What Is Google app engine In Hindi 2023


What Is Google app engine In Hindi , नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम What Is Google app engine In Hindi  के नाम से जानते हैं।


दोस्तो क्या आपने भी What Is Google App Engine In Cloud Computing, Google App Engine Is An Example Of, Google App Engine Kya Hai और Google App Engine In Cloud Computing In Hindi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Google App Engine Features In Hindi, Cost Of Google App Engine और Google App Engine In Hindi और Google App Engine Advantages And Disadvantages आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

 

दोस्तों आज के समय में टेक्नोलॉजी का प्रयोग अत्यधिक बढ़ गया है ऐसे में लोगों के पास पैसे कमाने के रास्ते भी बढ़ गए हैं। आपने गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे ऐप्स को देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि यह एप्स को क्या टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके बनाया जाता है और आप उन्हें कैसे फ्री में बना सकते हैं? लेख के अंत तक बने रहें आपको Google App Engine से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी, चलिए शुरू करते हैं।

 

Table of Contents

What Is Google app engine In Hindi ?

 

What Is Google app engine In Hindi 2022, What Is Google App Engine In Cloud Computing, Google App Engine Is An Example Of, Google App Engine Kya Hai और Google App Engine In Cloud Computing In Hindi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Google App Engine Features In Hindi, Cost Of Google App Engine और Google App Engine In Hindi और Google App Engine Advantages And Disadvantages आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

Google App Engine Kya Hai (What Is Google App Engine In Hindi)

 

Google App Engine एक Example है Cloud Computing के एक प्रकार Platform As A Service (PaaS) का 

 

अगर आप Cloud Computing के बारे में नही जानते है तो पहले इस लेख को पढ़ ले।

 

🔗 Cloud Computing Kya Hai / Cloud Computing In Hindi

 

Platform As A Service (PaaS) वह Tool है दूसरे Software या Applications के लिए जरूरी Environment Create करते हैं।

 

जैसे की Facebook, Platform As A Service (PaaS) का Example नही है बल्कि यह Software As A Service (SaaS) का Example है Whatsapp भी Software As A Service (SaaS) का Example है। Facebook, Whatsapp जैसी Services को चलाने के लिए जिस Environment की जरूरत पड़ती है उस Environment को Provide करवाते हैं Platform As A Service (PaaS) तो Google App Engine एक Platform As A Service (PaaS) का उदाहरण है और यह Web Developer के लिए बहुत ही Friendly Environment Create करता है।


अब Google बताएगा आपका नाम - पूँछें  Google Mera Naam Kya Hai

 

What Are Google App Engine Features In Hindi?

 

1. Google App Engine Scalable Hosting Provide करता है Scalable Hosting Means कि किसी भी App को Publish करने के लिए User की जो - जो Requirements होती है चाहे वह  Present में हो या Future में हो उन सभी Requirements को यह Full Fill करता है।

 

2. Google App Engine उन Application को Support करता है जोकि Java में लिखे गए हो या Python में लिखे गये हो या PHP में लिखे गए हो इन Language के अलावा Google App Engine किसी भी Language को Support नहीं करता है।

 

3. Google App Engine में जो भी Application होती है उसका Data स्टोर होता है Google Bigtable के अंदर, Google Bigtable वह Place जहां पर Google के Computer Software और Hardware Resources रखे जाते हैं। इसी का दूसरा नाम Google Data Centre है।

 

4. Application जोकि Google App Engine में Use की जाती है वह Google Query Language को Use करती हैं।

 

5. Google App Engine के Services को Use करने के लिए आपके पास Google Account होना चाहिए।

 

6. यदि हमें Google App Engine पर कोई भी App Upload करना है तो हमें केवल Application को Develop करना है और Google App Engine में Publish करना है बाकि का सारा काम Google App Engine कर लेगा।

 

Develop किये गए Application में अगर आप दोबारा कुछ Change लाना चाहते हैं तो आपको System Administrator से Permission लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी यही कारण कि Google App Engine मार्केट में काफी Popular है।


Robot Kya Hai / Robot Kaise Kaam Karta Hai

 

What Is Cost Of Google App Engine?

 

Google App Engine की कुछ Limited Resources आपको Free Of Cost मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आपको कुछ Additional Resource की जरूरत पड़ती है तो आपको Pay करना पड़ेगा और Pay करने के लिए आप Pay Per Day और Pay Per Minute का Concept को Use कर सकते हैं।


Chat Bot क्या है / Chat Bot Technology क्या है

 

Google App Engine Advantages In Hindi

 

Google App Engine को प्रयोग में लाने के लिए बहुत सारे कारण हैं जैसे कि

 

1. Google App Engine हमारी Application को Stable और Extendable Platform देता है। 

 

Stable Platform Means यदि हमने अपनी Application एक बार Google App Engine पर Upload कर दी तो हमें Maintenance के बारे में बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

 

Extendable Platform Means अगर अपनी चीज Application में और भी Features या और भी Services Add करना चाहते हैं तो वह बड़ी आसानी से Add कर सकते हैं।

 

2. Google App Engine Support करता है Google की अधिकांश Application को, यानि कि Google के जितने भी Products है जैसे कि Gmail, Google Drive वगैरह सभी को Google App Engine Support करता है।

 

3. Google App Engine हमको Permission देता है हमारे द्वारा बनाई गई Application को Google Data Centre में Use करने की। हम Google Data Centre को Use कर सकते हैं हमारी Application को Run और Use करने के लिए। इसके अलावा Google App Engine की जो Language है जैसे कि Java, Python और PHP जो की आसान है समझने के लिए और उनके द्वारा Software बनाने के लिए।

 

4. Google App Engine में बहुत Easy है कि आप अपने Data Storage और Traffic को समय के साथ बढ़ा सकें।

 

5. Google App Engine की सबसे बड़ी चीज है Marketing, अगर आपको अपनी Application को मार्केट में Promote करना है या मार्केटिंग करनी है तो Google इसमें आपकी बहुत बड़ी मदद कर सकता है।

 

6. Google App Engine को प्रयोग में लाने का यह भी एक महत्वपूर्ण कारण है कि Users जिन Application को लिखता है, वह उन Application को खुद के Computer पर आसानी से Test करके Upload कर सकता है वो भी सिर्फ बटन की एक Click के द्वारा या कुछ आसान Command Script के द्वारा।

 

7. किसी भी Administrator से Approval लेने की जरूरत नही है, आपको सिर्फ Application बनाना है और Google App Engine पर Upload करना है। बाकी Maintenance का काम Google App Engine संभाल लेगा। आपको बस अपने App के Development पर Focus करना है नए नए Features Add करते रहने है।


Google App Engine In Cloud Computing In Hindi Youtube Video Guide👇


source/credit:- easy exam notes


यह भी पढ़े 👇👇

 Entrepreneur Kaise Bane 2021

 New Business Ideas In Hindi

 Passive Income kya hai

 

आपने क्या सीखा


उपरोक्त लेख What Is Google App Engine In Hindi 2022 के माध्यम से मैंने आपको What Is Google App Engine In Cloud Computing, Google App Engine Is An Example Of, Google App Engine Kya Hai और Google App Engine In Cloud Computing In Hindi, Google App Engine Features In Hindi, Cost Of Google App Engine और Google App Engine In Hindi और Google App Engine Advantages And Disadvantages आदि के बारे में बताया है।

 

मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe 🔔 कर ले क्योंकि मैं आपके लिए ऐसे ही बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।


YOUTUBE:- Subscribe Now

TELEGRAM:- Be RoBoCo


लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

Gaurav Sahu
Hello friends, I am your friend GAURAV SAHU and through my website Be RoBoCo, I give you detailed information related to Gaming, Education, Earn Money Network Marketing and Share Market, so that you can get educated and progress in your life. I have 10 years of experience in these fields.

Related Posts