100+ Majedar Paheliyan In Hindi With Answer


100+ Majedar Paheliyan In Hindi With Answer, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम 100+ Majedar Paheliyan In Hindi With Answer के नाम से जानते हैं।


दोस्तो क्या आपने भी Paheliyan In Hindi, Paheli With Answer, Paheli In Hindi और Pahaliya With Answers आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Paheli In Hindi With Answer, 100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, Hindi Paheliyan With Answer और Majedar Paheliyan In Hindi ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

 

Table of Contents

100+ Majedar Paheliyan In Hindi With Answer


100+ Majedar Paheliyan In Hindi With Answer, Paheliyan In Hindi, Paheli With Answer, Paheli In Hindi और Pahaliya With Answers आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Paheli In Hindi With Answer, 100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, Hindi Paheliyan With Answer और Majedar Paheliyan In Hindi ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


पहेली क्या होती है? (What Are Riddles In Hindi)

 

पहेली एक ऐसी प्रश्रात्मक उक्ति को कहा जाता है जिसमे  बात का लक्षण बतलाते हुए यह कहा जाता है कि बताओ वह कौनसी बात है या पहेली एक ऐसी गूढ़ बात होती है जिसका निराकरण सहजपूर्ण न हो।


Synonyms Of Paheli In Hindi

 

पहेली के लिए कुछ अन्य नाम भी होते है जोकि निम्न है।

 

  • मर्म
  • रहस्य
  • भेद
  • गोपनीय
  • राज़
  • मुअम्मा
  • बुझोवल


Majedar Paheliyan In Hindi With Answer

 

पहेली (Paheli) -

एक चक्षु काको न अयं, बिलमिच्छन न पन्नगः

क्षीयते वर्धते चैव, न समुद्रों न चंद्रमा

यानि कि एक आंख वाला है लेकिन कौआ नहीं है। बिल में जाने की इच्छा रखता है लेकिन सांप नहीं है। घटता है, बढ़ता है लेकिन समुद्र नहीं है और न ही चन्द्रमा है।

उत्तर - सुई धागा

 

पहेली (Paheli) -

तीतर के दो आगे तीतर, तीतर के दो पीछे तीतर।

बताइए कुल मिलाकर कितने तीतर?

उत्तर - 3

 

पहेली (Paheli) -

एक थाल मोतियों से भरा, सब के सिर पर औंधा धरा।

उत्तर - आकाश या आसमान।

 

पहेली (Paheli) -

खुशबू है पर फूल नहीं, जलती है पर ईर्ष्या नहीं।

उत्तर - अगरबत्ती

 

पहेली (Paheli) -

मै हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे खाले।

उत्तर - ईलाइची

 

पहेली (Paheli) -

मै मरूं,मै कटूं, तुम क्यों रोए।

उत्तर - प्याज़

 

Paheliyan In Hindi

 

पहेली (Paheli) -

माइकल के पिताजी के तीन बेटे हैं, जिनमें से दो का नाम मई और जून है तो तीसरे बेटे का क्या नाम है?

उत्तर - माइकल

 

पहेली (Paheli) -

मिस्टर और मिसेज जॉन की 7 बेटियां हैं। और प्रत्येक बेटी का एक भाई है, जॉन परिवार में कुल कितने लोग हैं?

उत्तर - 10

Explanation

2 - (मिस्टर और मिसेज जॉन)

+

7 - (7 बेटियां )

+

1 - (सबका एक भाई)

10 सदस्य।

 

पहेली (Paheli) -

एक दंपति के तीन बच्चे हैं अगर दूसरे बच्चे का नाम पिंटू है तो पहले और तीसरे बच्चे का नाम क्या है?

उत्तर - 

पिन1

पिन2(पिंटू)

पिन3

 

पहेली (Paheli) -

एक मुर्गा चश्मदीदम चलते चलते थक गया

लाउ चाकू काटो गर्दन फिर भी वह चलने लगा

उत्तर - पेन्सिल

 

Paheli With Answer

 

पहेली (Paheli) -

ऐसी क्या चीज़ है जो बाहर से बालों से घिरी रहती है लेकिन अंदर से काफ़ी सॉफ़्ट और Wet होती है। जिसका नाम “C” से शुरू होकर “T” पर ख़त्म होता है?

C…….T,

ना जी ना बिलकुल ग़लत

सही उत्तर है - Coconut”

 

पहेली (Paheli) -

जब मैं अंदर जाता हूँ तो बिलकुल हार्ड होकर जाता हूँ लेकिन जब बाहर आता हूँ तो बिलकुल सॉफ़्ट होकर निकलता हूँ। और यदि आप मुझे Blow भी करना चाहे तो कोई प्रॉब्लम नहीं।

बताइए सही आन्सर क्या है क्या कहा? क्या?

अरे! नहीं बिलकुल भी नहीं

सही उत्तर है  चिविंग़म (Chwingum)

 

पहेली (Paheli) -

ऐसी क्या चीज़ है जो एक गाय के पास तो चारहोती है लेकिन औरतों के पास केवल दो”?

क्या कहा फिर से ग़लत

क्या यार …. कुछ भी!

सही उत्तर है पैर या Legs

 

पहेली (Paheli) -

गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं। पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते ॥

उत्तर - गुब्बारा

 

पहेली (Paheli) -

ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल । वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल॥

उत्तर - मेंढक

 

Pahaliya With Answers

 

पहेली (Paheli) -

तीन अक्षर का मेरा नाम । उल्टा सीधा एक समान ॥

उत्तर - जहाज़

 

पहेली (Paheli) -

एक लाल डिबिया में हैं पीले खाने। खानों में मोती के दाने ॥

उत्तर - अनार

 

पहेली (Paheli) -

जो करता है वायु शुद्ध, फल देकर जो पेट भरे । मानव बना है उसका दुश्मन, फिर भी वह उपकार करे ॥

उत्तर - पेड़

 

पहेली (Paheli) -

पढ़ने में, लिखने में, दोनों में ही आता काम, कलम नहीं, कागज़ नहीं, बताओ क्या है नाम?

उत्तर - चश्मा या ऐनक

 

पहेली (Paheli) -

ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं, फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है?

उत्तर - 

दारू 

घमंड

शरम

शर्ट 

 

पहेली (Paheli) -

ऐसी कौन सी चीज है जिसके फटने पर बिल्कुल भी आवाज नहीं होती है?

उत्तर - दूध

 

पहेली (Paheli) -

एक सींग की गाय ,डालो उतना ही खाए। 

उत्तर - हाथ वाली चक्की।

 

पहेली (Paheli) -

दो भाई एक जैसे है। एक भाई काम करता है दूसरा भी निरन्तर घूमता है।

उत्तर - चक्की।

 

Paheli In Hindi With Answer

 

पहेली (Paheli) -

गन्ने की पोती है बिल्कुल सफेद, बटेऊ को खाने हेतु परोस दो।

उत्तर - चीनी

 

पहेली (Paheli) -

हरी झंडी, लाल कमान, तोबा तोबा करे इंसान।

उत्तर - मिर्ची

 

पहेली (Paheli) -

एक लाठी की सुनो कहानी, इसमें भरा मीठा पानी।

उत्तर - गन्ना

 

पहेली (Paheli) -

वह क्या है जिसे अगर सीधा कर दिया जाए तो वह पानी पिलाती है और अगर उसे उल्टा कर दिया जाए तो वह दीन कहलाती है?

उत्तर - नदी

 

पहेली (Paheli) -

ऐसी कौन सी चीज है, जिसको जितना खींचा जाता है, वो उतनी हीं छोटी होती जाती है।

उत्तर - सिगरेट

 

पहेली (Paheli) -

ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लोग काटते हैं, पीसते हैं और बाँटते हैं मगर खाते नहीं हैं?

उत्तर - ताश के पत्ते

 

पहेली (Paheli) -

एक राजा की अनोखी रानी,

दुम के सहारे पीती पानी |

उत्तर - दीपक

 

100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

 

पहेली (Paheli) -

तीन रंग की तितली

नहा धोकर निकली

उत्तर - समोसा

 

पहेली (Paheli) -

एक पहेली मैं बुझाऊँ,

सिर को काट नमक छिड़काऊँ |

उत्तर - खीरा

 

पहेली (Paheli) -

वे करते हैं बस मुझसे प्यार,

नित्य करते हैं मेरा इंतजार |

उत्तर - रविवार


Hindi Paheliyan With Answer

 

पहेली (Paheli) -

बताओ वह कौन सी चीज है जो जागे रहने पर ऊपर रहती है और सोने पर गिर जाती है?

उत्तर - पलकें।

 

पहेली (Paheli) -

दर पर तेरे बैठा हूं मैं करने को रखवाली बोलो भैया साथ ले गए क्यों मेरी घरवाली बताओ क्या ?

उत्तर - ताला

 

पहेली (Paheli) -

चलने को तो चलाता हूं गर्मी में सुख पहुंचाता हूं पैर भी है मेरे तीन मगर आगे बढ़ नहीं पाता ?

उत्तर - पंखा

 

पहेली (Paheli) -

आते जाते दुख है देते बीच में देते आराम कड़ी दृष्टि रखना इन पर सदा सुबह और शाम ?

उत्तर - दांत

 

पहेली (Paheli) -

वो क्या है, जिससे पूरा कमरा भरा होने पर भी वह जगह नहीं घेरता।

उत्तर - प्रकाश

 

पहेली (Paheli) -

करती नहीं यात्रा दो गज,  

फिर भी दिन भर चलती है |

रसवंती है, नाजुक भी,

लेकिन गुफा में रहती है |

उत्तर - जीभ

 

पहेली (Paheli) -

सात गांठ की रस्सी,

गांठ गांठ में रस |

इसका उत्तर जो बताए,

उसको देंगे रूपए दस |

उत्तर - जलेबी

 

Majedar Paheliyan In Hindi

 

पहेली (Paheli) -

तरल हूँ पर पानी नहीं,

चिपचिपा हूँ गोंद नहीं |

मीठा हूँ पर चॉकलेट नहीं,

मधुमक्खियों द्वारा मैं बनता हूँ |

उत्तर - शहद

 

पहेली (Paheli) -

एक बूढ़े के बारह बच्चे

कोई छोटे तो कोई लंबे |

कोई गर्म और कोई ठंडे

 बतलाओ नहीं तो खाओ डंडे |

उत्तर - साल

 

पहेली (Paheli) -

वह भिखारी नहीं, लेकिन पैसा मांगता है, लड़की नहीं लेकिन पर्स रखता है। पुजारी नहीं, लेकिन फिर भी घंटी बजाता है।

उत्तर - बस कंडक्टर

 

पहेली (Paheli) -

खुशबू है गुलाब नहीं रंगीन है लेकिन शराब नहीं सुगंध है कोई प्रेम पात्र नहीं यह जहर है लेकिन गुलाब नहीं ?

उत्तर - इत्र

 

पहेली (Paheli) -

लोहे की जो ऐसी ताकत है ऊपर रबड़ मुझे हराता है खोई सुई में पा लेता हूं मेरा खेल निराला है ?

उत्तर - चुम्बक


Majedar Paheliyan In Hindi YouTube Video Guide👇


credit/source- DK717


आपने क्या सीखा

 

उपरोक्त लेख 100+ Majedar Paheliyan In Hindi With Answer के माध्यम से मैंने आपको Paheliyan In Hindi, Paheli With Answer, Paheli In Hindi और Pahaliya With Answers, Paheli In Hindi With Answer, 100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, Hindi Paheliyan With Answer और Majedar Paheliyan In Hindi आदि के बारे में बताया है।

 

मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe 🔔 कर ले क्योंकि मैं आपके लिए ऐसे ही बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।

 

YOUTUBE:- Subscribe Now

TELEGRAM:- Be RoBoCo

 

लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।


Tag:- 

paheliyan in hindi tag - 

paheliyan in hindi, paheli with answer, paheli in hindi, paheli with answers, paheliyan with answers, paheliyan, paheli in hindi with answer, hindi paheliya, hindi paheliyan, paheli, hindi pheli, hindi paheli, paheliyan in hindi with answer, pahelia, paheliyan in hindi with answers, paheliya, hindi paheliyan with answers

paheli with answer tag :-

पहेली और उत्तर, पहेलियाँ उत्तर सहित, hindi paheliyan with answer, hindi pheliya, पहेली, paheli in hindi with answers, hindi paheli with answer, paheliyan with answer, पहेलियाँ, paheliyan and answer, paheliyan hindi, paheliyan with answer in hindi, paheli with answer in hindi, hindi pahaliya, paheli hindi, पहेली उत्तर सहित, हिंदी पहेली, hindi pahelia

paheli in hindi tag - 

paheli with answers in hindi, paheli and answer, paheliya with answer, paheliya in hindi, pheli, paheliyan hindi with answer, paheli ka answer, पहेली इन हिंदी, pheli in hindi, best paheli in hindi, pheliya in hindi, paheli answer, phalia in hindi, paheliyan with answers in Hindi

pahaliya with answers tag:-

Hindi ki paheliyan, paheli Hindi with answer, answer of paheli, पहेली हिंदी में, best Hindi paheli, new paheliyan with answer, hindi paheli answer ke sath, paheli and answer in hindi, hard paheliyan in hindi with answer, new paheliyan in hindi with answerpheli hindi, pehli in hindi, paheli.in, hindi pehli, phaliya in hindi, pehali in hindi, best paheli with answer, best paheli with answer in hindi

Gaurav Sahu
Hello friends, I am your friend GAURAV SAHU and through my website Be RoBoCo, I give you detailed information related to Gaming, Education, Earn Money Network Marketing and Share Market, so that you can get educated and progress in your life. I have 10 years of experience in these fields.

Related Posts