Top 7 ideas Credit card se paise kaise kamaye, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम Top 7 ideas Credit card se paise kaise kamaye के नाम से जानते हैं।
दोस्तों क्या आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पैसे कमाओ, How to earn money from credit card in hindi, घर बैठे क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाए और Credit Card औऱ Debit Card में अंतर, के बारे में जानते है, आइये क्रेडिट कार्ड से पैसा कमाने वाला App, घर बैठे क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने का तरीका और Pese Se Pese Kese Kamaye आदि के बारे में कुछ बुनियादी बाते जानते है।
दोस्तो एक व्यक्ति जिसके पास पाँच Credit Card है, तो आपको क्या लगता है वो इनका क्या करता होगा? शायद आप सोच रहे होंगे कि उसे बहुत ज्यादा पैसो की जरूरत होती होगी जिसकी वजह से वो इतने सारे Credit Card अपने पास रखता है। लेकिन यहाँ आप गलत है वो व्यक्ति Credit Card से पैसे कमाता है।
जी हाँ दोस्तो आपने सही पढ़ा है, वो व्यक्ति इतने सारे Credit Card का प्रयोग अपने लिए Income Generate करने में करता है, और इस बात का पता बहुत ही कम लोगो को है कि Credit Card से पैसा कमाया जा सकता है।
आज के इस लेख में मैं आपको एक नही दो नही बल्कि 7 ऐसे गजब के तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप भी अपने लिए एक Handsome Income को बना सकते हो आइये इन तरीकों के बारे में जानते है।
Table of Contents
Top 7 ideas Credit card se paise kaise kamaye
Credit Card औऱ Debit Card में अंतर
जब आप Debit Card से Payment करते हो तो आपके Bank Account से पैसा कटता है, और जब Credit Card से Payment करते हो तो Account से पैसा नही कटता है।
Credit Card से Payment करने पर Bank Account से पैसा क्यों
नही कटता है, क्योंकि ये पैसा
आपको Loan पर मिलता है, और ये Loan कितने Time के लिए मिलता है?
आपको ये Loan Maximum 50 Days के लिए मिलता है, और ये 50 दिन वहाँ से Count होते है जहाँ से बिल Cycle शुरू होती है।
अगर आपकी Bill Cycle 2 मार्च को शुरू हुई है तो आपका 2 अप्रैल को Bill Generate होगा जिसका भुगतान आपको २२ अप्रैल तक कर देना है।यानि कि आपको Bill Generate होने के बाद 20 Days का Extra Relaxation Period मिलेगा, आपको उस Loan को चुकाने का।
इस प्रकार देखा जाए तो हमे Credit Card के ऊपर Maximum 50 Days का Interest Free Loan मिलता है, तो क्या ये हमारे लिए फायदा बन
सकता है?(Credit card se paise kaise kamaye 2022)
Absolutely ये हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है, कैसे? इसके मैं आपको 7 तरीके बताने वाला हूँ।
Top 7 ideas Credit card se paise kaise kamaye
1. 50 Days Interest From Saving Account
जी हां आप 50 दिन का Interest अपने Saving Account में पा सकते हो अब मैं बताता हूँ
कैसे?
इस बात को एक उदाहरण से समझते है।
मानते है कि आप एक Professional Photographer है और आपको एक कैमरे के Requirement है जिसे आप Online Order करना चाहते है, जिसकी कीमत 3 Lakh के आसपास है।
अब आपको ये पैसा Pay करना है, और मानते है कि
आपके Saving Account में इतना पैसा पड़ा हुआ है। लेकिन
आप इस पैसे को Saving Account से न Pay करते हुए अपने Credit Card से Pay करते हो।
इससे क्या होगा कि आपका ये 3 Lakh Rupees आपके Saving Account में ही पड़े रहेंगे, और उसका Interest आपको मिल जाएगा , अगर ब्याज दर 5% Annually माने तो 50 दिन का Interest लगभग 2100 रुपये होगा जोकि आपकी कमाई होगी। (Credit card se paise kaise kamaye 2022)
2. No Cost EMI Option
अब आपने कैमरे का Payment जोकि Saving Account से न करते हुए Credit Card से किया है, तो इसके और भी
ढेर सारे फायदे है, जिनमे से एक है No Cost Emi Option.
ये क्या होता है, आइये विस्तार से समझते है।
मान लीजिए कि आप उस कैमरे की कीमत यानि की 3 लाख रुपये एक साथ Pay नही करना चाहते है, यानि कि पूरा पैसा 50 दिनों में Credit Card Company को लौटना नही चाहते है तो कभी-कभी आपको No Cost Emi
Option की Facility मिल जाती है।
इसमे क्या होता है कि आपको 3 Lakh रुपये को एक Fix Time में थोड़े थोड़े Amount में Credit करने की सुविधा मिल जाती है।
इस Facility को Adopt करने से फायदा ये होगा कि Credit Card Company को आपको पूरा पैसा 50 Days में Return नही करना पड़ेगा और पैसा आपके Saving Account में लंबे समय तक बना रहेगा।
हर महीने एक Fix Amount Debit हो जाएगा लेकिन बाकी का बचे पैसे पर आपको Interest मिलता रहेगा।
इस प्रकार अगर आप No Cost Emi Option Select करते है और 3 लाख की Purchasing करते है, और 6 Month में Emi के बेसिस पर उसको चुकाते है, तो आपको कम से कम 4000 से 5000 Rupees का Interest आपके Saving Account पर मिल जाएगा।(Credit card se paise kaise kamaye 2022)
भाई खर्चे तो होने ही है, उन्हें कौन रोक सकता है लेकिन अगर इन खर्चो के बाबजूद आपको कुछ Additional Benifits हो जा रहे है तो
क्या बुरा है।
अब कुछ जो Business Minded Person है, वो ये बोलेंगे की मैं पैसे को 5% Interest के लिए Bank में क्यों रखूं जबकि इसे मैं अपने Business या और भी कई जगह Invest करके Minimum 15% या उससे भी ज्यादा Returns कमा सकता हूँ और अपनी कमाई को लाखो
तक पहुंचा सकते हो।
3. Improve Your CIBIL Score
जी हाँ , Credit Card से Payment करने पर आपका CIBIL Score बढ़ता है,
Debit Card से आप चाहे करोड़ो का लेनदेन कर लो, लेकिन CIBIL Score नही बढ़ता है, लेकिन Credit Card से Payment करने पर और Timely उसको Submit करने से आपका CIBIL Score बढ़ता है।
CIBIL Score बढ़ने का अपना एक अलग ही फायदा है, अगर आपका CIBIL Score 800 के आसपास आ जाता है तो जब कभी
भविष्य में आप Home Loan या Car Loan के लिए Apply करते हो तो आपको कम Interest पर पैसा मिलेगा।
अच्छे बैंक आपको पैसा देने के लिए तैयार होंगे, और आपको Private Players के पास नही जाना होगा जिनका Rate Of Interest बहुत ज्यादा होता है।(Credit card se paise kaise kamaye 2022)
4. Earn Attractive Cashback
आपने एक बात को नोट किया कि जब हम Online Shopping
करते है तो ज्यादातर Cash Rewards के Offers Credit Card पर ही मिलते है,
भाई हमारा ही पैसा तो खर्च हो रहा है, और जब हमको अपने पैसे का कुछ % बचाने का Chance मिल रहा है तो क्यों ना इन Offers का फायदा उठाया जाए।
चलिए मान लेते है आपने 50000 रुपये का AC लिया है, जिसपर SBI Credit Card पर 10% का Cashback है तो 5000 रुपये आपके बच गए, तो मुझे लगता है कि ये कोई बेकार Deal नही है।
5. Earn Rewards Points On Credit Card
Cashback Reward Program का असली फायदा Business Person को मिलता है, जो Credit Card के माध्यम से Payment को Accept करते है।
जब आप किसी को Credit Card के माध्यम 1000 रुपये Pay करते हो तो उसको कुछ Reward Points मिलते है, जिन्हें Cash भी किया जा सकता है, या उनके Through कुछ Shopping भी की जा सकती है।(Credit card se paise kaise kamaye 2022)
6. Income Tax Benefits On Business Expenses
क्या आपको पता है कि आपको Income Tax किस Income पर देना पड़ता है?
इसका एक Formula है।
Revenue - Business Expenses = Taxable Income
अगर आप एक Professional Photographer है, और आपने Credit Card से Pay करके Camera लिया है, तो इसके बाद आपने जो भी Revenue अपने Studio से Generate किया है, उसमे सारे Expenses घटाने के बाद जो भी Income आती है, वो Taxable होती है,
इसप्रकार Credit Card से Pay करके आप Legally अपना Income Tax बचा सकते हो।
7. Track All Your Expenses On Statements
आप एक Month में Credit Card के जरिये जिस किसी चीज में खर्च
करते हो, Month के Last में उसका पूरा Statement Generate होता है, कि आपने कितना
पैसा कहा खर्च किया है।
इसप्रकार आप अपने Expenses को Track कर सकते हो,(Credit card se paise kaise kamaye 2022)
Golden Rules For Credit Card
1. समय से पहले ही अपने Credit Card से लिये गए Loan का भुगतान करे। क्योंकि जो आप 2000-2500 बचा रहे हो, Late Payment होने पर इसका तीन गुना Fine भी आप पर लग सकता है।
2. आपके Credit Card की जितनी Limit है, कभी भी उसके 60% से ज़्यादा खर्च न करे। क्योंकि ऐसा करने पर आपकी CIBIL Down हो जाएगी।
3. Credit Card से उतना ही पैसा खर्च करे जो कि
आपके Saving Account में समय पड़ने पर चुकाने के लिए हो।
4. कभी भी ये सोचकर पैसा खर्च न करे कि मेरे पास Credit Card है, नही तो आप इन Credit Card वाली कंपनियों के Trap में फस जाओगे,
5. Credit Card वाली कंपनियों के द्वारा समय समय पर आपकी लिमिट को बढ़ा कर Trap बिछाया जाएगा, लेकिन Golden Rule का Point No 3 याद रखे, भूल गए हो तो दोबारा पढ़ ले।
इस प्रकार अगर आपके पास Credit Card है तो ये आपके लिए Advantage है, लेकिन आपको मेरे द्वारा बताए गए Golden Rule को ध्यान रखना है।
Credit card se paise kaise kamaye : YouTube Video Guide
आपने क्या सीखा
उपरोक्त लेख Top 7 ideas Credit card se paise kaise kamaye 2022 के माध्यम से मैंने आपको क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पैसे कमाओ, How to earn money from credit card in hindi, घर बैठे क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाए और Credit Card औऱ Debit Card में अंतर, क्रेडिट कार्ड से पैसा कमाने वाला App, घर बैठे क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने का तरीका 2022 और Pese Se Pese Kese Kamaye आदि के बारे में बताया है।
मुझे पूरी उम्मीद है आपको
यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने
दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe 🔔 कर ले क्योंकि मैं आपके लिए
ऐसे ही बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।
YOUTUBE:- Subscribe Now
TELEGRAM:- Be RoBoCo
लेख के अंत तक बने रहने के
लिए धन्यवाद।