(Updated) Book tube Kya Hai | Book tubing Meaning | Booktube Se Paise Kaise Kamaye 2024


Book tube Kya Hai | Book tubing Meaning | Booktube Se Paise Kaise Kamaye, दोस्तों किसी ने सच ही कहा है कि किताबे इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है लेकिन जब यही दोस्त आपको लाखो रुपये महीने का देने लग जाये तो कैसा रहेगा?

नमस्कार दोस्तों  स्वागत है आपका Be RoBoCo में, दोस्तो क्या आपने भी Book Tubing Kya Hai, Book Tubing Se Kaise Paise Kamaye, Book tubing Meaning और Earn Money From BookTube In Hindi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है आइये What is book tubing, Tubing Meaning In Hindi, Best Indian Booktubers और How To Join Book Tube In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


Table of Contents

Book tube Kya Hai | Book tubing Meaning | Booktube Se Paise Kaise Kamaye


Book tube Kya Hai / Book tubing Meaning / Booktube Se Paise Kaise Kamaye 2021, दोस्तो क्या आपने भी Book Tubing Kya Hai, Book Tubing Se Kaise Paise Kamaye, Book tubing Meaning और Earn Money From BookTube In Hindi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है आइये What is book tubing, Tubing meaning in hindi, Best Indian Booktubers और How To Join Book Tube In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


BookTube Kya Hai (What Is Book Tube In Hindi)


ये तो सबको पता है कि Books पढ़ने से Knowledge मिलती है लेकिन क्या आपको पता है कि Books पढ़ने से आप पैसे कमा सकते हो।


आज मै एक ऐसी Digital Opportunity आपके साथ शेयर करने वाला हूँ और साथ ही पूरा Business Plan, पूरा Roadmap और Blueprint आपको देने वाला हूँ जिसमे आप जीरो से शुरू करके लाखो रुपये महीने का कमा सकते हो।


चलिए जानते है ऐसी Digital Opportunity को जिसको कहते है Book Tubing यानि Books के बारे में Youtube पर Video बनाना, उनका Review करना और उनकी Summary देना।


Book Tube एक ऐसा Digital Carrier है जिसकी शुरुआत 2010 में ही हो गयी थी और आज की Date में कई International Channels और कई Indian Channels बहुत अच्छा काम Book Tubing में कर रहे है आज मैं इस फील्ड को पूरा आपको समझाने वाला हूँ।


BookTube Kyu Popular Hai (Why Booktube Popular In Hindi)


अब आप खुद देखो कि Videos Content कितनी तेजी से Grow कर रहा है और ये बात हम सबको पता है कि Video Consumer यानि Video देखने वाले लोग, वर्तमान में इंडिया में बहुत है और हर साल ये आँकड़ा बढ़ता ही जाना है जिसमे से अधिकांश Video User है वो Youtube के होंगे  अब आप देखो इतनी बड़ी डिजिटल तूफान पहले से चल रहा है और बडा हो रही है हमे इसी Opportunity को Grab करना है।


मैं पूरा बिज़नेस प्लान आपके साथ शेयर करने वाला हूँ और इस बिज़नेस प्लान का Key Point है कि लोगो को Value देकेखुद को बदल केदुनिया को बदल के, Grow करना है। ये ऐसा Business Plan है जो आपको भी आगे बढ़ाएगा और दुनिया को भी आगे बढ़ाएगा।


कैसे आप जीरो से शुरू करके बहुत बड़ा Business और बहुत बड़ी Income बना सकते है आइये जानते है।


Booktube Se Paise Kaise Kamaye


Book tube Kya Hai / Book tubing Meaning / Booktube Se Paise Kaise Kamaye 2021, दोस्तो क्या आपने भी Book Tubing Kya Hai, Book Tubing Se Kaise Paise Kamaye, Book tubing Meaning और Earn Money From BookTube In Hindi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है आइये What is book tubing, Tubing meaning in hindi, Best Indian Booktubers और How To Join Book Tube In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


Booktube से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न दो चरणों को follow करना होगा।


1. Become A Book Tuber

2. Earn Money From BookTube



1. Become A Book Tuber (Starting A Book Tube Channel)


Book Tuber बनने का जो Plan है उसका जो पहला कदम है इसमें सबसे ज्यादा Effort लगता है Natural सी बात है कि Zero से उठ कर लाखो में पहुँचना है तो Foundation तो Strong होना ही चाहिए।

 

शुरुआत में आप ये Decide करते हो कि आप किस तरह की Videos बनाओगे कुछ लोग Face को सामने लाते है कैमरा के और फिर Books के बारे में बात करके Books की Summary देते है और कुछ सिर्फ Audio बनाते है और कुछ लोग Animated Videos बनाते है और कुछ लोग Reviews करते है।

 

कई तरह के तरीके होते है तो सबसे पहले आपको ये Decide करना है कि आप किस तरह की Book Tubing करोगे, किस तरह की Video बनाओगे।

 

हर तरह के Topic की Books की बात करोगे या फिर Specialized Topic जैसे Educational Books Only, Business Books Only, की बात करोगे वो आपको Decide करना है।

 

आप Seeken Book Tube Channels की तरह आप Book Summaries बना सकते है वो एक Book को लेते है और इसकी Summary Animation के Format में लोगो तक पहुचाते है या फिर Indian Booktuber की तरह Books Review कर सकते हो जैसे Top 10 Books, Best 5 Books, Top 10 Books Of 2022, इस तरह की Video बना सकते हो या फिर Helly की तरह Life Style औऱ Books को Mix करके Video बना सकते हो।

 

शुरुआत में इतने Ideas नही है तो इसका भी हल मैं लाया हूँ आप सबके लिए सबसे आसान सा,

 

आप Books Review करना शुरू करो Books के बारे में बताना शुरू करो आपको क्या अच्छा लगा Books में क्या बुरा लगा, इस दुनिया मे 13 करोड़ से ज्यादा बुक्स लिखी जा चुकी है और अगर आप हर एक दिन एक Books का भी Review करो तो मुझे लगता है कि हमे भगवान से विनती करनी पड़ेगी अपनी लाइफ को बढ़ाने की।


👉 मैंने कुछ किताबो की List बनायीं है आप उन्हें भी Review कर सकते हो लिंक मैंने नीचे दिया है।


Books in हिंदी


2. Earn Money From BookTube


हमने Decide कर लिया कि हमे कैसी Videos बनानी है और  किन Topics पर बनानी है तो फिर अगला कदम है पैसा कैसे कमाए?


जैसे ही आपका चैनल कुछ Basic Guidelines को पूरा करेगा तो यहाँ पर आपको पैसा आना शुरू हो जाएगा।


पैसा आने के यहाँ कई रास्ते है।


1. Ad Revenue


आपकी Video जोकि Books के Related है के शुरु होने से पहले जब कोई Ad चलता है तो उसमें से कुछ % Revenue आपको मिलता है।


2. Affiliate Income


जिन Books के बारे में आप बात कर रहे हो, जिन Books की आप Summary दे रहे हो , जिन Books के Review दे रहे हो उसका Amazon Link या Flipkart Link या खरीदने का जो भी लिंक है वो आपने Description में देना है, जब भी कोई Book खरीदता है चाहे Amazon से चाहे Flipkart से, आपको उसमे से कुछ % का Commission मिलता है Refer करने का, इसे ही Affiliate Income कहते है।

 

अब बात आती है Income को बढ़ाने की तो जैसे जैसे आप अपने काम को करते जायेगे मतलब की Video डालते जाएंगे तो अपने अंदाजा होता जाएगा कि किस टॉपिक पर Video बनाने से ज्यादा पैसा Generate हो रहा है। अगर आप मेहनत करके क्योंकि सब कुछ आपकी मेहनत पर ही निर्भर है, अच्छे Views ले आते हो तो आपकी Income भी बढ़ना स्टार्ट हो जाएगी और यहाँ से आप Passive Income भी Generate कर पाओगे ।


3. Sponsorships Income


जब आपका Channel अच्छा Grow कर रहा होगा तो हो सकता है कि कुछ Publisher या  Writer आपको Approach करे आपके पास अच्छी Audience है आप हमारी Book की Summary दो, आपके पास Audience है आप हमारी Book के बारे में बात करो, हमारे Publishing House के बारे में बात करो, इस काम के लिए आप कुछ Fees Charge कर सकते हो।

 

लेकिन एक बात का बहुत ध्यान रखना है आपको Audience के साथ गलत नही करना है आपको हमेशा Quality Content पर ध्यान देना है सो अच्छी Book की कोई Query आये तो चार्ज करो या फिर आप खुद से ही Publisher को Approach कर सकते हो उन्हें Call, Message, Email कर सकते हो और कह सकते हो कि मै Book Tuber हूँ औऱ मैं आपकी Books को Review कर सकता हूँ, हो सकता है कि शुरुआत में आपको कम पैसे मिले।

 

लेकिन इससे Win Win Situation Create हो रही है Publisher का फायदा क्योंकि उसकी Books Audience तक पहुंच रही है, User का फायदा उसको अच्छी Books पढ़ने को मिल रही है और आपका फायदा आपको कुछ Extra Income Generate हो रही है।


4. Be An Author


अब जब आपका Channel इतना अच्छा काम कर रहा है तो क्यों ना एक कदम आगे और बढ़ाया जाए, अब आपने इतनी सारी Books का Review किया है सो Of Course आपने उन्हें Read किया है सो आपके पास बहुत सारा Knowledge आ गया है आपके पास अच्छा Experience है सो अब आप अपनी एक Book को लिख सकते हो और आपकी Audience भी आपसे खुश हो जायेगी।

 

आप इस किताब के जरिये अपनी Audience को वो बाते भी Share कर सकते है जो आप उन्हें Video में नही बता सकते है। इस प्रकार आप खुद मे एक Brand बन जाओगे और Additional Income आनी भी Start हो जाएगी।


Best Indian Booktuber (Most Subscribed Book Tubers)


आज हमारे इंडिया में भी ऐसे ढेर सारे उदाहरण मौजूद है जो Book Tubing करके 6-7 Figure Income को कमा रहे है।

 

जैसे, Best Indian Book Tuber

  • Seeken Channel के Founder- Zeeshan Shaikh
  • Indian Book Tuber Channel की Founder-Manpreet Kaur
  • Helly Channel की Founder- Saheli Chatterjee

 

Conclusion


उपरोक्त लेख Book Tube Kya Hai / Book Tubing Meaning / Booktube Se Paise Kaise Kamaye 2021 के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि What Is Book Tubing, Booktube Se Kaise Paise Kamaye, Book Tubeing Me Kaise Safal Ho और Booktubing में पैसा कमाने के लिए क्या Sources है आदि के बारे में।

 

Booktube में आप सफल होंगे ये निर्भर करता है आपकी मेहनत पर, आप कितना Serious होकर  इस Opportunity पर काम रहे हो, कितना सीख रहे हो, कितना लोगो को मिल रहे हो और कितना आप अंदर घुसे हो, इस बात पर निर्भर करेगा कि आप क्या Achieve कर रहे हो।

 

इस प्रकार आप आप लोगो के बीच खुद को एक Brand बना सकते हो, Income बना सकते हो और अपना Impact बना सकते हो और दुनिया मे बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हो।

 

अगर आपको ये Post Book Tube Kya Hai / Book Tubing Meaning / Booktube Se Paise Kaise Kamaye 2021/ Best Indian Booktuber पसंद आया हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करे और मिलकर आगे बढे।


YOUTUBE:- Subscribe Now

TELEGRAM:- Be RoBoCo


Be RoBoCo परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यबाद।

GAURAV SAHU
Gaurav Sahu is a boy from Banda(U.P.) who has dreams in eyes. He gives motivation about Study, Life, Success, Attitude, Business, Hard work , Failure and many more.

Related Posts