[Best 50 तरीके] ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | Online Paise Kaise Kamaye 2023


[Best 36 तरीके] ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | Online Paise Kaise Kamaye , नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम [Best 50 तरीके] ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | Online Paise Kaise Kamaye के नाम से जानते हैं।


दोस्तो क्या आपने भी Paise Se Paisa Kaise Kamaye, Paise Kaise Kamaye, Paisa Kaise Kamaya Jaaye और फ्री में पैसे कैसे कमाए आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये पैसा कैसे कमाए, Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye, Paisa Kaise Kamae और पैसे कैसे कमाए ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

 

हमारे बहुत सारे दोस्तों का सवाल था कि क्या हम घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं? ऐसे में आज के इस लेख में हम ऐसे बहुत सारे तरीको के बारे में जानेंगे, जिनके जरिये आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट केइनमे से ऐसे भी कुछ तरीके है जिनमे केवल आपकी मेहनत और धैर्य ही काफी होता है। चलिए शुरू करते है।

 

Table of Contents

[Best 50 तरीके] ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | Online Paise Kaise Kamaye 


[Best 36 तरीके] ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | Online Paise Kaise Kamaye 2022, Paise Se Paisa Kaise Kamaye, Paise Kaise Kamaye, Paisa Kaise Kamaya Jaaye और फ्री में पैसे कैसे कमाए आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये पैसा कैसे कमाए, Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye, Paisa Kaise Kamae और पैसे कैसे कमाए आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


1. Content Writer बनकर फ्री में पैसे कैसे कमाए?

 

बहुत सारे लोग अपनी Website या Blog के लिए लिए Unique Content की तलाश करते है। अगर आपके पास Article लिखने की Skill है तो आप निम्न Websites में अपना Account बनाकर Article Writing से संबंधित काम पा सकते है।

  • Upwork
  • Freelancer
  • Constant-Content
  • Outsourcely

 

2. Youtube Se Online Paise Kaise Kamaye 

 

हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत है। लोगों को पढाई करने के बाद अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही हैजिससे लोग पैसे कमाने के लिए Crime जैसे घिनोने काम को करने के लिए भी पीछे नहीं हट रहे है। ऐसे में उन सभी लोगो के लिए Youtube एक वरदान की तरह है जिसमे आपका कोई  Investment नही होता है आप बिना Investment के Youtube Se Paise कमा सकते हो।

 

दोस्तो अगर Youtube से कमाई करने के Sources की बात करे तो आप Youtube पर Google AdsenseSponsored Video और Affiliate Marketing के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हो। आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना है और अपने अंदर Patience रखना है।

 

1. दोस्तो आपको Evergreen Videos बनाना चाहिए जिसमें हमेशा Views आते रहे।

 

2. ऐसे Videos बनायें जो की Interesting हो और जिसे Viewers पूरा देखें।

 

3. अपने Users को Likes, Commnts और Sharing के लिए प्रोत्साहित करते रहे साथ ही Channel Subscribe करने के लिए भी।

 

3. URL Shortner Se Online Paise Kaise Kamaye

 

दोस्तो URL Shortner ऐसी Websites होती है जो बड़े - बड़े URL को छोटा कर देती है जोकि देखने में काफी अच्छा लगने लगता है। अगर आप एक Student से लेकर Job करने तक किसी भी Profession में होआप एक घंटे हर रोज काम करके URL Shortner से पैसे कमा सकते है। 

 

URL Shortner से पैसे कमाने के लिए आपको URL Shortner Website पर अपना Account बनाकर आपको किसी भी URL को Short करना है, इसके बाद आप उस Short किए हुए URL को शेयर अपने Facebook PageTelegram Channel और Whatsapp पर Refer करके जितने ज्यादा Click करवाते है आपको उतना ही पैसा मिलेगा। इस प्रकार आप URL Shortner से पैसे कमा सकते है।

 

कुछ प्रमुख URL Shortner Website निम्न है।

 

  • Adfly 
  • Shorte ST
  • OUO IO 
  • Short AM 

 

4. Affiliate Marketing Se Online Paise Kaise Kamaye

 

Affiliate Marketing एक ऐसा काम है जिसमें हम किसी कंपनी के साथ मिलकर उस Company के Product का प्रचार करने व बेचने का काम करते हैं। Affiliate Marketing का मतलब हिंदी में सहबद्ध विपणनहै।

 

Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है कि आप किसी कंपनी या व्यक्ति के साथ जुड़ जाएं और उसके Product को या उसकी सर्विस को Online Promote करें। इसके लिए आप अपनी Website, Blog, Youtube Channel या फिर Facebook, Instagram, Twitter Account की मदद ले सकते हैं।

 

भारत में Affiliate Marketing करने के लिए कई अलग-अलग तरह के Affiliate Marketing Network हैं इनमें से हम कुछ प्रमुख Affiliate Marketing Network की लिस्ट आपके साथ नीचे साझा कर रहे हैं।

 

  • Amazon Affiliate Program
  • Flipkart Affiliate Program
  • Shopclues Affiliate Program
  • Godaddy Affiliate Program
  • eBay Affiliate Program

 

5. Reselling Se Online Paise Kaise Kamaye

 

आज इंटरनेट से ऑनलाइन कमाई करने के सैंकड़ों तरीक़े मौजूद हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर तरीके बेकार है। ऐसे में अगर आप Online Paise कमाना चाहते हैं, Reselling एक ऐसा ही तरीका है, जो बिल्कुल Genuine है।

 

Reselling एक Free Business Model है, जो आजकल काफी लोकप्रिय है। इसकी मदद से आप बिना Investment के अच्छा पैसा कमा सकते हैंं।

 

आजकल कई सारी कंपनियां आ गई हैं, जो आपको घर बैठे Reseller बनने और Unlimited Earning करने का मौका दे रही हैं। ये कंपनियाँ Delivery से लेकर Payment Collect करने तक सारा काम करती हैं। आपका काम बस इतना होता है कि आपको अपने Customers से Order लेकर उनका Delivery Address दर्ज करना होता है और अपना Commission Add करके Order Confirm करना होता है।

 

कुछ प्रमुख Reselling Companies इसप्रकार है।

 

1. Glowroad

2. Meesho

3. Shop 101

4. Cartlay

5. Shopee

 

6. Freelancing Se Online Paise Kaise Kamaye

 

दोस्तो यदि आपके अंदर Photoshop, Painting, Writing, Music, Computer Expert, Designing आदि का Talent है और किसी व्यक्ति को आपसे इनमे से कोई एक काम करवाना है तो ऐसे में आप उसके काम को कर सकते हो इसके बदले में वो आपको इसके रूपए देगा इसे Freelancing कहते है। यानि कि पैसे लेकर अपनी सेवा देने वाले व्यक्ति को फ्रिल आंसर कहा जाता है।

 

Freelancing Sites एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करती है जहाँ पर Buyer और Freelancers एक दूसरे को ढूंढ सके और एक-दूसरे के साथ Interact (बातचीत) भी कर सके।

 

वर्तमान में इंटरनेट पर कई सारी Freelancing Sites उपलब्ध है जहाँ पर आप Freelancing कर पाएंगे। कुछ Freelancing Sites निम्न है।

 

  • Upwork
  • Fiverr
  • Freelancer
  • Craigslist
  • 99designs
  • Demand Media
  • College Recruiter
  • Elance
  • Project4hire
  • Simplyhired
  • I freelance
  • Freelance Writing Gigs


7. Teaching Se Online Paise Kaise Kamaye 

 

अगर आपका अपने Subject पर अच्छी Command है और आप स्टूडेंट्स को अच्छी तरह से समझा लेते हैं तो आप ऑनलाइन टीचिंग कर सकते हैं। Online Teaching करने से पहले बेहतर होगा कि आप कुछ महीनों का Teaching Experience रखें।

 

Online Teaching के लिए आपको एक Laptop या Computer System की जरूरत होगी साथ ही एक WebcamInternet Connection और Digital Pad तथा Pen की जरूरत होगी।

 

कुछ ऐसे Platforms जो Online Teaching Provide करते हैनिम्न है।

 

1. Vedantu 

2. Tutorme

3. Skooli

4. Bharattutor.Com

5. Myfavtutor.Com

 

8. Blogging Online Paise Kaise Kamaye 

 

ऐसे में एक Blog के जरिए आप Online Paise Kama सकते हैं। अगर आप Blogging Se Paise कमाना चाहते है तो आपको निम्नलिखित बातो को Follow करना होगा और आपकी भी Blogging से कमाई शुरू हो जायेगीबस आपको थोडा धैर्य के साथ काम करने की जरुरत है।

 

1- अपने Blog के लिए Topic चुने

2- Blogging Platform का चुनाव

3- उपयुक्त Domain Name का चुनाव

4- उपयुक्त Hosting खरीदे

5- एक सही Theme का चुनाव करना 

6- जरूरी Pages को बनाना

7- Blog Post यानि कि Article लिखे

8- SEO (Search Engine Optimization) करे

9- Blog का Traffic बढ़ाए

10- अपने Blog को Monetize करे

 

9. Instagram Se Online Paise Kaise Kamaye 

 

वैसे तो बहुत सारे Social Media Platforms से पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन Instagram पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से Grow हुआ है और बहुत सारे लोग इसे अच्छी कमाई कर रहे है।

 

अगर आपके पास भी Instagram Account है तो आप Instagram पर निम्न कामो को करके अच्छी कमाई कर सकते है।

 

1. Brand को Promote करके पैसे कमाए।

2. Photos को बेचकर पैसे कमाए।

3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए।

4. किसी के Account को Promote करके पैसे कमाए।

5. Instagram Account को बेचकर पैसे कमाए।

6. अपने Product को बेच कर पैसे कमाए।

 

10. Samaan Bechkar Online Paise Kaise Kamaye 

 

दोस्तो हमारे पास ऐसा बहुत सारा सामान होता है जिसे हम प्रयोग में नही लाते है जैसे कि Cell-PhoneBooksElectronic Appliances आदि तो इसे आप बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हों।

 

कुछ Online Websites जैसे कि OlxQuickr आदि पर आप अपने पुराने सामान को बेच सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

 

11. Telegram Se Online Paise Kaise Kamaye

 

दोस्तों Telegram एक Messaging App है।जिसका प्रयोग करना बहुत ही Secure और आसान है।Telegram से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जोकि इस प्रकार है।

 

  • Private Channel से जुड़ने के लिए शुल्क लेना
  • Link Shortner Website
  • Paid Promotion
  • Sell Product And Services
  • Affiliate Marketing
  • Online पढ़ाकर
  • Telegram चैनल बेचकर

 

12. Online Surveys Se Paise Kamaye

 

आज के समय में Internet पर ऐसी बहुत सारी Website Available है जो कि Survey करवाती हो और इसके उपलक्ष्य में वह आपको Paise देती हैं।

 

Survey और समीक्षा करने वाली कुछ Websites के नाम इसप्रकार है।

 

  • Ipanel Online
  • Telly Pulse
  • Paid View Point
  • Valued Opinions
  • India Speaks
  • The Panel Stations
  • Toluna
  • Opinion Bureau
  • Global Test Market
  • View Fruits

 

13. Skill बेच के पैसे कैसे कमाए 

 

दोस्तों अगर आप अपने मेहनत करके अपनी किसी Skill को बहुत ज्यादा Develop कर लिया है और आप उसमें Expert है तो फिर आप अपने Skill बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

 

अगर आप Skilled हैं, Talented हैं यानि कि आपके लिए पास Internet Based Skill जैसे SEO, Coding, Web Designing, Link Building, Logo Designing आदि है तो फिर आको Online Paise कमाने से कोई नही रोक सकता है।

 

14. Buy & Sell Domain Se Online Paise Kaise Kamaye 

 

Domain Selling कुछ Paisa Invest करके Online Paise कमाने का वो तरीका है जिससे या तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा लेते हो या फिर आपका वो Paisa Waste हो जाता है बिल्कुल Stock Market की तरह। इसके लिए आपको निम्न Process को Follow करना होगा।

 

1. सबसे पहले बढ़िया डोमेन नाम Search करे।

2. डोमेन को रजिस्टर करे।

3. जिसको उस डोमेन की जरुरत हो उससे Contact करके ज्यादा कीमत में Domain Sell करे।

 

कुछ ऐसी Websites है जहाँ से आप Domain Purchase कर सकते है।

 

1. Flippa

2. Godaddy Auction

3. Sedo.Com

3. Sedo.Com

5. Namepross

 

15. Captcha Solve Se Online Paise Kaise Kamaye

 

यदि आप Online पैसा कमाना चाहते है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। Captcha Solve करके आप पैसे कमा सकते है बस आपके पास समझ और Speed होनी चाहिए। बहुत से Platform आपको एक Captcha Solver के रूप में  प्रति 1000 Captch के लिए $2 तक का भुगतान करते है।

 

16. Virtual Assistant Se Online Paise Kaise Kamaye

 

यह Job एक Assistant की होती है लेकिन Virtually, आप Virtual तरीके से इस Job में काम करते हो। जैसे ईमेल का जवाब देना, Content लिखना, Business Clicks की List बनाना आदि और इसके लिए आपको Attractive भुगतान भी किया जाता है।

 

17. Digital Marketing Se Online Paise Kaise Kamaye

 

Digital Marketing आज के समय मे पैसे कमाने का एक बहुत ही प्रभावी तरीका बन गया है। Digital Marketing के माध्यम से आप अपने Business के लिए लिए Leads Generate कर सकते हो। अपने Blog या Website पर Traffic लेकर आ सकते हो।

 

अगर आप एक Digital Marketing Expert बन जाते हो तो आप Good Income को Generate कर सकते हो। Digital Marketing डेटा को समझने और Cost Optimising से संबंधित है। 

 

18. Translator Job Se Online Paise Kaise Kamaye

 

यदि पैसे कमाने का अच्छा तरीका है जिसमे आप अपनी भाषाई ज्ञान के आधार पर पैसे कमाते हो। अगर आपको एक या अधिक भाषाओं में ज्ञान है, तो आप एक Freelance Translator के रूप में काम कर सकते हो। जिसमें आपका काम होगा एक भाषा में लिखे गए Content को दूसरी भाषा में Translate करना और इसके लिए पैसे Charge करना।

 

19. Podcast Se Online Paise Kaise Bkamaye

 

यह भी अत्यधिक बढ़िया तरीका है पैसे कमाने का, जोकि आजकल काफी चलन में है। Podcast बनाने के लिए आपको अपनी वॉइस में कंटेंट को रिकॉर्ड करना होता है और फिर आप इसे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है वहाँ पर इन्हें शेयर कर सकते हो और अगर आप बढ़िया पॉडकास्ट बनाते हो तो आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ जाएंगे, आपको स्पॉन्सर पोस्ट भी मिल जाएंगी या फिर आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हो। शुरुआत में आपको फ्री और का प्लेटफार्म को प्रयोग में लाना चाहिए जैसे कि Podbean.Com. इस साइट पर जाकर आप अपने द्वारा बनाए गए किसी भी Podcast को अपलोड कर सकते हैं।

 

20. Paytm App Se Online Paise Kaise Kamaye

 

Paytm एक Indian Electronic Payment Company है और इसका पूरा नाम Pay Through Mobile है। Paytm को Online Mobile Recharge Website के रूप में अगस्त 2010 को विजय शेखर शर्मा द्वारा लांच किया गया था

 

Paytm से पैसा कमाने का Main Source यहाँ से मिलने वाला Cashback है और यह कैशबैक लगभग सभी तरह के ट्रांजैक्शन में मिलता है और ज्यादातर कैशबैक खरीदारी करने में मिलता है।

 

21. Fiverr App Se Online Paise Kaise Kamaye

 

दोस्तो Fiverr एक ऐसी Website है जहां विक्रेता और ग्राहक के बीच सौदा होता है। यदि एक अच्छे Web Designer हो या फिर आप एक अच्छे Logo Designer होया फिर अच्छे Video Editor हो या फिर आप Photo Editing अच्छी करना जानते हो तो इस तरह के सैकड़ों काम आपको Fiverr वेबसाइट में मिल जायेंगे जिन्हें कर के आप Online Paise कमा सकते हो।

 

Fiverr में निम्न कामों को करके पैसा कमाया जा सकता है।

 

  • Logo Design करके  
  • Photoshop से Photo को Edit करके
  • Video Content Provider बन कर
  • E-Book Cover की Design करके 
  • Video Making And Video Editing से 
  • किसी के लिए एक App Design करके 
  • Social Media पर Marketing करके
  • Animated Video बनाकर

 

22. Dhani App Se Online Paise Kaise Kamaye

 

Dhani App का दूसरा नाम Indiabulls Partner App है जोकि एक बहुत Loan Provider Company है यानि कि एक व्यक्ति को यहाँ पर कई तरह के Loan की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप Home LoansPersonal Loans, Medical LoansEducation Loans आदि ऑनलाइन ही ले सकते हो।

 

Dhani App से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी जान पहचान के लोग जिन्हें Loan की जरूरत है उन्हें Loan दिलवा देना है। दोस्तो यहाँ पर कोई Fix Income नही है आपकी Income इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने ज्यादा लोगों को Loan दिलवा सकते हो। जितने ज्यादा लोगो को आप लोन दिलवाते हो आपको उतना ही ज्यादा आपका Commission बनेगा।

 

23. MPL Gaming App Se Online Paise Kaise Kamaye

 

MPL यानि Mobile Premium League के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यह एक  Gaming Application है जिसका Advertisement विराट कोहली करते है।

 

यहाँ पर आपको बहुत सारे Games मिलते है जिन्हें आप अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ खेल सकते है और जो जीतता है उसे Game Fees का दुगना पैसा मिलता है। Winning Amount को आप Amazon Pay, UPI, Paytm या Directly अपने Bank Account में Transfer कर सकते है।

 

24. My 11 Circle App Se Online Paise Kaise Kamaye

 

इस Game को खुद भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली जी के द्वारा Promote किया जा रहा है। इस Platform को 2019 में एक Gaming Company (जिसका नाम Play Games 24×7 है) के द्वारा Launch किया गया थाइसके साथ ही यह Gaming Company एक Online Rummy Business को भी संचालित करती है।

 

दोस्तों My11circle App पर आप IPL या Other Match), Football Match और Kabaddi Match में अपनी टीम बनाकर पैसा कमा सकते हैं। अगर आपका Prediction सही साबित होता है तो आपकी यहाँ से अत्यधिक कमाई हो सकती है। Minimum Winning Amount Withdraw करने की Limit ₹100 है।

 

25. Meesho App Se Online Paise Kaise Kamaye 

 

Meesho App ने भारत में अपने आपको सबसे बड़े Reseller App के रूप स्थापित किया है। अगर आप भी घर बैठे Online पैसे कमाना चाहते हैं तो Meesho आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। 

 

Meesho के Products के बारे में जो सबसे बढ़िया बात है वो ये की Meesho अपने Products की Quality को लेकर काफी Strict है और Products के दाम भी वाजिब रहते है।

 

Meesho App से पैसे कमाने के लिए आपका काम सिर्फ Meesho App पर Listed Product केे Order लेना होता हैं। इसके लिए आप Products को Social Media Platform जैसे कि Facebook, Instagram, Telegram Channels, Twitter, Whatsapp, OLX इत्यादि पर Share कर सकते हो। Products का पेमेंट, डिलीवरी और Returns आदि सारे काम Meesho खुद करता है तथा सम्बन्धित Product का Profit Margin आपके Account में Add करता जाता है।

 

26. Shopsy App Se Online Paise Kaise Kamaye

 

दोस्तो Shopsy App भी एक Reselling App है जिससे आप पैसा कमा सकते है। Shopsy App को फ्लिपकार्ट के द्वारा लांच किया गया है जिसके कारण इसकी विश्वसनीयता और अधिक बढ़ जाती है।

 

अगर आप किसी भी व्यक्ति को इस App को  रिफर करते हैं तो वह आपको 150 तक का कैशबैक मिलता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं और अगर आप इस App पर पहला Order Place करते हैं तब भी आपको 100 का कैशबैक मिलता है। इसके अतिरिक्त अगर आप इस App पर Listed प्रोडक्ट को अपने दोस्तों परिवार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हैं तो आपको आपके मार्जिन का पैसा मिलता है।

 

27. Ebook बेचकर फ्री में पैसे कैसे कमाए


दोस्तो अगर आप Expert है तो आपको अपना E Book जरूर बनाना चाहिए। जब आपका E Book बनकर Ready हो जाये तो उसे आप अपने Blog, Amazon आदि पर Sell करके पैसे कमा सकते हो। E Book बेचने का तरीका Passive Income कमाने का एक बहुत ही अच्छा रास्ता है जिसमें आपको एक बार ही E-Book बनाने के लिए मेहनत करनी है इसके बाद आप चाहे तो कितनी भी E-Book की कॉपियां सेल कर सकते हो और Revenue जनरेट कर सकते हो।


28. Advertising Space Sell करके पैसे कैसे कमाए

 

दोस्तों बहुत सारे लोग अपनी वेबसाइट के कुछ स्पेस को Ads के लिए Sell कर देते हैं। उस Space पर कंपनी अपने Ads लगाती है जिसके लिए वह आपको पैसों का भुगतान करती है।


29. Quora Se फ्री में पैसे कैसे कमाए


दोस्तों Quora एक क्वेश्चन आंसर वेबसाइट है जिस पर आप अपने सवाल पूछते हो और विभिन्न लोगों के द्वारा आपके सवालों के जवाब दिए जाते हैं आपको Quora से पैसे कमाने के लिए यहां पर सवाल पूछने होंगे। इसके अतिरिक्त बहुत सारे लोग Quora से ट्रैफिक को अपने ब्लॉग पर लेकर आते हैं और पैसे कमाते हैं।


30. Proofreading Se Online Paise Kaise Kamaye


दोस्तों ऐसी बहुत सी बड़ी वेबसाइट से हैं जो कि 1 दिन में बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करती हैं और उनके पास समय नहीं होता है कि वह उनमें गलतियां ढूंढ सकें जो कि एक ब्लॉग पोस्ट को लिखने के दौरान होती है। ऐसे में आप Proofreading का काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। Proofreading के वर्क के लिए आप कुछ साइटों से Contact कर सकते हो और अपनी विशेषता बता कर काम मांग सकते हो।


31. Dropshipping Business Se Paise Kaise Kamaye


Dropshipping Business से पैसे कमाना एक बहुत ही क्रांतिकारी तरीका है। इसमें आपको कम दाम पर प्रोडक्ट को Purchase करके अपनी वेबसाइट के माध्यम से अधिक दामों में सेल करना होता है जिससे आप ऑनलाइन बढ़िया पैसे कमा लेते हो। इसके लिए कुछ फेमस वेबसाइट जैसे कि Aliexpress, Bangood आदि अत्यधिक प्रयोग होती हैं।


32. Referral Se Online Paise Kaise Kamaye


दोस्तों ऐसे बहुत से मोबाइल Apps और Websites है जोकि अपना रेफरल प्रोग्राम चलाते हैं और आपको इनके रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए इनके Referral Link को अपने दोस्तों, रिश्तदारों या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होता है। अगर कोई भी आपके Referral 
Link
से यहाँ पर अपना अकाउंट बनाता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। हम आपके साथ एक पूरी लिस्ट शेयर कर रहे हैं जो कि रिफेरल प्रोग्राम के माध्यम से पैसे देते हैं

 

  • Phonepe
  • Paytm
  • Paypal
  • Mcent
  • MobiKwik
  • Grow App
  • Paytm Money

 

33. Photo बेचकर पैसे की कैसे कमाए


दोस्तों अगर आपके पास अच्छे फोटो क्लिक करने का हुनर है तो आप उन फोटो को ऑनलाइन सेल कर के भी पैसे कमा सकते हैं। Istock जैसी Sites पर आपको अपनी Photos के अच्छे दाम मिल सकते हैं। 


34. Graphics Design करके पैसे कमाए

 

दोस्तों Graphics Designing की जरूरत आज हर एक ऑनलाइन वेबसाइट को होती है क्योंकि कहीं ना कहीं उसे अपना Logo या Post Thumbnail बनाने की आवश्यकता होती है और हर कोई यह चाहता है कि उसकी वेबसाइट का Logo या Post Thumbnail हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग को उनकी तरफ आकर्षित हो सकें और उनको अच्छा ट्रैफिक मिल सके ऐसे में अगर आपके पास बढ़िया नॉलेज है तो आप उनके लिए यह काम कर कर पैसों का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

 

35. Video Editing करके पैसे कमाए

 

दोस्तों से बहुत सारी यूट्यूब चैनल है जो कि अपने चैनल पर 1 दिन में अत्यधिक वीडियो को अपलोड करते हैं ऐसे में उनको आवश्यकता होती है एक ऐसे एक्सपीरियंस्ड वीडियो एडिटर की जो उनकी वीडियो को अच्छी तरह से एडिट कर सके इसके लिए वह आपको अच्छी खासी रकम का भुगतान कर सकते हैं। वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपके पास एडिटिंग से संबंधित सारी जानकारी होनी चाहिए और अगर आप के पास 5 से 6 महीनों का एक्सपीरियंस है तब तो यह है आपके लिए एक प्लस पॉइंट है।

 

36. स्क्रैच करके पैसे कमाए

 

दोस्तों ऐसे बहुत सारे ऐप हैं जो कि आपको Spin Wheel और स्क्रैच करके पैसे कमाने की Opportunity देते हैं उदाहरण स्वरूप Mx Player App जो कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म भी है, आपको स्क्रैच करके पैसे कमाने की Opportunity देता है। आपको Mx Player App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके Open करना है और अपनी ईमेल या फिर मोबाइल नंबर के साथ Sign In करना है इसके बाद आपको Games Section में स्क्रैच कार्ड मिल जाएंगे जिन्हें आप Scratch करके पैसे कमा सकते है।


37. Facebook Se Online Paise Kaise Kamaye

 

दोस्तो Facebook एक बहुत पुराना और Trusted Social Media Platform है जिससे बहुत सारे लोगो की तरह आप भी पैसे कमा सकते हो। मैं आपके साथ Facebook से पैसे कमाने वाले तरीको की एक List Share कर रहा हूँ जोकि बहुत कारगर है और बहुत सारे लोग इनसे पैसे की कमा रहे है।

 

1. फेसबुक पर Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।


2. अपने खुद के Business का फेसबुक पर प्रचार कर ग्रााााा खोज सकते है।


3. Facebook Ads से पैसे कमा सकते है। इसके लिए एक आपको अपने Facebook Page को Monetize करना होगा।

 

38. Whatsapp Se Online Paise Kaise Kamaye

 

Whatsapp से पैसे कमाने के भी बहुत से तरीके है जोकि इसप्रकार है।

 

1. Affiliate Programs से जुड़कर विभिन्न कंपनियों के Products Whatsapp पर Share कर उनसे Commission प्राप्त कर सकते है।


2. Earning Apps को अपने दोस्तों और Relatives के साथ Refer और Invite करके भी नहीं पैसे की Whatsapp से ही पैसे कमा सकते है।


3. PPD Network से पैसे कमा सकते है। PPD का पूरा नाम Paid Per Download होता है और इसमे पैसा तब मिलता है जब कोई भी आपकी भेजी लिंक पर Click करके कोई चीज Download करता हैं। अब वह चीज कुछ भी  जैसे Movie, Video Song, Gaana, File, PDF आदि हो सकती है।

 

आपने क्या सीखा

 

उपरोक्त लेख [Best 50 तरीके] ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | Online Paise Kaise Kamaye 2022 के माध्यम से मैंने आपको Paise Se Paisa Kaise Kamaye, Paise Kaise Kamaye, Paisa Kaise Kamaya Jaaye और फ्री में पैसे कैसे कमाए, पैसा कैसे कमाए, Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye, Paisa Kaise Kamae और पैसे कैसे कमाए आदि के बारे में बताया है।

 

मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe 🔔 कर ले क्योंकि मैं आपके लिए ऐसे ही बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।

 

YOUTUBE:- Subscribe Now

TELEGRAM:- Be RoBoCo

 

लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

Gaurav Sahu
Hello friends, I am your friend GAURAV SAHU and through my website Be RoBoCo, I give you detailed information related to Gaming, Education, Earn Money Network Marketing and Share Market, so that you can get educated and progress in your life. I have 10 years of experience in these fields.

Related Posts