Letter Writing In Hindi | How To Write Letter In Hindi, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम Letter Writing In Hindi | How To Write Letter In Hindi के नाम से जानते हैं।
दोस्तो क्या आपने भी Formal Letter Writing In Hindi, How To Write A Letter In Hindi, Letter Writing Format In Hindi और लेटर राइटिंग इन हिंदी आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Letter In Hindi Format, Informal Letter Writing In Hindi, Hindi Letter Writing Format और Hindi Informal Letter Format आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।
दोस्तो आप सभी को कभी ना कभी पत्र लिखने की आवश्यकता पड़ी होगी और Letter Writing न केवल स्पष्ट रूप से संवाद करने के लिए, बल्कि एक अच्छा प्रभाव बनाने के लिए भी एक उपयोगी कौशल है। ऐसे में आपको Letter Writing In Hindi के बारे में जरूर सीखना चाहिए। इस लेख में हमने आपको बताया है कि कि एक उचित पत्र कैसे लिखा जाता है तो लेख के अंत तक बने रहे, चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
Letter Writing In Hindi | How To Write Letter In Hindi
Hindi Letter Writing Kya Hai (What Is Letter Writing In Hindi)
एक पत्र एक लिखित संदेश है
जोकि या तो कागज पर हस्तलिखित होता है या मुद्रित होता है। पहले के समय मे पत्र को
आमतौर पर एक लिफाफे में डाक के माध्यम से प्राप्तकर्ता को भेजा जाता है लेकिन समय
के लिए साथ यह बदल गया है।
वर्तमान में पत्र की जगह
ई-मेल आदि संचार के आदर्श माध्यम बन गए हैं। हालांकि, आज भी हमारा बहुत सारा
संचार, विशेष रूप से औपचारिक, पत्रों के माध्यम से किया
जाता है। अब चाहे वह नौकरी के लिए एक कवर लेटर हो, या बैंक आपको रिमाइंडर या कॉलेज स्वीकृति पत्र भेज
रहा हो। पत्र अभी भी संचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। इसलिए जरूरी है कि हम
पत्र लेखन की बारीकियों को सीखे।
Types Of Letter In Hindi
पत्र मुख्य रूप से दो
प्रकार के होते हैं
1. औपचारिक पत्र (Formal Letter)
2. अनौपचारिक पत्र (Informal Letter)
Formal Letter Writing In Hindi
Formal Letter,
औपचारिक और आधिकारिक तौर पर
आधिकारिक उद्देश्यों के लिए अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों, सहकर्मियों, वरिष्ठों आदि को लिखा जाता है।
औपचारिक–पत्र के प्रकार (Types Of Formal Letters)
औपचारिक पत्रों को
निम्नलिखित तीन वर्गों में विभाजित किया जा सकता है।
1. कार्यालयी पत्र (Office Letter)
2. प्रार्थना पत्र (Request Letter)
3. व्यवसायिक पत्र (Business Letter)
कार्यालयी पत्र (Office Letter) - कार्यालयी पत्र ऐसे पत्र
होते है जिन्हें कार्यालय काम-काज के लिए उपयोग किया जाता है। यह पत्र सरकारी
अधिकारियों, स्कूल और कॉलेज के
प्रधानाचार्य को लिखे जाते हैं।
प्रार्थना पत्र (Request Letter) - प्रार्थना पत्र ऐसे पत्र
होते है जिनके द्वारा निवेदन अथवा प्रार्थना की जाती है। प्रार्थना पत्र शिकायत, सुधार और अवकाश आदि के लिए लिखे जाते
है।
व्यवसायिक पत्र (Business Letter) - व्यवसायिक पत्र में व्यवसाय
से सम्बंधित काम जैसे कि सामान खरीदना, बेचना या रुपयों के लेन-देन आदि का वर्णन किया
जाता है। इन पत्रों को दुकानदार, व्यापारी, प्रकाशक, और Company आदि के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है।
Formal Letter Format In Hindi
हिंदी में औपचारिक पत्र कई
प्रकार के होते हैं, जैसे शिकायत पत्र, प्रार्थना या निवेदन पत्र, आदि। लेकिन सभी औपचारिक पत्रों को लिखने का एक
सामान्य प्रारूप है, जो इस प्रकार है।
भेजने वाले का पता
(एक पंक्ति छोड़ें)
तारीख (सिर्फ तारीख लिखें, दिनांक या तिथि जैसा शीर्षक
न लगाएं)
(एक पंक्ति छोड़ें)
सेवा में,
जिस व्यक्ति को आप पत्र लिख
रहे हैं, जैसे- प्रधानाचार्य (क) या
प्रबंधक या संपर्क, आदि।
Receiver का पता, जैसे- ABC विद्यालय XYZ रोड कानपुर या 1/45 DEF बिल्डिंग, PQR रोड, दिल्ली, आदि।
(एक पंक्ति छोड़ें)
विषय- (जैसे- अवकाश
प्राप्ति हेतु प्रार्थना पत्र या पुलिस स्टेशन में बढ़ती अकर्मण्यता के संदर्भ में
शिकायत पत्र)
(एक पंक्ति छोड़ें)
महोदय/महोदया
इसके बाद “सविनय निवेदन है कि” वाक्य से अपनी बात को आरंभ करना है, इसके बाद अपनी समस्या के
बारे में लिखना है।
अगले भाग में “आपसे विनम्र निवेदन है कि” लिख कर आप उनसे क्या उम्मीद
रखते हैं या उनसे आपको जिस विषय में बात करनी है वह लिख देना है।
इसके बाद अंत मे धन्यवाद या
कष्ट के लिए क्षमा जैसे शब्दों का प्रयोग करना चाहिए और अंत में भवदीय, भवदीया, प्रार्थी, शुभचिंतक, आपका आज्ञाकारी शिष्य /
शिष्या, लिखकर अपना हस्ताक्षर करें
और उसके नीचे अपना नाम लिखें और दिनांक डाले।
यदि आप एक निश्चित प्रकार
के औपचारिक पत्र के प्रारूप की तलाश कर रहे हैं तो मुझे आशा है कि ये Format आपकी मदद करेगा। सभी प्रकार
के औपचारिक पत्र के प्रारूप में केवल भाषा बदलती है, बाकी Format Same रहता है।
Informal Letter Writing In Hindi
अनौपचारिक पत्र मित्रों और
परिवार के सदस्यों को लिखा जाता है। यह पत्र आप दोस्ताना तरीके से लिख सकते हैं।
अनौपचारिक पत्र लिखने के लिए किसी बाध्यकारी पैटर्न या औपचारिकताओं का पालन करने
की आवश्यकता नहीं है। औपचारिक पत्रों की तुलना में इन्हें लिखना आसान होता है।
अनौपचारिक–पत्र के प्रकार (Types Of Informal Letter Writing In Hindi)
अनौपचारिक पत्रों के
अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार के पत्र आते है।
1. शुभकामना पत्र
2. निमंत्रण पत्र
3. बधाई पत्र
4. आवेदन पत्र
5. सांत्वना पत्र
6. साथियों को पत्र
7. रिश्तेदारों को पत्र
8. भाई-बहनों को पत्र
9. निमंत्रण पत्र
10. धन्यवाद पत्र
11. किसी प्रकार की जानकारी
देने के लिए
12. कोई सलाह आदि देने के लिए
13. विशेष अवसरों पर लिखे गये
पत्र
Informal Letter Format In Hindi
Informal Letter
को आप सीधे अभिवादन से शुरू
कर सकते हैं। इसमे विषय आदि जैसी औपचारिक चीजों के लिखने की कोई आवश्यकता नहीं
होती है।
प्रेषक का पता
(एक लाइन छोड़ें)
तारीख
प्रिय मित्र, आदरणीय पिताजी आदि प्रणाम।
सप्रेम नमस्ते, सदर चरणस्पर्श, आदि जैसे अभिवादन।
पहला पैरा - हाल चाल और
रिसीवर की भलाई के बारे में पूछें, और फिर उन्हें संक्षेप में अपनी भलाई के बारे में
आश्वस्त करें।
अन्य पैराग्राफ - यहाँ पर
आप जो Message
देना चाहते हैं, उसको लिखे और अंतिम पैरा
में कुछ इस तरह से लिखे "घर पर सभी को मेरा नमस्कार कहना / तुम्हारे पत्र की
प्रतीक्षा में", आदि)
तुम्हारा/तुम्हारी/आपका/आपकी
मित्र/सहेली/पुत्री/पुत्र/पिता/मां/भाई/बहन/जो कुछ भी (जैसे: तुम्हारी सहेली)
(अगली पंक्ति में आपका सुंदर
नाम)
How To Write Letter In Hindi?
एक अच्छा पत्र लिखने से
पहले आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए।
1. इस बात का ध्यान रखे कि
जिसके लिए भी पत्र लिखा जा रहा है, उसके लिए सम्मानित और आदर पूर्ण शब्दों का
इस्तेमाल हो।
2. पत्र में लिखी गई भाषा बेहद
सरल और स्पष्ट होनी चाहिए ताकि पाठक को आसानी से समझ में आ सके।
3. पत्र में आपकी बात संक्षेप
और सम्पूर्णता के साथ होना चाहिए।
4. पत्र को प्राप्त करने वाले
और भेजने वाले का पता साफ लिखना चाहिए, ताकि पता सही जगह पर भेजा जा सके और प्राप्त किया
जा सके।
5. पत्र लिखने के बाद उसे
दोबारा जरूर पढ़ना चाहिए, ताकि उसमें की गई गलती को सुधारा जा सके।
Letter Writing Format In Hindi
दोस्तो सामान्यता निम्न
प्रकार के पत्र लिखने की आवश्यकता होती है।
1) व्यक्तिगत पत्र
2)आवेदन पत्र – अनुरोध पत्र
3) व्यवसायिक पत्र
4) सरकारी पत्र – आधिकारिक पत्र
1) व्यक्तिगत पत्र का प्रारूप
व्यक्तिगत पत्र मेंआपको
ध्यान रखना है कि पता और तारीख पत्र के ऊपर दाईं ओर आए।
पत्र का प्रारूप इसप्रकार
है।
अम्बेडकर मार्ग,
भोपाल - 462001,
भारत
29वीं जनवरी, 2022
प्रिय मित्र,
नमस्ते!
——————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————
मित्र,
क ख ग
2) प्रस्ताव पत्र का प्रारूप – अनुरोध पत्र
यह पत्र की आवश्यकता तब
होती है जब एक छात्र को अपने स्कूल के प्रिंसिपल से छुट्टी के लिए अनुरोध करना होता है।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
D R पब्लिक स्कूल,
सरिता विहार, फरीदाबाद
विषय : बीमारी के दो दिन की
छुट्टी।
आदरणीय/मान्यवर,
——————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————
धन्यवाद,
दिनांक: 29 जनवरी, 2011
आज्ञाकारी
नवीन कुमार,
कक्षा: A B C 'क'
3) व्यवसायिक पत्र का प्रारूप –
एक प्रकाशक को पत्र लिखकर
नए उपन्यासों की उपलब्धता के बारे में जानकारी मांगना।
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
मुहूर्त पब्लिशिंग हाउस,
मनोहरगंज, दिल्ली
विषय : बच्चो के बारह
उपन्यास।
महोदय,
——————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————
धन्यवाद,
अम्बेडकर मार्ग,
भोपाल - 462001,
भारत
29वीं जनवरी, 2022
भवदीय
क ख ग
4) सरकारी पत्र का प्रारूप – आधिकारिक पत्र
चालू वर्ष के आयकर खाते में
त्रुटि होने पर क्षेत्रीय आयकर अधिकारी को पत्र लिखना।
सेवा में,
श्री आयकर प्रबंधन अधिकारी,
नई दिल्ली विभाग,
नई दिल्ली
विषय: आयकर खाते में त्रुटि ।
महोदय,
——————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————
धन्यवाद,
राष्ट्रपति मार्ग,
नई दिल्ली,
दिनांक : 31 जनवरी, 2022
भवदीय
अ ब स
Letter Writing In Hindi FAQs
Parts Of Letter Writing In Hindi?
एक पत्र के मूल रूप से 3 Part होते हैं।
1. प्रथम भाग
इसके अंतर्गत पते से लेकर
अभिवादन तक Part
शामिल होता है।
2. द्वितीय भाग
इसके अंतर्गत मूल विषय की
प्रस्तुति की जाती है।
3. अंतिम भाग
इसके अंतर्गत धन्यवाद तथा
प्रेषक का नाम,
पता आदि लिखा जाता है।
What Is A Formal Letter And Informal Letter In Hindi?
एक पत्र एक व्यक्ति से
दूसरे व्यक्ति को लिखा गया एक लिखित संदेश है। आज हम किसी को पत्र ई-मेल, हैंड डिलीवरी आदि के माध्यम
से भेज सकते हैं। पत्र दो प्रकार के होते हैं।
Formal Letter
:- औपचारिक और आधिकारिक तौर पर आधिकारिक उद्देश्यों के लिए अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों, सहकर्मियों, वरिष्ठों आदि को लिखा जाता
है।
Informal
Letter :- अनौपचारिक पत्र मित्रों और परिवार के सदस्यों को लिखा जाता है। यह
पत्र आप दोस्ताना तरीके से लिख सकते हैं। अनौपचारिक पत्र लिखने के लिए किसी
बाध्यकारी पैटर्न या औपचारिकताओं का पालन करने की आवश्यकता नहीं है। औपचारिक
पत्रों की तुलना में इन्हें लिखना आसान होता है।
Letter Writing In Hindi With Example In Hindi
👉 आर्थिक सहायता के लिए
धन्यवाद पत्र –
Thank You Letter
25, डी एम कालोनी
इंदौर
22 जून, 2021.
प्रिय मयंक
सही समय पर आपकी ओर से की
गई आर्थिक सहायता के प्रति मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। एक सच्चा मित्र वही
जो जरूरत पर काम आये इस उक्ति को आपने चरितार्थ कर दिया। आपकी ओर से आर्थिक सहायता
मैंने उस समय प्राप्त की, जब उसकी मुझे सर्वाधिक जरूरत थी। अगर आपकी यह सहायता मुझे ना प्राप्त
होती तो मैं बरबाद हो जाता।
शेष सब कुशल है। मित्र मैं
जल्द ही आपकी राशि लौटाने का प्रयास करूंगा। एक बार पुनः सही समय पर तुम्हारी
ओर से पायी गयी आर्थिक सहायता के प्रति धन्यवाद अदा करता हूँ।
तुम्हारा मित्र,
मोहित
Letter Writing In Hindi YouTube Video Guide👇
source/credit - magnet brains
आपने क्या सीखा
उपरोक्त लेख Letter Writing In Hindi
2022 | How To Write Letter In Hindi के माध्यम से मैंने आपको Formal Letter Writing In
Hindi, How To Write A Letter In Hindi, Letter Writing Format In Hindi और लेटर राइटिंग इन हिंदी, Letter In Hindi Format,
Informal Letter Writing In Hindi, Hindi Letter Writing Format और Hindi Informal Letter
Format आदि के बारे में बताया है।
मुझे पूरी उम्मीद है आपको
यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने
दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe 🔔 कर ले क्योंकि मैं आपके लिए
ऐसे ही बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।
YOUTUBE:- Subscribe Now
TELEGRAM:- Be RoBoCo
लेख के अंत तक बने रहने के
लिए धन्यवाद।
Important Searches On Letter
Writing In Hindi
- Letter Writing In Hindi
- Formal Letter Writing In Hindi
- Letter Writing Hindi
- Letter Writing Format In Hindi
- Letter In Hindi Format
- Informal Letter Writing In Hindi
- Letter In Hindi
- Hindi Letter Writing
- A Letter In Hindi
- Hindi Informal Letter Format
- Hindi Letter Writing Format
- How To Write A Letter In Hindi
- How To Write Letter In Hindi
- Patra Lekhan