Months Name in Hindi and English | 12 महीनों के नाम

Months Name in Hindi and English | 12 महीनों के नाम, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम Months Name in Hindi and English | 12 महीनों के नाम, के नाम से जानते हैं।

दोस्तो क्या आपने भी Months Name in Hindi, Hindi Months Name, 12 महीनों के नाम संस्कृत में और 12 Months Name in Hindi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Month name in urdu, Names of Islamic months और फरवरी में 29 दिन कब होते हैं ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

दोस्तो साल भर के समय को कई महीनों में बांटा गया है और अलग-अलग भाषाओं में इनका उच्चारण भी अलग-अलग होता है। इनमें से कई महीनों में 30 दिन, 31 दिन और किसी महीने में 28 या 29 दिन भी होते हैं। ऐसे में हम सभी को जानकारी होनी चाहिए कि कौन सा महीना कितने दिनों का होता है?

अगर आप भी यह सभी जानकारी को जानना चाहते हैं और हमारे इस लेख पर आ गए हैं तो लेख के अंत तक बने रहें मैं आज आपको महीनों के नाम से जुड़ी हुई पूरी जानकारी विस्तार से दूंगा।

Table of Contents

Months Name in Hindi and English | 12 महीनों के नाम

Months Name in Hindi and English | 12 महीनों के नाम, दोस्तो क्या आपने भी Months Name in Hindi, Hindi Months Name, 12 महीनों के नाम संस्कृत में और 12 M


Hindi Months Name

I.चैत्रमार्च – अप्रैल
॥. वैशाखअप्रैल – मई
III. ज्येष्ठमई – जून
IV. आषाढ़जून – जुलाई
V. श्रावण (सावन)जुलाई – अगस्त
VI. भाद्रपद (भादों)अगस्त – सितम्बर
VII. आश्विन (क्वार)सितम्बर – अक्टूबर
VIII. कार्तिकअक्टूबर – नवंबर
IX. मार्गशीर्ष (अगहन)नवंबर – दिसंबर
X. पौष (पूस)दिसंबर – जनवरी
XI. माघ जनवरी -फरवरी
XII. फाल्गुन (फागुन)फरवरी -मार्च

12 Months Name in Hindi

माह संख्यामहीना का नाम
प्रथम माहजनवरी
द्वितीय माहफरवरी
तृतीया माहमार्च
चतुर्थ माहअप्रैल
पंचम माहमई
छष्ठी माहजून
सप्तम माहजुलाई
अष्टमी माहअगस्त
नवम माहसितंबर
दशम माहअक्तूबर
एकादशी माहनवंबर
द्वादशी माहदिसंबर

12 महीनों के नाम संस्कृत में 

  1. चैत्रः
  2. वैशाखः
  3. ज्येष्ठः
  4. आषाढ:
  5. श्रावणः
  6. भाद्रपदः
  7. आश्विनः
  8. कार्तिकः
  9. मार्गशीर्षः
  10. पौषः
  11. माघः
  12. फाल्गुनः

12 month name in English 

  1. January
  2. February
  3. March
  4.  April
  5. May
  6. June
  7. July
  8. August
  9. September
  10. October
  11. November
  12. December

Month name in urdu

Januaryجنوری
Februaryفروری
Marchمارچ
Aprilاپریل
Mayمئی
Juneجون
Julyجولائی
Augustاگست
Septemberستمبر
Octoberاکتوبر
Novemberنومبر
Decemberدسمبر

Names of Islamic months

1. Muharram

2. Safar

3. Rabi-Ul-Awaal

4. Rabi-Ul-Sani

5. Jimadi-Ul-Awwal 

6. Jimaadi-Ul-Saani

7. Rajab

8. Shaa baan

9. Ramzaan 

10. Shawaal 

11. Zil Qaada 

12. Zil’ Hij-jah 

Months Name in Hindi FAQs

7 महीने (जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, दिसंबर)

4 महीने (अप्रैल, जून, सितंबर नवंबर)

28 दिन और लीप ईयर में 29 दिन

जब साल लीप ईयर वाला होता है तब फरवरी में 28 दिन ना होकर 29 दिन होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारी पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर लगाने में 365 दिन 6 घंटे लेती है जिसकी वजह से 4 साल में टोटल 1 दिन बढ़ जाता है। उस एक दिन को Adjust करने के लिए फरवरी में 28 दिन की जगह 29 दिन कर दिए जाते हैं।

यदि यदि साल की Number Digit में 4 का पूरा पूरा भाग हो जाता है तो उस साल को लीप ईयर कहा जाता है। जैसे 2024 को यदि हम चार से डिवाइड करेंगे तो यह पूरा पूरा डिवाइड हो जाएगा इसलिए 2024 को लीप ईयर कहा जाएगा और इस साल फरवरी 28 की जगह 29 दिन की होगी।

इसे भी पढ़े 👇


आपने क्या सीखा

उपरोक्त लेख Months Name in Hindi and English | 12 महीनों के नाम के माध्यम से मैंने आपको Months Name in Hindi, Hindi Months Name, 12 महीनों के नाम संस्कृत में और 12 Months Name in Hindi, Month name in urdu, Names of Islamic months और फरवरी में 29 दिन कब होते हैं आदि के बारे में बताया है।

मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे YouTube Channel को भी जरूर Subscribe 🔔 कर ले क्योंकि मैं आपके लिए ऐसे ही बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।

लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
Gaurav Sahu
Hello friends, I am your friend GAURAV SAHU and through my website Be RoBoCo, I give you detailed information related to Gaming, Education, Earn Money Network Marketing and Share Market, so that you can get educated and progress in your life. I have 10 years of experience in these fields.

Related Posts