Sanitizer Kya Hota Hai | Sanitizer Meaning In Hindi | Sanitizer Spelling In Hindi, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका वेबसाइट Be RoBoCo में, आज मैं फिर हाजिर हूं आप सभी के साथ एक बहुत ही जरूरी Information को शेयर करने के लिए जिससे हम लोग Sanitizer के नाम से जानते हैं।
दोस्तों क्या आप Sanitizer Kya Hai, Meaning Of Sanitizer In Hindi, Hand Sanitizer In Hindi और Sanitizer Ka Matlab के बारे में जानते है आइये Sanitizer Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain, What Is Sanitizer In Hindi, Sanitizer Ka Hindi और Sanitizer Kaise Banaye के बारे में बुनियादी बाते जानते है।
Table of Contents
Sanitizer Kya Hota Hai | Sanitizer Meaning In Hindi | Sanitizer Spelling In Hindi
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया के अधिकांश देशों में पहुंचा और इसी ने Mask, Sanitizer की उपयोगिता को लोगों को
समझा दिया।
वैसे तो इंडिया में
ज्यादातर साबुन से हाथ धोने का चलन था लेकिन इस कोरोना वायरस के आने के कारण Mask पहनने और Sanitizer से हाथ धोने का चलन बढ़
गया है और एक समय ऐसा भी आया था कि जब Sanitizer,
Market में ढूंढे नहीं मिल रहा था।
Sanitizer Kya Hota Hai (Hand Sanitizer In Hindi)
Sanitizer एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है जोकि Sanitize से मिलकर बना है सैनिटाइज
का मतलब होता है “स्वच्छ”
Sanitizer एक Chemical की तरह होता है जिसे हाथों पर लगाया जाता है इसके बाद हाथ को पानी या
साबुन से धोने की जरूरत नहीं होती है इसकी मदद से वायरस या बैक्टीरिया खत्म हो
जाते हैं।
WHO के अनुसार अगर आपका Sanitizer 60%
Alcohol पर आधारित है तो आपके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना बहुत
कम हो जाती है।
आपको बाजार में Sanitizer बनाने वाले दुनिया भर के 100 से ज्यादा ब्रांड जैसे कि Dettol Hand Sanitizer,
Lifebuoy Hand Sanitizer आदि देखने को मिल जाएंगे लेकिन जिस Sanitizer में 60% Alcohol होता है वह ज्यादा प्रभावी
होते हैं इसलिए आपको अपने Sanitizer का ब्रांड थोड़ी सी
जानकारी इकट्ठा कर लेने के बाद चुनना चाहिए।
Sanitizer Meaning In Hindi (Sanitizer Ka Matlab)
Sanitizer को हिंदी में “प्रक्षालक” कहते हैं।
Sanitizer Vs Soap
लोग बहुत दुविधा में हैं कि
Sanitizer को Use करें या साबुन को क्योंकि दोनों ही हमारे हाथों से
कीटाणु और Bacteria
को बाहर निकाल देते हैं
आइये इसे समझते हैं।
अगर आप हाथ धोने के लिए
साबुन का इस्तेमाल करते हो तो इसमें ज्यादा समय लगता है और आपके हाथों के घर्षण के
कारण कीटाणु मर जाते हैं।
इसके विपरीत अगर आप Sanitizer को उपयोग में लाते हो तो इसमें मौजूद अल्कोहल लगभग सभी जीवाणुओं और
कीटाणुओं को मार देता है और यह कम समय में होता है और यह प्रभावी भी होता है।
घर पर Sanitizer कैसे बनाए (Sanitizer Kaise Banaye)
अगर आप घर पर ही अपने हाथों
के लिए Hand Sanitizer बनाना चाहते हो तो आज मैं
आपको बताने वाला हूं और How To Make Hand Sanitizer In
Hindi.
Sanitizer Gel बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
Isopropyl Alcohol
: यह आपको मेडिकल या क्लिनिक स्टोर में आसानी से मिल जायेगा।
Aloe Vera Gel : इसका नाम तो आपने सुना ही होगा, कई लोगो के घर में तो इसका पौधा ही लगा होता है आप उससे भी इसको ताजा- ताजा निकाल कर प्रयोग में ला सकते हो।
टी ट्री Oil / नीबू का रस : Alcohol की Smell को दबाने के लिए।
Sanitizer बनाने का तरीका (Sanitizer Banane Ka Process)
एक भाग Aloe Vera जेल में तीन भाग Isopropyl Alcohol को मिलाये और इसमें खुशबू के लिए कुछ बूंदें टी
ट्री Oil की मिला दे या नीबू का रस
कुछ बूँद मिला दे इससे Alcohol की महक कम हो जायेगी लीजिये हो गया आपका जेल तैयार।
Hand Sanitizer Spray Kaise Banaye In Hindi
Hand Sanitizer Spray बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- Isopropyl Alcohol
- Glycerol
- Hydrogen Peroxide
- Distilled Water
- Spray Bottel
Hand Sanitizer Spray Banane Ka Process
1. लगभग डेढ़ कप Isopropyl Alcohol में दो चम्मच Glycerol मिलाए। Glycerol मिलना बहुत जरूरी है
क्योंकि इसके इस्तेमाल से पूरा Liquid अच्छी तरह से Mix हो जाता है।
2. अब इसमें एक चम्मच
हाइड्रोजन परऑक्साइड और 1/4 Distilled Water मिला दे।
3. अब जो भी Solution बन कर तैयार हुआ है उसे Spray Bottle में भर ले। ध्यान दे ये Spray है Gel नही। अगर आप इसे सुगंधित
करना चाहते है तो आप इसमें टी ट्री Oil भी मिला सकते हैं।
Sanitizer Banane Ke Liye Precaution
अगर आप अपने घर पर Hand Sanitizer बनाने की तैयारी कर रहे है
तो आपको कुछ सावधानियो को जरूर रखनी चाहिए।
1. यदि उपयोग में लाई जा रहे
चीजें गंदी है तो पूरा Liquid असरदार नहीं होगा। WHO अनुसार Sanitizer को बनाने के बाद इसे कम से कम 72 घंटे के लिए छोड़ देना चाहिए जिससे यदि कोई
बैक्टीरिया वगैरह पैदा हुए है तो वो मर जाएंगे।
2. Centre For
Decease Control And Prevention के मुताबिक अगर Sanitizer को असरदार बनाना है तो
इसमें 60%
Alcohol जरुर होना चाहिए।
3. अल्कोहल के रूप में पीने
वाली शराब जैसे Vodka, Whisky आदि असरकारक नहीं होती है।
Sanitizer Side Effect
जैसा कि बार-बार कहा जा रहा
है कि समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें तो कई लोगों को Sanitizer की आदत सी हो गई है क्योंकि Sanitizer से Hand Wash करने के बाद एक भीनी भीनी
सी महक आती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि
Sanitizer का ज्यादा उपयोग करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक
हो सकता है कैसे? आइए जानते हैं।
1. Hand Sanitizer में Triclosan (TCS) नाम का एक Chemical होता है जिसे हाथों की Skin तुरंत सोख लेती है और जब यह
केमिकल त्वचा के माध्यम से रक्त के अंदर मिल जाता है तो मांसपेशियों का समन्वय को
नुकसान पहुंचाता है।
2. ज्यादा Sanitizer का प्रयोग आपके हाथों में जलन और खुजली जैसी समस्या भी पैदा कर सकता
है।
3. Sanitizer में खुशबू के लिए फेथलेट्स
नामक Chemical
का प्रयोग किया जाता है और
इसकी मात्रा जिन Sanitizer में ज्यादा होती है वह Sanitizer बहुत ज्यादा नुकसान करते है और हमारी लीवर, फेफड़े, किडनी और प्रजनन तंत्र को
नुकसान पहुंचाते हैं।
4. Sanitizer में अल्कोहल होता है जिसका बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है अगर
वे इसे निगल जाते हैं।
आपने क्या सीखा
उपरोक्त लेख Sanitizer Kya Hota Hai | Sanitizer Meaning In Hindi | Sanitizer Spelling In Hindi के माध्यम से मैंने आपको Sanitizer Side Effects, Hand Sanitizer घर पर कैसे बनाएं, Sanitizer Spray घर पर कैसे बनाएं, Sanitizer Spelling in hindi आदि के
बारे में पूरी जानकारी दी है।
YOUTUBE:- Subscribe Now
TELEGRAM:- Be RoBoCo
मेरा हमेशा से ही यही
प्रयास रहा है कि पाठकों को एक ही लेख के अंदर पूरी और सही जानकारी दी जाए जिससे
कि उनको किसी अन्य वेबसाइट में Visit करने की जरूरत ही ना पड़े आशा करता हूं आपको यह
जानकारी पसंद आई होगी अपने दोस्तों या Family Members के साथ इसे शेयर करना ना भूले।
Be RoBoCo परिवार आपके कुशल स्वास्थ्य
की कामना करता है लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।