Share Market Account Kaise Khole | शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोलें, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम Share Market Account Kaise Khole | शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोलें के नाम से जानते हैं।
दोस्तो क्या आपने भी Trading Account Kaise Khole, Demat Account Kaise Khole, शेयर मार्केट अकाउंट क्या है और Share Market Account Open Hindi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Share Market Account Opening Process, Share Market Account Name In Hindi, ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले और डीमेट अकाउंट कैसे खोले आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।
दोस्तो अगर आपने पानी मे
तैरा कैसे जाए से सम्बंधित बहुत सी किताबे पढ़ ली और कभी पानी मे उतरे ही नही या
फिर साइकिल कैसे चलाये के ऊपर बहुत सारी किताबे पढ़ ली लेकिन कभी साईकिल पर सवार ही
नही हुए तो आपको क्या लगता है कि बिना Practical किये ये सब चीजें आपको आने वाली है?
इसीतरह Share Market को आप चाहे कितना भी बड़े -
बड़े Mentor से सीख ले या फिर चाहे
कितनी भी Share
Market के ऊपर Books पढ़ ले, आप निपुण तभी बनेंगे जब आप इसको Practically सीखेंगे।
क्योंकि जो Emotions Trading के दौरान पैदा होते है
उन्हें किसी Video
को देखकर या किताब पढ़कर
पैदा नही किया जा सकता है। ऐसे में आपको Shares के लेनदेन के लिए Share Market में Account की जरूरत होगी जिसे हम Demat Account कहते है।
अगर आप Share Market Me
Account Kaise Khole से संबंधित जानकारी को पाने के लिए मेरे
इस लेख पर आ गए है तो लेख के अंत तक बने रहे आपको Share Market Me Account Kaise Khole (शेयर मार्केट में अकाउंट
कैसे खोलें) से संबंधित पूरी और सटीक जानकारी यहाँ पर मिलेगी। आप beroboco.com पर है।
Table of Contents
Share Market Me Account Kaise Khole (शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें)
What Is Share Market Account In Hindi
अगर आप भी शेयर खरीदना या
बेचना चाहते है तो आपके पास एक Account होना चाहिए जैसा कि Bank Account होता है। Share Market Account को दो तरीके से खोला जा
सकता है।
पहला तरीका यह है कि आप
किसी Broker या दलाल (जोकि Stock Exchange NSE या BSE में Registered है) के पास जाकर अपना Demat Account खोल सकते है। अब यह काम Online भी Possible है। इसके लिए आपको कही भी
जाने की जरूरत नही है। घर बैठे ही आप Share Market में Account खोल सकते है।
दूसरा तरीका है बैंक से Demat Account खोलना, आपको जो भी बैंक हो आप वहाँ
पर जाकर अपना Demat
Account Open कर सकते है।
इन दोनों तरीको में पहला
तरीका बहुत चलन में है क्योंकि आपको Private Brokers के यहाँ Share Market Account खोलने से बहुत सारी
सुविधाएं मिलती है। इसके साथ ही Trading से संबंधित Free और Paid Webinars भी मिलते है और हर एक नए Ipo के बारे में भी आपको Updates मिलते रहते है।
जब आप Demat Account बनाते है तो आपको एक Unique ID मिलती है जिसके द्वारा Trading और Investment किया जाता है।
Share Market Account Kaise Khole
शेयर मार्केट से पैसा कमाने
के लिए आपके पास Demat Account होना आवश्यक है। पिछले कुछ दिनों Demat Account खुलवाने वालों की संख्या
में इजाफा हो रहा है। इसके पीछे की ओर वजह Demat Account खुलवाने के लिए Procedure का आसान होना है।
अब हम आपको शेयर बाजार की
जानी-मानी कंपनी Zerodha व Groww के बारे में बताएंगे ताकि आप आसानी से यहाँ अपना Share Market Account बना पाएं। Zerodha एक बहुत पुराना और Trustable Broker है लेकिन यहाँ पर आपको AMC देना होता है। इसके विपरीत Groww 2016 में Launch हुआ था, लेकिन आपको यहाँ पर AMC (Annual Maintenance
Charge) नही देना पड़ता है तो चलिए अब बात करते हैं कि शेयर मार्केट में अपना
खाता कैसे खोला जाए।
Zerodha Share Market Account Kaise Khole
आज हम आपको Zerodha में खाता खोलने के Online Procedure के बारे में बताएंगे। अब
आपको पता चलेगा कि आखिर Demat Account खोलना कितना आसान है।
Zerodha पर डीमैट अकाउंट कुछ ही
मिनटों में Activate
हो जाता है। इसके लिए आपको
निम्न Guide को Follow करना है।
Note :- यह Guide Online Demat
Account Opening के लिए है। Zerodha में अकाउंट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खोले जा सकते हैं। एक
ऑफलाइन खाता खोलने में लगभग 7 दिन लगते हैं वही ऑनलाइन खाता 15 मिनट में खुल जाता है।
Step 1 - सबसे पहले Zerodha की Official Website www.zerodha.com पर जाएं और Sign Up पर क्लिक करें। इसके बाद अपना Mobile No डाले।
Step 2 - मोबाइल नंबर डालने के बाद Continue पर Click करे। आपके नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको Verify करना होगा।
Step 3 - अब नए पेज पर Open होगा। जिसमें आपको अपना नाम
और Email Id भरनी है और अब Email को Verify करने के लिए लिए आपकी Email पर एक Verification कोड भेजा जाएगा। आपको इसे
भर देना है।
Step 4 - इसके बाद आप व्यक्तिगत
जानकारी जैसे पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, लिंग भरें।
Step 5 - अब आपको अकाउंट खोलने के
लिए इनकी Fees
लगभग 200 या 300 रुपए पेमेंट करनी होगी। Payment Mode में आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट
बैंकिंग किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 6 - पेमेंट करने के बाद आपको
स्क्रीन पर Connect
To Digilocker दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आधार को लिंक करें।
Step 7 -
Digilocker आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर Otp भेजेगा जिसे आपको OTP डालकर Verify करना होगा।
Step 8 - अब आपको अपने बैंक से जुड़ी
जानकारी जैसे बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, Account Holder का नाम, Account Number और IFSC कोड आदि भरना होगा। इसके
बाद आपको कैंसिल चेक या पासबुक के मुख्य पृष्ठ का फोटो, पासपोर्ट साइज फोटो और Signature की Scan Image को Submit करना होगा।
Step 9 - अब आपका Webcam या Phone Camera के जरिए अपनी 5 Sec की Video Online Submit करनी होगी। अब आपका Demat Account Open करने से संबंधित सारा Procedure खत्म हो गया है।
Step 10 – कुछ समय बाद आपको ज़ेरोधा
का Client Id
और Password, Email Id पर भेजा जाएगा। इसका
इस्तेमाल करके आप Zerodha में ट्रेड कर सकते हैं।
Documents Required For Zerodha In Hindi
1. Pan Card
2. आधार कार्ड
3. Cancel Cheque या पासबुक के मुख्य पृष्ठ
का फोटो
4. हस्ताक्षर
5. पासपोर्ट साइज फोटो (स्कैन
की गई छवि)
Groww App Share Market Account Kaise Khole
Groww App अप्रैल 2016 में Launch हुआ था और Groww App Office बैंगलोर, भारत में है तथा इसके CEO ललित केशरी है।
दोस्तों Groww App एक ऐसा Platform है जिसकी मदद से आप किसी भी
कंपनी के Mutual
Fund, Stock और Gold को आसानी से Online खरीद और बेच सकते है। इन सबके के अतिरिक्त यहाँ पर आप Mutual Fund में SIP के जरिये भी निवेश कर सकते
है।
ग्रो ऐप पर Account बनाना बहुत ही आसान है। आप
आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों के साथ यहाँ पर अपना Account खोल सकते हैं और इस Platform के द्वारा दी जाने वाली सभी
सुविधाओं को प्रयोग में ला सकते है।
अब मैं आपको Groww App पर Account बनाने के लिए आवश्यक पूरी
जानकारी Step
By Step देने वाला हूँ हमारा हमेशा से ही यही प्रयास रहता है कि अपने Users को पूरी जानकारी Provide करे ताकि उन्हें किसी अन्य Site पर Visit करने की आवश्यकता ही ना
पड़े। लेख के अंत तक बने रहे।
# Step 1 Playstore पर जाकर Groww App को Install कर ले और Open कर ले।
# Step 2 अब आपको Continue With Google पर Click कर देना है और इसके बाद उस Gmail Account का Selection करें जिससे आपको Account बनाना है।
# Step 3 Gmail
Account Select करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, Mobile Number डालने के बाद उस पर एक Verification के लिए एक OTP आएगी। Otp को Verify कर दे।
# Step 4 अब आपसे आपकी Pan Card Details पूछी जाएगी वो आपको Fill कर देनी है। इसके बाद आपसे
कुछ Personal
Details मांगी जाएगी जैसेकि आपकी जन्मतिथि क्या है, आप Married है या नही, आपका Residence India में है या India से बाहर आदि।
# Step 5 अब आपसे Bank Details मांगी जाएगी जैसे कि Account Number, Account
Holder Name और IFSC Code आदि। आपको ये सभी Details को Fill कर देना है।
# Step 6 अब आपसे आपकी एक पासपोर्ट
साइज फोटो मांगी जाएगी वो आपको Upload कर देनी है।
# Step 7 अब आपसे अपने चेहरे की एक 5 सेकंड की वीडियो अपलोड करने
को कहा जाएगा तो आपको अपने मोबाइल से Video बनाकर अपलोड कर देना है।
# Step 8 अब आपसे आपके पैन कार्ड की
फोटो Upload करने के लिए बोला जाएगा तो
आपको उसे Upload
कर देना है। और इसके बाद
कुछ Basic सवालो के जबाब देकर आप सीधे
Groww App की Home Screen पर आ जाएंगे।
इसप्रकार आपने देखा कि इन
आसान 8 Steps
को Follow करके आप Groww App पर अपना Account बना सकते है और Groww App के जरिये पैसा Invest कर सकते हैं।
Documents Required For Groww App In Hindi
Groww App पर Account बनाने के लिए सभी Documents की List निम्न है। Share Market Account खोलने से पहले सभी Documents को अपने पास रख ले ताकि
आपको Account
बनाते समय कोई भी परेशानी
ना हो।
1. पैन कार्ड (अनिवार्य)
2. आधार कार्ड
3. Passbook (Maximum
3 Months Old)
4. Passport Size
Photo
5. Signature
आपने क्या सीखा
उपरोक्त लेख Share Market Account
Kaise Khole 2022 | शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोलें, के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि Trading Account Kaise
Khole, Demat Account Kaise Khole, शेयर मार्केट अकाउंट क्या है, Share Market Account
Open Hindi, Share Market Account Opening Process, Share Market Account Name In
Hindi, ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले और डीमेट अकाउंट कैसे खोले आदि के बारे
में।
मुझे पूरी उम्मीद है आपको
यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने
दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe कर ले क्योंकि मैं आपके लिए
ऐसे ही बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।
YOUTUBE :- Subscribe Now
TELEGRAM :- Be RoBoCo
लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।