAUG vs PUBG
FAUG Full Form
Finally बहुत ही लंबे समय के इंतजार के बाद Fau-G (Fearless And United Guards ) Game 26 January 2021 को Republic Day के दिन Launch हो चुका है इसको Ncore Games Company ने Develop किया है इस कंपनी का Base बैंगलोर में है, और इस Company के Co-Founder Vishal Gondal है ये एक Indian Game है, इस Game का जो भी Revenue रहेगा उसका 20% जाएगा भारत के वीर ट्रस्ट को, जोकि बहुत ही अच्छी बात है।
HOW TO DOWNLOAD FAUG GAME
जैसे ही आप ये Game डाउनलोड करते हो और Play करते हो तो यहाँ पर आपको तीन Mode मिलेंगे।
- Campaign
- Team Death Match
- Free For All (Potential Battle Royale)
फिलहाल आप केवल Campaign मोड को ही Use कर सकते हो गेम का Concept बहुत ही आसान है जैसे
ही आप Campaign मोड को स्टार्ट करते हो तो ये आपको गल्वन घाटी के बारे में बताएगा वो भी हिंदी में जो कि हमें इंडियन होने का एहसास दिलाता
है इस गेम की यह बात बहुत ही बढ़िया है।
तो जैसे ही आप Campaign मोड को स्टार्ट करते
हो तो एक बहुत ही जुनून से भरा वाक्य आएगा बहादुरी , भाईचारे और भारत के लिए Fau-G
यहाँ आपको चार स्टेज मिलेगी आपको इन्ही चार स्टेज को पार करना पड़ेगा जैसे जैसे आप स्टेज पार करोगे तो फाइट करना मुश्किल होता जाएगा फिलहाल अभी आपको फाइट करने के लिए हाथ का इस्तेमाल करना पड़ेगा, पंच का इस्तेमाल करना पड़ेगा हालांकि यहाँ कुछ Weapons भी मिलेंगे लेकिन उनमें Guns नही होगी, जी हाँ अभी Campaign मोड में आपको Guns नही मिलेगी आपको तलवार, चाकू, कुल्हाडी वगेरह मिलेगा जिससे आप Enemy को Kill कर सकते है।
Simple अब जब फाइट होगी तो प्लेयर की Power भी कम होगी सो प्लेयर
की पावर को Burn
Fire ( जलती हुई आग ) के पास
जाकर बढ़ाया जा सकता है।
Game का Basically Concept है अपने Faug
भाइयो को बचाना, जैसे जैसे स्टेज आगे
बढ़ेगी Fight का लेवल भी Hard होता जाएगा और Finally Last स्टेज पार करने पर आप अपने Faug भाइयो को बचा सकते है।
Game में एक चीज ऐसी है जो सबसे अनोखी है वो है हिंदी भाषा, जी हाँ Game
में आपको जितने भी स्टेप्स बताये जाएंगे या जितनी भी बाते होती है वो हिंदी
में होती है, और तरह तरह के हिंदी Dialogs को भी यहाँ प्रयोग
किया गया है लेकिन हाँ जो Enemy बात करेंगे वो English में होगी।
Controls में आपको प्लेयर को मूव करने की सुविधा है पंच मारने के लिए एक बटन दी गयी है
और Enemy के वार से बचने के लिए मतलब अपना डिफेंस करने के लिए भी एक बटन दी गयी है So Game बहुत ही आसान है और आपके जो Control दिए गए है वो ज्यादा
नही दिए गए है।
FAUG vs PUBG 2022
Platform Availability
जैसा कि पहले ही बता चूका हूं कि Faug Android के लिए Available
है फिलहाल Ios
के लिए नहीं
Free Fire Android और Ios दोनों के लिए Available है।
Pubg Mobile और Pubg Lite बैन होने से पहले Ios और Android दोनों में Available था लेकिन बैन होने के बाद इसको Google Play Store से हटा दिया गया।
Game Ui (User Interface)
Faug Game का जो Ui है अगर मैं Compare करता हूँ Free Fire और Pubg से तो जो Faug
गेम का Ui बहुत ही आसान है और Easy To Understand है अगर अपने Pubg और Free Fire गेम को खेला है तो आपको Faug Game का User Interface बहुत ही सिंपल लगेगा और इसे कोई भी इसे आसानी से समझ सकता है।
Graphics
तीनो Game
के ग्राफ़िक्स बहुत ही अच्छे है लेकिन अगर मेरी Personally बात करे तो मुझे Faug Game का Graphics बहुत अच्छा लगा Faug गेम की सेटिंग में
जाकर आप ग्राफ़िक्स को Very Low To Ultra कर सकते हो जैसा कि Pubg औऱ Free Fire में भी होता है।
Sound Quality
Sound के मामले में Faug गेम ने बहुत ही अच्छा काम किया है इसमें Background में जो साउंड आपको सुनाई देता है वो भी काफी बढ़िया है हालांकि Pubg और Free Fire की तरह आपको यहाँ साउंड सुनने को नही मिलेगा।
Control
Control के मामले में Faug गेम थोड़ा पीछे रह जाता है क्योंकि Pubg औऱ Free Fire में आपको Jump, Crouch, Prone, आदि के बटन मिल जाते है लेकिन Faug Game में आपको ये बटन नही मिलते है यहाँ पर आपको Simply Moving औऱ Punching बटन मिलता है।
Weapons
Pubg औऱ Free Fire में आपको अलग अलग तरह की गन / पिस्टल मिल जाती है जबकि Faug गेम में गन नही मिलती है यहाँ पर आपको हाथ और पंच से काम चलाना पड़ेगा और गन की जगह आपको तलवार, कुल्हाड़ी और चाकू वगैरह मिल सकता है।
Game Concept
Free Fire और Pubg
Battle Wise Game है यहाँ पर आपको अपने
द्वारा चुने गए Place पर उतरना है फिर हथियारों को इकठ्ठा करना है और फिर लड़ना है तो ये वाला Experience थोडा Realistic सा लगने लगता है In Fact यहाँ पर आप अपने Friends के साथ मिलकर अपनी एक टीम बना सकते हो और आपस में बात भी कर सकते है Game को खेलते खेलते।
लेकिन Faug फिलहाल एक Story Based
Game है Simple है Easy To
Understand है लेकिन इसके अभी दो Format आना बाकी है So इंतजार तो करना पड़ेगा।
So बच्चों को तो ये बहुत पसंद आने वाला है लेकिन शायद Hardcore Gamer को उतना नही।
आपने क्या सीखा
Fau-G Game
Information-Faug Vs Pubg 2022 में मुझे Personally जो अच्छा लगा वो है गेम का ग्राफ़िक्स, गेम साउंड और सबसे
ज्यादा हिंदी भाषा का प्रयोग लेकिन गेम का Concept बहुत ही Simple है और Easy
To Understand है So बच्चों के लिए Ideal है।
लेकिन अगर आप एक Hardcore Gamer हो और आप Mobile में Pubg, Free Fire और Call Of Duty जैसे गेम खेलते हो तो शायद आपको ये Faug गेम बहुत ही Basic लगेगा और आपको ये गेम पसंद भी न आये सो Faug गेम को Pubg, Free
Fire, Call Of Duty जैसे Games से बिल्कुल भी Compare नही कर सकते है।
लेकिन मैं ये जरूर कहूंगा की Faug Game की अभी शुरूआत है और काफी अच्छी शुरूआत है और इसके अभी भी कई Update आने बाकी है सो मेरे हिसाब से आने वाले समय ये कमाल का गेम बन सकता है।
लेकिन
इसके लिए हमे अभी कुछ टाइम देना पड़ेगा फिलहाल Faug गेम में Faug बिना Gun के है थोड़ा सा Mismatch Combination बन रहा। लेकिन ये एक इंडियन Game है जिसके अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा Download हो चुके है सो Definetely इसे इंडिया में पसंद
किया जा रहा है और किया भी जाना चाहिए।
मुझे उम्मीद है कि
आपको यह लेख Fau-G
Game Information-Faug Vs Pubg पसंद आया होगा। मेरा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि पाठकों को Fau-G Game की पूरी जानकारी उपलब्ध कराऊं, ताकि उन्हें किसी अन्य
साइट या इंटरनेट पर उस लेख के संदर्भ में खोज न करनी पड़े। इससे उनका समय भी बचेगा
और उन्हें एक जगह सारी जानकारी भी मिल जाएगी।
YOUTUBE:- Subscribe Now
TELEGRAM:- Be RoBoCo
अगर आपको कोई इस आर्टिकल को लेकर कोई भी Doubts है तो कमेंट करके बताये, यदि आपके पास इस लेख Fau-G Game Information-Faug Vs Pubg के बारे में कोई भी Doubts है, तो Comment पर बताये।