Captcha Meaning In Hindi, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम Captcha Meaning In Hindi के नाम से जानते हैं।
दोस्तो क्या आपने भी What Is Captcha Code In Hindi, Captcha Full Form, Captcha Code In Hindi और Captcha Code Kya Hai आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Captcha Code Kya Hota Hai, Captcha Code Meaning In Hindi, Captcha In Hindi और Captcha Kya Hai In Hindi आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।
यदि आपने किसी योजना से
संबंधित कोई Form
भरा होगा या फिर किसी अन्य Online Sites पर अपना Account बनाया होगा तो आपसे अक्सर
एक Captcha Code
या Security Code को दर्ज करने के लिए कहा
जाता है जोकि कुछ टेढ़े मेढे Alphabets और Numbers से बना होता है। ऐसे में अगर आप Captcha Meaning In
Hindi के बारे में ज्यादा जानकारी नही रखते है और पूरी जानकारी जानना चाहते
है तो लेख के अंत तक बने रहे।
Table of Contents
Captcha Meaning In Hindi
Captcha Full Form In Hindi
Captcha Code
Ka Full Form “Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And
Humans Apart” होता है।
What Is Captcha Code In Hindi
दोस्तो Captcha Code एक ऐसा Code होता है जिसके इस्तेमाल से Real और Bots (Automated Users) में अंतर किया जाता है। कई
बार आपकी Website
पर Bots के जरिये Traffic भेजा जाता है जोकि Site की Health के लिए नुकसानदायक होता है।
ऐसे में बहुत सी Sites के द्वारा Captcha Code का इस्तेमाल किया जाता है।
इसप्रकार आप समझ गए होंगे
कि Captcha
Code एक ऐसा रास्ता है जोकि एक Security Check के तरह काम करता है।
Captcha Meaning In Hindi
एक Capcha Code कुछ टेढ़े मेढे Alphabets और Numbers से बना होता है। इस Code को Enter करने के बाद ही आप Website के अंदर Entry ले सकते है।
Capcha Code को Fill करते समय कभी कभी आपको Frustrarion का सामना भी नहीं करना पड़
सकता है। क्योंकि Lower Case L और Number 1 तथा इसीतरह Upper Case O और Number 0 में आपको बहुत Confusion होता है।
दोस्तो Capcha Code का प्रयोग सुरक्षा की
दृष्टि से प्रयोग किया जाता है।इसके माध्यम से यह पुष्टि हो जाती है कि वेबसाइट पर Visit करने वाला एक Human है नाकि कोई Programming Robot. इसप्रकार Capcha Code के इस्तेमाल से Spams और Unauthorised Access को बहुत हद तक रोका जा सकता
है।
Types Of Captcha In Hindi
Capcha Code कई प्रकार के होते है जिनमे
से कुछ प्रमुख प्रकार निम्न है।
- Text Captcha Code
- Voice Captcha Code
- Image Captcha Code
Text Captcha Code
: – Text Captcha Code आपको अधिकांश जगह पर Fill करने के लिए मिल जाएंगे। इस Captcha में आपको Alphabet और Numbers से बना एक कोड मिलता है
जिसमे आपको प्रत्येक अक्षर को सही सही पहचान कर भरना होगा।
Image Captcha Code
:- यह भी काफी Popular Capcha Code है। इसमें आपको बहुत सारे Images दिखाए जाते है और आपसे किसी
विशेष प्रकार के Images को चुनने के लिए लिए बोला जाता है। अगर आप सही Image का चुनाव नही करेंगे तो फिर
आप इस Captcha
को Solve नही कर पायेंगे।
Audio Captcha Code :- इस Capcha Code में आपको Code Voice के द्वारा बोलकर बताया जाएगा जिसे आपको सुनकर Text Box में भरना होगा।
इसके अतिरिक्त आपको Math Solving Captcha, NLP
Captcha और Friend Recognition Social Platform Capcha आदि भी कई जगह देखने को मिल
सकते है।
Advantage Of Captcha Code In Hindi
दोस्तो आज के समय में अपने Data की Security बहुत ज्यादा जरूरी है और Capcha Code आपको इसमे मदद कर सकते है।
वैसे तो Capcha
Code के अनेको फायदे हैं। जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण फायदे निम्न हैं।
1. Capcha Code, Website
को Spamming से बचाता है।
2. Capcha Code,
Website को Dictionary Attack से बचाता है।
3. Capcha Code, आपकी Website पर Bots को रोकता है।
How To Add Captcha Code In Website In Hindi
दोस्तो अगर आप भी अपनी Website पर Captcha Code को लगाना चाहते है तो आपको Capcha Provider से Contact करना होगा। वो आपको Capcha Script देंगे जिसे आपको अपनी Website पर Add कर देना है। इसप्रकार आपकी Website पर Capcha Code Add हो जाएगा।
आज के समय मे ऐसी बहुत सारी
Plugin भी मौजूद है जिनको मात्र Install करने से ही आपकी Website पर Capcha Code काम करने लगता है।
आपने क्या सीखा
उपरोक्त लेख Captcha Meaning In Hindi के माध्यम से मैंने आपको
बताया है कि What
Is Captcha Code In Hindi, CAPTCHA Full Form, Captcha Code In Hindi, Captcha
Code Kya Hai, Captcha Code Kya Hota Hai, Captcha Code Meaning In Hindi, Captcha
In Hindi और Captcha Kya Hai In Hindi आदि के बारे में।
मुझे पूरी उम्मीद है आपको
यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने
दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe कर ले क्योंकि मैं आपके लिए
ऐसे ही बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।
YOUTUBE:- Subscribe Now
TELEGRAM:- Be RoBoCo
लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
Tags:- how to write captcha code, how to solve the captcha, what
is Recaptcha, what is I am not a robot, how to add captcha in website, website
me captcha code kaise lagaye