Website Se Paise Kaise Kamaye (वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए) नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए पैसे कैसे कमाए से संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम Website Se Paise Kaise Kamaye (वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए) के नाम से जानते हैं।
दोस्तो क्या आपने भी Website Banakar Paise Kaise Kamaye, Online Paise Kaise Kamaye Website, ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट और वेबसाइट से कमाई आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए वेबसाइट, Website Se Paise Kaise Kamaye और Apni Website Se Paise Kaise Kamaye आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।
दोस्तो अगर आपके पास एक Website है और आप नही जानते है कि अपनी Website से पैसे कैसे कमाए और आप मेरे इस लेख पर आ गए हैं तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस लेख के माध्यम से मैं आपको वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं।
इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए से जुड़ा कोई भी सवाल नहीं रहेगा तो लेख के अंत तक बने रहें, चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
Website Se Paise Kaise Kamaye (वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए)
Website Se Paise Kamane Ki Requirements
दोस्तो Website से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Website का होना जरूरी है जिसमे कम से कम हर दिन 150 से 200 तक Traffic आ रहा हो।
दोस्तो
जैसा कि हम आजकल देख पा रहे है कि Internet का उपयोग दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है, ऐसे में जब भी हमे किसी भी जानकारी की
जरूरत होती है हम किसी ना किसी Website
के माध्यम से वह जानकारी प्राप्त करते
है। ऐसे में आपके मन मे भी आया होगा कि क्यों ना अपनी खुद की एक Website बनाई जाये और उससे पैसे कमाए जाए।
दोस्तो
अगर आपके पास अपनी खुद की Website
नही है तो आप जरूर अपनी एक Website बनाना चाहते होंगे। इसके लिए आपको
बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नही है। अपनी Website बनाने के लिए मैंने एक Step By Step Guide तैयार करी है,
जिसका प्रयोग करके आप बहुत ही आसानी से
अपनी Website बना सकते हों वो भी बिना किसी Investment के।
इसके
अतिरिक्त अगर आप कुछ Investment
के लिए तैयार हो तो आप अपनी Website को एक अच्छा Domain Name खरीद कर Professional Look दे सकते हो।
आप
Be RoBoCo Site पर है जहाँ पर आपको किसी भी Topic से जुड़ी पूरी जानकारी मिलती है। समय समय
पर मैं अपने इस Telegram
Channel के
माध्यम से आपको Website
के Development की Tips
देता रहता हूँ। अगर आपने इसे अभी तक Join नही किया है तो Be RoBoCo पर Click करके तुरंत Join
करे।
Telegram :-
Be RoBoCo
Website Se Paise Kamane Ke Tarike ( वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके)
दोस्तों
आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे ऐसे 10 Best Website Se Paise Kamane Ke
Tarike (वेबसाइट
से पैसे कमाने के तरीके) के बारे में बताने वाला हूं जो कि 2021 में आपके बहुत काम आने वाले हैं और अपनी
Website के माध्यम से आप इन तरीकों का प्रयोग
करके Unlimited Money कमा सकते हो।
Top 10 Best Methods To Earn Money From Website
1. Advertising
Ads लगा
कर पैसे कैसे कमाए
2. Affiliate
Marketing करके
पैसे कैसे कमाए
3. Sponsored
Posts / Review लेकर
पैसे कमाए
4. Guest
Posting के
द्वरा पैसे कमाए
5. Website को बेचकर पैसे कमाए
6. Backlinks दे कर पैसे कमाए
7. Ad Space को बेचकर पैसे कमाए
8. Digital
Products बेच
कर पैसे कमाए
9. Service दे कर पैसे कमाए
10. Course बना कर पैसे कमाए
आइये
अब एक - एक करके वेबसाइट से पैसा कमाने वाले प्रत्येक तरीके के बारे में विस्तार
से चर्चा करते हैं।
1. Advertising Ads लगा कर पैसे कैसे कमाए
दोस्तों
आपने अक्सर देखा होगा कि जिन Website
पर आप Visit करते हो उन पर कुछ Advertisement आपको दिखाया जाता है ऐसा क्यों किया जाता है?
ऐसा
Earning के लिए किया जाता है दोस्तों Website के Owner अलग अलग तरह के Advertisement Program से जुड़कर अपनी Website पर Ads चलाते
हैं और कोई भी Visitor उन Ads पर
Click करता है तो उस Ads के ऊपर चल रही CPC (Cost Per Click) के हिसाब से Website Owner को पैसा मिलता है।
मैं
आपको कुछ प्रमुख Ad
Network के
नाम बता रहा हूं जिनके साथ आप अपनी Website को जोड़कर Ads
चला सकते हो।
- Google Adsense
- Ezoic
- Media.Net
- Adbuff
- Clicksor
- Vibrant Media
- Blogads
दोस्तो
इनमे से सबसे अच्छा Ad
Network Google Adsense है
क्योंकि यहाँ पर एक Website
Owner की
कमाई अन्य Ad Network
के मुकाबले ज्यादा होती है।
Google Adsense Account Kaise Banaye
Google Adsense
में Account बनाने के लिए आपको निम्न Steps को Follow
करना होगा।
1. सबसे पहले Google Adsense की Website पर जाएँ और SIGN
UP NOW पर
क्लिक करे। अपनी Gmail
Select करे
जिससे आप Account बनाना चाहते है। इतना करने पर आपके
सामने एक Page Open हो जाएगा।
2. अब इस Page में सबसे पहले अपनी वेबसाइट का नाम भरें, अपनी Country Select करे और Agreement
को Select करे,
इसके बाद Create Account पर क्लिक कर दे।
3. अब एक नया Page फिर Open होगा जिसमें आपको सबसे पहले Account को Specify
करना होगा कि Individual है या Business. इसके बाद आपको अपनी Details जैसे कि आपका नाम, Address, City, Postal Code, State और Mobile Number को भर दे।
4. Mobile No
पर आई OTP से
Account Verify कर दे और Submit पर Click करे। इस प्रकार आपका Adsense Account बन जाएगा।
अब
आपको अपने Adsense
Account के
Home Page पर एक Get Code का Option
मिलेगा। उसपर Click करके Code प्राप्त कर ले।
अब
आपको उस Code को आप Copy करके अपने Theme
के Header में Paste
करना होगा। Paste करने के बाद Google से अपने Adsense Account के Approve
होने का इंतजार करे। आपके Account का Status आपको Google
के द्वारा आपके द्वारा दी गई Mail पर भेजा जाएगा।
Approval मिलने के बाद आपकी Website पर Auto Ads दिखना शुरू हो जायेंगे और उसके बाद आपको Dollars में पैसे मिलने शुरू हो जायेंगे।
2. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye (Apni Website Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तो
अगर मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग को सरल भाषा में बताऊ तो यह एक ऐसा काम है जिसमें
आप किसी व्यक्ति या कंपनी के साथ मिलकर उसके प्रोडक्ट का प्रचार करने व बेचने का
काम करते हैं और इसके लिए आप अपनी Website प्रयोग में लाते है।
कैसे
करेंगे आप यह सब इसकी जानकारी भी हम आपको उपलब्ध करा रहे है। सबसे पहले आपको अपनी Website में ऐसे Articles Publish करने होंगे जिसमे आपने किसी भी Products का Review
किया हो।
इसके
बाद आपको Affiliate
Program चलाने
वाली Company के साथ जुड़कर वहाँ पर मौजूद उस Product के एफिलिएट लिंक को Generate कर लेना है। इसके बाद उस एफिलिएट लिंक को अपनी Website पर लगा देना है।
जब
कभी भी कोई भी व्यक्ति उस Link
से कोई भी Product को खरीदता है तो आपको Commission मिलता है और यही Commission ही आपकी कमाई होता है।
कुछ
प्रमुख Affiliate Marketing Program निम्न है।
- Amazon Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program
- Shopclues Affiliate Program
- Godaddy Affiliate Program
- eBay Affiliate Program
- Clickbank Affiliate Program
3. Sponsored Posts / Review करके पैसे कमाए
दोस्तो
नए Blogger सिर्फ यह समझते है कि Website से पैसा कमाने के लिए सिर्फ Google Adsense ही एक मात्रा तरीका है। लेकिन जैसे जैसे
आपकी Website Grow होती जाएगी आपके सामने अपनी Website से पैसे कमाने के भी ढेर सारे रास्ते
खुलते जाएंगे और इन्ही Website
से पैसा कमाने के इन्ही तरीको में से एक
तरीका है Sponsored
Posts / Review.
इस
तरीके से पैसा कमाने का बहुत आसान है। जैसे कि आप Affiliate Marketing के जरिये पैसा कमाने के लिए Products या Services
का खुद से Review करते हो और आपके द्वारा Review किये गए Product का आपके Affiliate
Link से
बिकने पर आपको पैसा मिलता है जबकि यहाँ पर आपको सिर्फ Review लिखने के लिए पैसा मिलता है।
अगर आपकी Website एक High Quality का Content रखती है और उस पर अच्छा खासा Traffic है तो फिर आपको किसी Company की तरफ से Review लिखने का या फिर कोई Sponsor Post डालने को मिल सकती है।
अब
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये
सब होगा कैसे तो दोस्तो इसके लिए आपको अपनी Website पर एक Advertise
का Page बनाना होगा। इस Page की मदद से Company
को पता चलेगा कि आपकी Website में क्या हो रहा है और कौन सी Service आप दे रहे हो। इसप्रकार जिस Company को Advertisement की जरूरत है वो आपसे Contact करेगी और आप उन्हें Service देने के उपलक्ष्य में पैसे Charge करोगे।
इसके
अतिरिक्त अगर आपकी Website
Wordpress पर
है और आपकी Website पर Monthly 10000 Traffic है तो आप Flyout
Platform की
मदद से बहुत सारे Sponsored
Post प्राप्त
कर सकते हो।
यह
एक बहुत ही बढ़िया कंपनी है जोकि Sponsored
Post Provide करवाती
है। एक Sponsored Post का आप $15 से
लेकर $100 ले सकते हो और यह सब आपकी Website की Quality के ऊपर निर्भर करता है और विश्वास मानिए आप Sponsored Post / Review के माध्यम से Google Adsense से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
4. Guest Posting के द्वारा वेबसाइट से पैसे कमाए
हमारे
बहुत सारे दोस्तो को Guest
Posting के
बारे में पता नही होता है तो उनको मैं बताना चाहता हूं कि किसी दूसरे व्यक्ति के Blog पर अपने Product / Service के बारे में जानकारी लिखना और उसमे अपने Product की Link डालना Guest
Post कहलाता
है।
दोस्तो
बहुत सारे लोग अपने Website
की Authority को बढ़ाना चाहते है ऐसे में उनको जरूरत होती है किसी High Authority Website से Do Follow Link की जिसके लिए बहुत सारे लोग Guest Posting करते है।
अगर
किसी Website को एक High Quality Do Follow Backlink मिलती है तो इससे Website की Ranking अच्छी हो जाती है साथ ही Website की Authority
भी बढ़ती है।
ऐसे
में अगर आपने अपनी Site
पर एक Contact Us का Page
रखा है और आपकी Website पर अच्छा Traffic है तो लोग आपकी Website से Do Follow Backlink पाने के लिए Guest
Posting करेंगे
और आप इसके बदले थोड़े पैसे भी Charge
कर सकते हो।
इसप्रकार
दोनो ही तरफ Win - Win
Situation बन
रही है। आपको एक Free
में Guest Post और पैसे मिल रहे है जबकि दूसरे को Life Time Referral Traffic और Do Follow Backlink मिल रहा है।
उम्मीद
है आप समझ गए होंगे कि कैसे Guest
Posting से
आप कैसे पैसे कमा सकते है।
5. Website को बेचकर पैसे कमाए
दोस्तो
अगर आपको एक Website बनाना आता है और आप इसमें Expert है तो आप अपनी इस Skill से पैसे भी कमा सकते है।
बहुत
से लोग जिनको एक Website
की Requirement होती है और उन्हें पर्याप्त Knowledge नही होती है या फिर इतना समय नही होता है वो Website बना सके तो ऐसे लोगो को आप अपनी Website बनी हुई बेचकर पैसे कमा सकते हो।
अब
बात आती है कि आप Website
बेचोगे कैसे? तो इसके लिए आप Social Media Platform पर एक Post बनाकर डाल सकते हों कि Website बेचना है तो जिनको भी Requirement होगी वो आपसे Contact करेंगे इसके अतिरिक्त आप Flippa जैसे Platform
पर भी अपना Account बनाकर अपनी Website को वहाँ पर डाल सकते हो। Flippa से भी आपको Customers मिलने की संभावना बहुत अधिक है।
6. Backlinks देकर पैसे कमाए
Backlinks का Concept Guest Posting की ही तरह है लेकिन Backlinks देकर आप कैसे पैसे कमा सकते हो इस बात को थोड़ा समझना होगा।
अगर
आपकी Website पर अच्छा Traffic है और आपकी Website की Authority अच्छी है यानि कि DA और
PA अच्छा है तो लोग आपके द्वारा Website पर दिए गए Contact Us Page के माध्यम से आपकी Site से Backlink पाने के लिए Contact
करेंगे और आप अपने हिसाब से प्रति Backlink 50 Rs से लेकर 500 Rs तक Charge
कर सकते हो।
7. Ad Space को बेचकर वेबसाइट से पैसे कमाए
दोस्तो अगर आपके पास High DA और PA वाली
Website है और Traffic भी अच्छा है तो आप अपनी Website का एक Ad
Space बेचकर
भी पैसे कमा सकते हो।
आइये इसे थोड़ा विस्तार से समझाता हूँ। देखिए आपकी Website में ऐसी कई जगह होती है जहाँ पर आप Ads चला सकते हों जैसे कि Header Section, Post Middle, Sidebar और Footer Section तो अब आपको अपनी Website के इन Sections में से किसी भी एक Section पर Google Adsense या किसी Other Ad Network के Ads को न लगाकर अपनी Ad Space को किसी Company को बेच देना है और प्रत्येक Ad Space के लिए आप उस Company को पैसे Charge कर सकते हों इसप्रकार आप Ad Space बेचकर पैसे कमा सकते हों।
ये सब होगा कैसे इसके लिए आपको अपने Contact Us Page पर अपनी Contact Information को Update
करना है और साथ ही एक Advertise का Page बनाना है और उस पर इस Service के बारे में बताना है। Interested People / Company
खुद आपसे Contact करेगे।
8. Digital Products बेच कर पैसे कमाए
आज
समय के साथ पैसा कमाने के तरीकों में बहुत बदलाव आ गया है। पहले केवल यही समझा
जाता था कि अगर आपको पैसा कमाना है तो आपको नौकरी ही करनी होगी लेकिन अब इस Internet के जमाने मे यह सब बदल चुका है। आज Digital Marketing का जमाना है जहाँ पर आप Digitally यानि कि Internet की मदद से काम करके पैसे कमा सकते हो।
आज
एक व्यक्ति के पास ऐसे कई तरीके मौजूद है जिनमे आप घर से बिना निकले भी काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है
और उनमे से एक तरीका है Digital
Products की
Selling.
जी
हाँ दोस्तो अगर आपके पास एक Website
है तो फिर आप Digital Products जैसे कि Apps, Ebooks, Themes, Plugins, Software आदि को बेचकर घर बैठे अपनी Website से पैसे कमा सकते हों।
मैं
आपको E - Book के माध्यम से Digital Marketing का Potential समझाना चाहूंगा और बताऊँगा कि कैसे आप Digital Products को Sell करके पैसे कमा सकते हो।
E - Book बेचकर पैसे कैसे कमाए
दोस्तो
अगर आप के अंदर लिखने की कला है और आप एक बढ़िया किताब को लिखने की क्षमता रखते है तो ऐसे में E - Book आपके लिए एक बहुत अच्छा Platform है।
E - Book लिखने के लिए आप MS Word का Use कर
सकते हों और फिर इसके बाद अपनी E
- Book के
लिए एक बढ़िया Cover बनाकर उसे अच्छी तरह Design करके अपनी Website में Upload कर देना है। इसके बाद बात आती है कि आप Digital Products में कौन सा Payment Gateway का इस्तेमाल कर सकते हैं?
इसके
लिए दोस्तो आप Razor Pay के Payment Gateway को इस्तेमाल कर सकते हो। आपको Razor Pay पर अपना Account
बनाना है जिसके लिए आपको आपके PAN Card की आवश्यकता होगी।
9. Service दे कर पैसे कमाए
बहुत
सारी ऐसी Website मैंने खुद देखी है जिनके Owners Experts होते है Coding में या फिर SEO में या फिर किसी एक Particular Type की Service जैसे कि Digital
Marketing, Affiliate Marketing आदि में तो वो लोग अपनी Website पर एक Landing
Page (ऐसा
Page जिस पर ज्यादा User आते है) बना लेते है और उसपर उनके
द्वारा दी जाने वाली Services
और उनके Charges की Details
दे देते है।
आप
भी अगर Expert है और आपको लगता है कि आप लोगो की
समस्याओं से उनको छुटकारा दिलवा सकते है तो आप भी अपना अपना Landing पेज बनाकर उसमें Payment Gateway जैसे कि Rajor Pay का इस्तेमाल करके अपनी Website से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
10. Course बेच कर पैसे कमाए (Apni Website Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तो
सबसे पहले समझते है कि एक Online
Course होता
क्या है और इसमें आप क्या क्या शामिल कर सकते हो। दोस्तो Online Course एक Online Readers / Viewers के लिए बनाई गई एक ऐसी सामग्री हैं जोकि
आप लोगो तक पहुंचाना चाहते हैं।
Online Courses
मे आप अपना Content जैसे कि Blogging के Course,
Youtube के
Course, Digital Marketing का Course, SEO Course आदि के ऊपर बना सकते है और उसका कुछ Price भी निर्धारित कर सकते है। इसके बाद उसे
आप Sell कर सकते है।
Sell करने के लिए आपके पास आपकी एक Website है इसके अतिरिक्त अगर आप चाहो तो Facebook Ad या Google Ad Word का सहारा लेकर उनके Ads चलवा
कर भी उस Course को Sell कर सकते हो।
Website Kaise Paise Kaise Kamaye FAQ's
Website से पैसे कमाने के तरीके क्या है?
दोस्तो निम्न तरीक़े Apni
Website Se Paise Kamane के Best
तरीको में से एक है।
- Advertising Ads
- Affiliate Marketing
- Sponsored Posts / Review
- Guest Posting
- Website Selling
- Backlinks
- Ad Space
- Selling Digital Products
- Providing Service
- Making Course
एक नई Website गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाए या Affiliate Marketing से?
Google Adsense एक नई Website के लिए पैसे कमाने के सर्वश्रेष्ठ साधनों में से एक है। जैसे
जैसे Traffic बढ़ता जाए आप अलग अलग वेबसाइट से पैसे
कमाने के तरीकों को अपनाते जाए।
गूगल ऐडसेंस से पहला Payment
कितने डॉलर का बनता है?
गूगल ऐडसेंस से पहला Payment
Minimum $100 डॉलर
का बनता है।
Adsense प्रति 1000 Views पर कितना भुगतान करता है?
यह पूरी तरह से CPC,
CPM, RPM और
CTR पर निर्भर करता हैं। सामान्य स्थिति में
अगर मैं आपको बता दूं कि Google
Adsense आपको
1000 Page View पर $1 देता
है। लेकिन कुछ हद तक यह आपके Users
पर भी निर्भर करता है।
आप एक वेबसाइट से कितना पैसा कमा सकते हैं?
बड़ी Sites प्रति माह $5,000 से अधिक कमा सकती हैं। औसत लाभदायक Websites एक महीने में लगभग $2000 कमा सकती हैं।
Website Design Kaise Kare?
एक Website को Design करने के लिए Market
में
बहुत से Professional Web Designers उपलब्ध है जिन्हें आप अपने काम के लिए Hire
कर
सकते हैं लेकिन उन्हें आपको पैसों का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त अगर आप चाहे
तो Web Design सीख कर खुद अपनी Website को Design कर सकते है।
Website Design करने के लिए किन भाषाओं का ज्ञान जरूरी है?
Web Design के लिए आपको HTML, CSS, Java Script जैसी सभी भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना जरुरी होता है।
► Groww App Se Paise Kaise Kamaye
► My 11 Circle se paise kaise kamaye
► Share Market Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
► Google se paise kaise kamaye
आपने क्या सीखा
उपरोक्त
लेख Website Se Paise Kaise Kamaye 2022 (वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए) के माध्यम
से मैंने आपको बताया है कि Website
Banakar Paise Kaise Kamaye, Online Paise Kaise Kamaye Website, ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट, वेबसाइट से कमाई, वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए वेबसाइट, Website Se Paise Kaise Kamaye और Apni Website Se Paise Kaise Kamaye आदि के बारे में।
मुझे
पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई
है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe कर ले क्योंकि मैं आपके लिए ऐसे ही
बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।
YOUTUBE:-
Subscribe Now
TELEGRAM:-
Be RoBoCo
लेख
के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
Tag :- #Website Se Paise Kaise Kamaye #Apni Khud Ki Website Se Paise Kamane Ka Tarika #Khud Ki Website Se Paise Kaise Kamaye #Make Money Online Website