Chatbot Kya Hai | Chatbot Meaning In Hindi – Chat Bot Technology Kya Hai , नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज हम एक बार फिर हाजिर है आप सभी के लिए एक Artificial Intelligence से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम Chatbot Meaning In Hindi के नाम से जानते है।
दोस्तो क्या आपने भी Chatbot In Hindi, Chatbot Kya Hai, Chatbot Kya Hota Hai और Meaning Of Chatbot In Hindi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Chatbot Meaning In Hindi, Hindi Chatbot, Chatbots Meaning In Hindi, What Is Chatbot In Hindi और Chat bot Meaning In Hindi आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।
दोस्तों आज का समय Technology के साथ जुड़ने का समय है और अगर आज आप मेरा ये लेख पढ़ रहे हो तो मै मानता हूँ कि आप Technology के साथ जुड़े हुए है और आप Internet का उपयोग भी अच्छे से कर रहे है।
ऐसे में अगर आप Chatbot Meaning In Hindi के बारे में नही जानते है और आप मेरे इस लेख में आ गए है तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि इस लेख के माध्यम से मैं आपको Chatbot Kya Hai और Chatbot In Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी दूँगा ताकि आपको किसी भी अन्य Site पर Visit करने की जरूरत ना पड़े, चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
Chatbot Kya Hai | Chatbot Meaning In Hindi – Chatbot Technology Kya Hai
Chatbot Kya Hai (What Is Chatbot In Hindi)
1. Chat (बातचीत)
2. Bot (Robot) मतलब लोगों से बातचीत करने वाला
इस प्रकार Chatbot Means "बातचीत करने वाला रोबोट"
Chatbot एक प्रकार का Computer Program है, जोकि
Artificial Intelligence पर काम करता है, यह आपसे Voice
के
द्वारा बात कर सकता है और चैट के द्वारा भी,
इसके कई नाम है जैसे
Conversational Agents, Talk Bot, Ai Bot, Chatterbot आदि।
Chatbot Se Baat
Kaha Par Hogi (Chatbot से
बात कहाँ पर होगी)
आजकल हम जब भी किसी App पर अपनी Query का समाधान
ढूंढने जाते है, तो आपने यह बात नोट की होगी कि आपकी Direct बात किसी Agent
से
नही होती है, पहले आपकी बात Chatbot से होती है, वो आपकी समस्या
का समाधान करने की कोशिश करता है।(Chatbot Meaning)
अगर आप इसका Live Demo देखना चाहते हैं तो आप My Jio App पर
जाकर कोई सवाल पूँछ कर देख सकते है।
Chatbot Technology Kya Hai 2022 (Chatbot Technology क्या है)
Chatbot को एक Specific तरीके से Design करके उसको Develop
करना
Chatbot Technology कहलाता हैं Chatbot Technology का Main
Part NLP (Natural Language Processing) है NLP की मदद से Chatbot Human कि तरह Conversation
कर
सकता है Chatbot के Data Base में Company, Websites, की Information
को Conversation
के
पहले से Store किया जाता है।
How Chatbot Technology Work ?
यदि Chatbot में Voice Conversation हो रहा है तो
सबसे पहले Chatbot, Voice Data को Text में बदलता है
इसके लिए ASR Technology (Automatic Speech Recognition) का प्रयोग होता
है।
लेकिन यदि Text मे Conversation हो रहा है तो
फिर ASR Technology की जरूरत नही होती है इसके बाद Chatbot Text को Analysis
करता
है और उसके Data Base में जो सबसे बढ़िया Response होता है वो User को Deliver
करता
है।(Chatbot Meaning)
Types Of Chatbot Technology In Hindi
Chatbot Technology के तीन प्रकार है
1. Rule-Based Chatbot
2. Machine Learning ( AI Chatbot
)
3. Hybrid Model
Uses Of Chatbot
Technology In Hindi (Chatbot Technology का प्रयोग)
जब शुरुवात में Chatbot Technology को Develop किया गया था तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इस Technology का इतना Wide Future होगा, आइये जानते हैं इस Technology के प्रयोग के बारे में,
- Technical Customer Support
- Health Sector
- Poll / Survey
- As An Informer
- Marketing
- Toys
- Effective Decision Making
1. Technical Customer Support
ऐसी Websites / App जहाँ पर बहुत सारे लोग अपनी Query का
समाधान चाहते है तो उनकी Query का Manually समाधान करने में
ज्यादा से ज्यादा लोगो की जरूरत होगी, और अगर वो वेबसाइट लोगो की Query का
समाधान देने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को जॉब पर रखेगी , तो
उसे उन सभी को Salary भी देनी होगी जिससे Expenditure बढ़ेगा।
इस समस्या का समाधान Chatbot है लोगो की जगह Chatbot को लगाने से Salary
भी
बच जाएगी और Chatbot बहुत ही कम Maintenance में 24*7 Hour काम भी करके दे
सकते है।(Chatbot Meaning)
2. Health Sector
कई लोग जोकि बीमारी जैसे अल्जाइमर (Short Term Memory Loss) ग्रसित होते है, वो लोग किसी के साथ कोई Meaningful Conversation नही कर सकते है और अकेले रहने के लिए मजबूर हो जाते हैं जिससे उनकी बीमारी और बढ़ जाती है।
ऐसे में काम आता है Companion Chatbot , जिससे वो बात कर सकते है, और इस Conversation से Doctor / Researcher को भी मदद मिलती है और Patient का Recovery Rate भी पता चल जाता है।
3. Poll / Survey
देश के Development को जानना है तो देश की जनता की आवाज को सुनना
होगा, इसके लिए Poll / Survey करना होगा और जनता के द्वारा दिये गए Response
को Record
करना
पड़ेगा और ये काम एक Chatbot बहुत आसानी से कर सकता है।
4. As An Informer
महाराष्ट्र सरकार ने Aaple
Sarkar Platform के लिए अपना एक Chatbot
Launch किया है जोकि महाराष्ट्र सरकार की 1400 सेवाओं के बारे
में बात करता है और Right To Service Act Of 2015 के अनुसार
नागरिकों को Public Service की Information Digital Platforms के
द्वारा दी जा सकती है।
5. Marketing
चाहे Network Marketing हो या Real
Estate का Business, आगे बढ़ने के लिए कुछ Lead / Click की
जरूरत होती है, ये काम Chatbot आपके लिए कर सकता है, ये आपके लिए भीड़
में से कुछ ऐसी Leads आपको छाँट कर दे सकता है जिनसे आपको अच्छे Results मिल
सकते है।
क्या करना है इसके लिए, कुछ ज्यादा नही बस Chatbot के Database
में
अपने Business से जुड़ी जानकारी डालनी है और कुछ Common पूछे जाने वाले
सवालो के जवाब।(Chatbot Meaning)
6. Toys
Chatbot का एक बहुत ही Common Use है Toys में , आपने
देखा होगा कई Dolls Market में ऐसे मिलते है जिनमे Speech
Recognition की क्षमता होती है।
7. Effective Decision Making
लोग क्या चाहते है कि उन्हें ऐसा Product / Service मिले जो उनकी मांगो के हिसाब से बिलकुल सही हो। Chatbot बहुत आसानी से अपने Database में उनके लिए एक बहुत बड़ी Product / Service कि एक बड़ी Range दे सकता है।
Top 5 Chatbot 2022
निम्न Chatbot अपनी कार्य कुशलता के लिए बहुत प्रसिद्ध है।
1. Fuelchat
इस Platform की मदद से आप Face Book Messenger Chatbot
बहुत
ही कम समय मे बना सकते है, और इसके लिए आपको Coding की भी जरूरत
नहीं है।
इस Platform से दो काम हो जाते है
1. Bot बना सकते है
2. इससे बात भी कर
सकते है
2. Poncho
ये एक ऐसा Bot है जो मौसम के बारे में जानकारी देता है,
वो
भी बातचीत के द्वारा, So इसके प्रयोग से आपको कब छाता ले जाना है और कब
नही पता चल जाएगा
3. Evie Female AI
ये एक Female Chatbot है अगर किसी को किसी लड़की से बात करने में Hesitation
होती
है तो ये बहुत काम का Bot साबित हो सकता है।
4. Mitsuku
ये बहुत ही तेज Chatbot हैं और इसका Almost Conversation ऐसा
है कि आपको लगेगा ही नही की आप किसी Bot से बात कर रहे है, आपको ऐसा लगेगा
कि जैसे आपकी बात किसी Real Person से हो रही है।
5. Right Click
ये Bot कुछ सामान्य सवालो के जवाबो के आधार पर आपके लिए Website को
बना सकता है, यह बहुत बेहतर Bot है।
Chatbot Technology की Limitation
जैसा कि हमे पता चला कि Chatbot के अपने बहुत
सारे फायदे है लेकिन आखिर है तो मशीन ही So Limitation तो मिलना तय है।
ये उन्हीं सवालो का जवाब दे सकता है जिनके उत्तर इसके Data
Base में है, अतः इसको Trained करने के लिए बहुत ज्यादा Conversation
Data देना पड़ता हैं।
Chatbot एक बार मे एक ही सवाल का जवाब दे सकता है, ढ़ेर सारे सवालों
के जवाब एक साथ दे पाना इसके लिए संभव नही है।
जैसा कि हम जानते हैं Chatbot, Modern जमाने की उपज है
इसीलिए कई लोग जो Old Generation के है उन्हें इससे Conversation करते
समय थोड़ा Uncomfortable Fell हो सकता है।(Chatbot Meaning)
What Is Chatbot Video Guide👇
credit / source :- WsCube Tech
Chatbot FAQs
Chat Bot से क्या Question पूँछे?
हम लाये है आपके लिए Top 10 Questions कि List जोकि आप Chatbot से पूँछ सकते हो।
1. क्या तुम इंसान हो? / क्या तुम रोबोट हो?
2. तुम्हारा नाम क्या हे?
3. तुम्हारी उम्र क्या है?
4. आज कौन सा दिन है?
5. क्या तुम मेरे डेटा को Save करते हो?
6. तुमको किसने बनाया?
7. तुम कौन सी भाषा बोलने में सक्षम हैं?
8. तुम्हारी माँ का नाम क्या है?
9. तुम कहाँ रहते हो?
10. तुम एक साथ कितने लोगो से बात कर सकते हो?
एक Chatbot की कितनी Cost होती है?
Chat Bot की Cost विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि Chat Bot की जटिलता, इसकी AI क्षमताएं, इसे कैसे बनाया जाता है, तकनीकी एकीकरण, बुनियादी ढांचा आदि।
आप बहुत ही बुनियादी बॉट बिल्डरों के साथ मुफ्त में शुरुआत कर सकते हैं और उन्नत बॉट बिल्डरों के साथ बनाए गए Bots के Setup के लिए आपको $40 से $400 तक Monthly का भुगतान करना पड़ सकता है।
हम कैसे जाने कि चैटबॉट हमारे व्यवसाय के लिए सही है?
जैसा कि ऊपर मैंने बताया है कि Chatbots उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने में सक्षम है। यदि आपके व्यवसाय में निम्न बातें शामिल हैं तो आप Chatbot का प्रयोग अपने व्यवसाय में कर सकते हैं।
1. आपकी कंपनी का सीधे ग्राहक से संपर्क हो।
2. ग्राहक आपके द्वारा दी जाने वाली सेवा के लिए बार-बार अनुरोध करते हो।
3. आपके ग्राहक अनुरोध गहन हो।
4. आपके ग्राहक Chatbot संचार चैनल पसंद करते हो।
Chat Bot क्या है?
Chatbot स्वचालित सेवा का एक रूप है जिसके साथ ग्राहक Voice के माध्यम से संवाद कर सकते हैं। उदाहरणस्वरूप Voice Assistant जैसे कि Amazon Alexa और Google Assistant.
Chatbot का अविष्कार कब हुआ था?
Chatbot का आविष्कार 1966 में हुआ था।
Chat Bot कितने प्रकार के होते है?
Chatbot दो प्रकार के होते हैं। पहला Hardcoded प्रश्नों / उत्तरों द्वारा संरचित (सीमित Chatbot) और दूसरा जो मशीन लर्निंग के माध्यम से सीखने में सक्षम होते हैं।
Conclusion
जैसा कि हम जानते है कि हर किसी चीज़ के सिक्के की तरह दो पहलू होते
है कुछ लाभ तो कुछ हानि, लेकिन अगर देखा जाए तो Chatbot
Technology का Future, इसके अनेको लाभ के कारण बहुत बेहतरीन है।
Chatbot ने हम इंसानों की जगह को लिया है, हम तो एक दिन
में ज्यादा से ज्यादा 10 -12 Hours काम कर सकते हैं लेकिन ये Chatbot 24*7 Hours
काम
कर सकते है, हमारी Business से संबंधित चीज़े जैसे Lead लेना,
लोगो
की Query को Solve करने जैसे बहुत से काम कर सकते हैं और हमारे लिए बहुत मददगार साबित
हो सकते हैं।(Chatbot Meaning)
इसप्रकार उपरोक्त लेख Chatbot Kya Hai | Chatbot Meaning In Hindi – Chatbot Technology Kya Hai 2022,
के
माध्यम से मैंने आपको बताया है कि Chatbot In Hindi, Chatbot Kya Hai,
Chatbot Kya Hota Hai, Meaning Of Chatbot In Hindi, Chatbot Meaning In Hindi,
Hindi Chatbot, Chatbot Meaning In Hindi और Chatbot Meaning In Hindi आदि
के बारे में।
मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी अगर आपको यह
जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने
के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe कर ले क्योंकि
मैं आपके लिए ऐसे ही बेहतर Apps की जानकारी लेकर आता हूं।
YOUTUBE :- Subscribe Now
लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
Tag :- #Chatbot Meaning In Hindi #Chatbots Meaning In Hindi #Chatbot Meaning In Hindi #Hindi Chatbot #Chatbot In Hindi #Chatbot Kya Hai #Meaning Of Chatbot In Hindi #Chatbot Kya Hota Hai