Net Worth Meaning In Hindi 2023


Net Worth Meaning In Hindi , नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम Net Worth Meaning In Hindi के नाम से जानते हैं।


दोस्तो क्या आपने भी What Is Net Worth In Hindi, Meaning Of Net Worth In Hindi, Net Worth Meaning In Hindi With Example और Net Worth Meaning In Marathi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Net Ka Matlab Kya Hota Hai, Net Worth In Hindi, Net Worth Kya Hota Hai और नेट वर्थ मीनिंग इन हिंदी ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


दोस्तों आपने Net Worth शब्द को जरुर सुना होगा और मुख्य रूप से तब जब चुनाव में खड़ा कोई व्यक्ति अपना पर्चा दाखिल करने जाता है तो अपनी Net Worth बताता है या फिर Share Market की किसी भी कंपनी के अंदर निवेश करने के पहले लोग उस कंपनी में की Net Worth को देखकर अंदाजा लगाते हैं कि क्या कंपनी पर निवेश करना सही है या नहीं। 


इसप्रकार ऐसी बहुत सारी जगह है जहां पर Net Worth का इस्तेमाल किया जाता है। अगर अभी तक आप नेट वर्थ का सही अर्थ नहीं जानते हैं तो आप बहुत सही जगह गए हैं। मैं बस आपसे इतना कहना चाहूंगा कि इसके लेख के अंत तक बने रहें, आपको Net Worth Meaning In Hindi से जुड़ी हुई सारी जानकारी मिलेगी, चलिए शुरू करते हैं।


Table of Contents

Net Worth Meaning In Hindi 


Net Worth Meaning In Hindi 2022, What Is Net Worth In Hindi, Meaning Of Net Worth In Hindi, Net Worth Meaning In Hindi With Example और Net Worth Meaning In Marathi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Net Ka Matlab Kya Hota Hai, Net Worth In Hindi, Net Worth Kya Hota Hai और नेट वर्थ मीनिंग इन हिंदी ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


Net Ka Matlab Kya Hota Hai

 

दोस्तों वैसे तो Net का मतलब "जाल" होता है लेकिन यहां पर नेट का मतलब "कुल (Total)" से है। आपने अक्सर Net शब्द को तब सुना होगा जब आप बाजार से कोई Packet वाली चीज लेकर आये होगे और उसके Weight को देखने के लिए आपने Packet को पढ़ा होगा और उस पैकेट में Net Quantity लिखी होगी यानि कि आपके द्वारा लाए गए पैकेट का "कुल भार"।

 

Worth Meaning In Hindi

 

दोस्तों सामान्य शब्दों में Worth का अर्थ होता है "मूल्य या कीमत" यानी कि अगर कोई कह रहा है कि आपके घर में मौजूद TV की कीमत ₹20000 है तो इसका मतलब यह हुआ कि आपके पास Cash ₹20000 नहीं है लेकिन TV रूपी संपत्ति के रूप में ₹20000 हैं। 

 

Asset Vs Liabilities

 

दोस्तो Net Worth के बारे में समझने से पहले हमें दो Terms Asset और Liability को अच्छी तरह से समझना होगा तभी जाकर आप Net Worth का Concept अच्छी तरह से समझ पाओगे।

 

दोस्तों अगर मैं आसान शब्दों में Asset का मतलब बताऊं तो Asset वह है जो आपकी जेब में पैसा डालता है यानि कि आपने कोई बिजनेस शुरू किया है और उस बिजनेस से आपके पास पैसा आ रहा है तो वह बिजनेस आपका Asset है और Liabilities वह चीज होती है जो आपकी जेब से पैसा निकालती है जैसे कि सभी लोगों के पास उनकी मूलभूत जिम्मेदारियां उनका परिवार और उनके सुख साधनों से जुड़ी हुईं चीजे होती हैं जोकि उनकी जेब से पैसा बाहर निकालती हैं यानि कि वह उनकी Liabilities होती है।

 

What Is Net Worth In Hindi

 

"Net Worth" किसी व्यक्ति या व्यवसाय की वास्तविक वित्तीय स्थिति का एक माप है और इसकी गणना उनकी संपत्ति के मूल्य से उनके द्वारा चुकाए गए सभी ऋणों को घटाकर की जाती है। Net Worth दो तरह की होती है।

 

1. Positive Net Worth

2. Negative Net Worth

 

आपकी Net Worth Positive तब बनेगी जब आपके पास Asset ज्यादा होंगे और आपकी देनदारी कम होगी। इसके विपरीत, यदि आपकी देनदारियां, आपकी संपत्ति से अधिक हैं, तो आपके पास एक Negative Net Worth है। 

 

इसप्रकार Net Worth के माध्यम से आपकी वित्तीय स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। अधिकतर शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी Net Worth को जरूर चेक करते हैं ताकि उसकी Financial Situation का पता चल सके और उनका निवेश सही साबित हो सके।

 

Net Worth Meaning In Hindi With Example

 

Net Worth का आसान सा सूत्र है।

 

Net Worth = Asset -  Liabilities

 

आपके पास Asset के रुप में नकद, निवेश, सोना, वस्तुएं, बचत, घर, कार आदि हो सकता हैं और Liabilities के रुप में Loan, Tax आदि हो सकता है।

 

चलिए अब इस सूत्र को समझने के लिए कुछ संख्यात्मक को उदाहरण लेते हैं।

 

मैंने माना है कि आपके पास संपत्ति के रूप में एक लाख नकद + पांच लाख निवेश + दो लाख मूल्य का सोना + पचास हज़र मूल्य की वस्तुएँ + पचास हज़र बचत के रूप में + बीस लाख का घर + पांच लाख की कार + पांच लाख अन्य आदि है। इस प्रकार आपके पास कुल तो 39 लाख रुपए है जोकि आपकी संपत्ति है। इसके अलावा आपको देनदारियों के रूप में आपके पास पांच लाख का लोन + दो लाख का कर्ज व एक लाख अन्य आदि है तो कुल देनदारियों का योग आठ लाख हुआ।

 

इसप्रकार उपर बताए गए Formula के हिसाब से आपकी Net Worth, 39 लाख - 8 लाख = 31 लाख हुईं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह Example पूरी तरह से समझ आ गया होगा और आपकों अब पता चल चुका होगा कि Net Worth की गणना किस प्रकार की जाती है।

 

Net Worth Kaise Badhaye

 

कुछ आसान बातो को Follow करके आप अपनी Net Worth को बढ़ा सकते है।

 

1. जितना आप कमाते हैं उससे कम खर्च करें।

 

2. दूसरी आय की व्यवस्था करे और उसे 100% बचाए।

 

3. आप जो पैसा बचाते हैं उसका उपयोग करके इंडेक्स फंड में निवेश करें। बाजार को Time करने की कोशिश ना करे बल्कि बचत होने पर नियमित रूप से खरीदारी करें।

 

4. जितनी जल्दी हो सके बचत करना शुरू करें।

 

5. एक छोटा व्यवसाय शुरू करने या अचल संपत्ति में निवेश करने या दोनों पर विचार करें।

 

Net Worth Meaning FAQs

 

Meaning Of Net Worth In Hindi

 

Net Worth का Meaning की कुल संपत्ति होता है। एक व्यक्ति या एक कंपनी कितनी संपत्ति को अपने पास रखते हैं वह उनकी Net Worth होता है। Net Worth में Debt के रूपये शामिल नहीं होते हैं। यदि किसी कंपनी या व्यक्ति के ऊपर कर्ज है तो उसकी संपत्ति में से उसको निकालने पर ही Net Worth निकल कर सामने आती है।

 

Net Worth Meaning In Marathi

 

Net Worth का मराठी में मतलब "निव्वळ संपत्ती" होता है।

 

Net Worth Kya Hota Hai

 

Net Worth एक ऐसा शब्द है जिसका प्रयोग किसी व्यक्ति या कंपनी की आर्थिक स्थिति को जानने के लिए किया जाता है। Share Market में Listed कंपनियों में निवेश करने से पहले लोग Net Worth जरूर Check करते है क्योंकि इससे Company की Financial Health का पता चलता है।


Net Worth : A Complete YouTube Video Guide👇


 

आपने क्या सीखा

 

उपरोक्त लेख Net Worth Meaning In Hindi 2022 के माध्यम से मैंने आपको  What Is Net Worth In Hindi, Meaning Of Net Worth In Hindi, Net Worth Meaning In Hindi With Example और Net Worth Meaning In Marathi, Net Ka Matlab Kya Hota Hai, Net Worth In Hindi, Net Worth Kya Hota Hai और नेट वर्थ मीनिंग इन हिंदी आदि के बारे में बताया है।

 

मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe 🔔 कर ले क्योंकि मैं आपके लिए ऐसे ही बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।

 

YOUTUBE:- Subscribe Now

TELEGRAM:- Be RoBoCo

 

लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

Tag :-

net worth meaning in Hindi

worth meaning in Hindi, net worth ka Matlab, the meaning of net worth in Hindi, what is net worth in Hindi, measuring approx meaning in Hindi, worth for money meaning in Hindi, personal, net worth meaning in Marathi, what is the meaning of worth in Hindi, net worth kya Hota hai

net worth meaning in Hindi with example

worth Hindi meaning, worth translate in Hindi, net ka Matlab kya Hota hai, worth meaning in Odia, net worth meaning in Hindi, worth meaning Hindi, the meaning of worth it in Hindi, please tell us your estimated net worth meaning in Hindi, what is the meaning of net worth in Hindi, net worth in Hindi, net ka Matlab kya hai
Gaurav Sahu
Hello friends, I am your friend GAURAV SAHU and through my website Be RoBoCo, I give you detailed information related to Gaming, Education, Earn Money Network Marketing and Share Market, so that you can get educated and progress in your life. I have 10 years of experience in these fields.

Related Posts