Sync Meaning In Hindi


Sync Meaning In Hindi, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम Sync Meaning In Hindi के नाम से जानते हैं।


दोस्तो क्या आपने भी Synchronize Meaning In Hindi, Sync Meaning In Mobile, What Is Sync In Mobile और Meaning Of Sync In Hindi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Sync Mail Meaning, What Is Sync In Hindi, Hindi Meaning Of Sync और सिंक मीनिंग इन हिंदी आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


दोस्तो आपने Sync विकल्प को Email या फिर Mobile Setting में जरूर देखा होगा। ऐसे में आपके दिमाग मे विचार जरूर आया होगा कि आखिर Sync Kya Hota Hai. अगर आपका भी यही सवाल है और आप Sync Meaning In Hindi के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते है तो लेख के अंत तक बने रहे।


Table of Contents

Sync Meaning In Hindi


Sync Meaning In Hindi, दोस्तो क्या आपने भी Synchronize Meaning In Hindi, Sync Meaning In Mobile, What Is Sync In Mobile और Meaning Of Sync In Hindi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Sync Mail Meaning, What Is Sync In Hindi, Hindi Meaning Of Sync और सिंक मीनिंग इन हिंदी आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


Sync Full Form 


दोस्तो Sync के बारे में जानने से पहले आपको Sync Full Form के बारे में जान लेना चाहिए।


Sync Ka Full Form "Synchronization" होता है।


Sync Kya Hai (What Is Sync In Hindi)


Sync यानि कि Synchronization का मतलब होता है मेल-जोल को स्थापित करना या Update करना यानि कि Sync एक ऐसा Process है जिसकी मदद से आप अपने Mobile Data जैसे कि Contact, Email Photo’s, Social Media Accounts आदि को गूगल अकाउट के साथ अपडेट कर सकते हो और Google इस Data को अपने Server पर Store कर लेता है।


इससे होगा यह कि जब कभी भी आप किसी अन्य Mobile पर  अपना गूगल अकाउंट Login करोगे तो आपको आपके Google Account में Save Data मिल जायेगा।


Sync Process In Hindi


जब भी आप अपने Mobile में कोई Contact को Save करते है वह Google Account के साथ Sync हो जाता है। Sync Option को आप अपने According On या Off कर सकते है।


Sync Process को Complete करने के लिए Internet Connection की आवश्यकता होती है। अगर आप Sync Process को पूरा करब5 चाहते है तो निम्न Process को Follow करे।


1. मोबाइल की Setting को ओपन करे।


2. अब Account & Sync को ढूंढ कर Click करे।


3. अब आपको Google का विकल्प दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।


4. अब आपको आपके Mobile में मौजूद सभी Google Account Show होने लगेंगे। जिस Account पर आप Contact, Email Photo’s को Sync करना चाहते है, उस पर Click करे।


5. अब आप Calendar, Chrome, Contacts, G-Mail इत्यादि जैसे विकल्प को चुनकर उन्हें उस Account के साथ Sync कर सकते हैं।


Auto Sync Meaning In Hindi


दोस्तो अगर Sycn के प्रकारों की बात की जाए तो उसमें Auto Sync काफी चलन में है। Auto Sync का मतलब होता है कि आप के Mobile का Data जैसे Contact, Email Photos आदि Automatically Google Account के साथ Update होता रहेगा।


Sync FAQ's


क्या Sync का उपयोग करना सही है?


दोस्तो इसका जबाब पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। अगर आपके पास पर्याप्त Data है तो आप Sync Option का प्रयोग कर सकते है और Contact, Email Photos आदि को अपने Google Account के साथ Link कर सकते है।


क्या Sync से Mobile के Internal Storage में मौजूद Data भी Google Account में Store हो जाता है?


नही, आपके मोबाइल के मेमोरी में उपस्थित डाटा Sync के द्वारा गूगल अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होता है। 


जिस जानकारी को आप Sync करते हैं सिर्फ वही जानकारी दूसरे मोबाइल में Transfer होती है। जो जानकारी Sync नहीं हो पाती है वह किसी अन्य मोबाइल में गूगल सर्वर के माध्यम से ट्रांसफर नहीं होती है।


Synchronize Meaning In Hindi


Synchronize का मतलब हैं कि आपके Mobile का Data (जैसे Contact, Search History, Drive, Calender आदि) का Google Account के साथ Update हो जाना।


Syncing Mail Meaning In Hindi


Syncing Mail का मतलब यह है कि आपके द्वारा भेजे गए Email का या फिर आपके द्वारा Recieve किये गए सभी Mail का Google Account के साथ Update हो जाना।


Sync Contacts Meaning In Hindi 


Sync Contacts Means आपके Mobile में मौजूद सभी Contacts का आपके Google Account के साथ Update हो जाना। अब जब कभी भी आप अपने Google Account को किसी अन्य Device में Login करेंगे तो उस Google Account में Sync सारे Contact की List आपको मिल जाएगी।


आपने क्या सीखा


उपरोक्त लेख Sync Meaning In Hindi के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि Synchronize Meaning In Hindi, Sync Meaning In Mobile, What Is Sync In Mobile, Meaning Of Sync In Hindi, Sync Mail Meaning, What Is Sync In Hindi, Hindi Meaning Of Sync और सिंक मीनिंग इन हिंदी आदि के बारे में।


मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe कर ले क्योंकि मैं आपके लिए ऐसे ही बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।


YOUTUBE:- Subscribe Now

TELEGRAM:- Be RoBoCo


लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

Gaurav Sahu
Hello friends, I am your friend GAURAV SAHU and through my website Be RoBoCo, I give you detailed information related to Gaming, Education, Earn Money Network Marketing and Share Market, so that you can get educated and progress in your life. I have 10 years of experience in these fields.

Related Posts