NEFT Kya Hai | NEFT Ka Full Form | NEFT Meaning In Hindi 2024


NEFT Kya Hai | NEFT Meaning In Hindi | NEFT Ka Full Form , नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारी Website Be RoBoCo में, आज मैं फिर एक बार हाजिर हूं आपके साथ एक जरूरी जानकारी को शेयर करने के लिए जिसे हम NEFT के नाम से जानते हैं।


दोस्तों क्या आप NEFT Meaning In Hindi, Full Form Of NEFT, NEFT Transfer Time आदि के बारे में जानते है आइये NEFT Full Form In Hindi, What Is NEFT In Hindi, Money Transfer Meaning In Hindi और NEFT Means In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


दोस्तों आपने NEFT का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि NEFT क्या है और कैसे NEFT की मदद से Bank के एक Account से दूसरे Account में पैसे Transfer करते हैं आज आपको NEFT से जुड़े सारे सवालों का जवाब इस लेख के माध्यम से मैं देने की कोशिश करूंगा आइए शुरू करते हैं।


Table of Contents

NEFT Kya Hai | NEFT Meaning In Hindi | NEFT Ka Full Form 

 

NEFT Kya Hai | NEFT Meaning In Hindi | NEFT Ka Full Form 2022,  NEFT Meaning In Hindi, Full Form Of NEFT, NEFT Transfer Time 2022 आदि के बारे में जानते है आइये NEFT Full Form In Hindi, What Is NEFT In Hindi, Money Transfer Meaning In Hindi और NEFT Means In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


NEFT क्या है? (What Is NEFT In Hindi)

 

NEFT एक ऐसी Facility है जिसकी मदद से एक Bank से दूसरे Bank में बहुत ही आसानी से और Secure तरीके से पैसे को Transfer किया जा सकता है साल 2005 में आरबीआई ने इसकी शुरुआत की थी।

 

NEFT Full Form / Full Form Of NEFT / Full Form Of NEFT In Banking

 

NEFT का Full Form "National Electronic Fund Transfer" है।

 

NEFT Full Form In Hindi / Full Form Of NEFT In Hindi

 

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण

 

Third-Party Application Vs NEFT

 

दोस्तों मार्केट में बहुत सारे Third Party Application हैं जैसे कि Google Pay, Paytm, और Phone Payआदि जिनके जरिए आप पैसे को Transfer कर सकते हैं।

 

लेकिन मैं आपको बता दूं कि अगर आप Third Party Application के जरिए पैसे को Transfer करते हो तो वहां पर एक Limitation होती है आप ₹10000 या ₹20000 ही 1 दिन में Transfer कर सकते हो लेकिन अगर आप NEFT का प्रयोग करते हो तो आप ₹1 से लेकर अधिकतम 10 लाख रुपए का Payment कर सकते हो।

 

नोट : 10 लाख रुपए का जो Payment है वह तब अधिकतम है जब आप Online Net Banking का प्रयोग करके Transfer करते हो लेकिन अगर आप ब्रांच में जाकर पैसे Transfer करने के लिए NEFT का प्रयोग करते हो हो आप 10 लाख से ज्यादा का भी Payment कर सकते हो।

 

What Are NEFT Charges In Hindi

 

अगर आप Online Net Banking के जरिये Payment करते हैं तो आपको कोई भी NEFT चार्ज नहीं पड़ता है लेकिन अगर आप Bank Branch में जाकर NEFT Payment करते हैं तो कुछ Minimal Charges आपको देने होते हैं। जिनकी list कुछ इस प्रकार है


Transaction Amount

NEFT Charges

Up to Rs.10,000

Rs 2 + Applicable GST

Above Rs. 10,000 to Rs.1 lakh

Rs 5 + Applicable GST

Above Rs.1 lakh to Rs.2 lakh

Rs 15 + Applicable GST

Above Rs.2 lakh

Rs 25 + Applicable GST


NEFT करने से पहले एक बार जरूर Bank से Charges को पता कर ले 


What Is NEFT Transfer Time?


अगर NEFT की Timing की बात करें तो आप 24 घंटे, सातों दिन यानि की 24*7 और साल के 365 दिन NEFT के जरिए पैसा Transfer कर सकते हो।

 

How to Transfer Fund Through NEFT

 

✍ अगर आप Online NEFT के जरिए पैसे Transfer करना चाहते हैं तो आपके पास Net Banking की सुविधा होनी चाहिए।

 

मैं आपको SBI Bank की Net Banking का उदाहरण लेकर पूरा Process समझाता हूं बस आपको Step By Step इसे Follow करना है।

 

सबसे पहले आपको SBI Net Banking Google पर सर्च करना है और SBI की Net Banking Website पर Click करना है।


आप चाहे तो यहाँ पर Click करके SBI की Website में जा सकते है।

Click Here

 

✍ अब आपको अपनी Login Details जैसे कि User Name और Password को Fill करना है।

 

NOTE : NEFT से पैसों को Transfer करने के लिए सबसे पहले आपको जिसके भी Account में पैसे Transfer करने हैं उसके Account को Add करना होगा यानि कि Bank की भाषा मे बोले तो Beneficiary Add करना होगा जिसका Process इस प्रकार है।

 

✍ आपको अब Payment / Transfers के Option पर जाना है यहाँ पर आपको दो Option दिखाई देंगे।

 

  • Within SBI
  • Outside SBI

NEFT Kya Hai / NEFT Ka Full Form / NEFT Kaise Kare 2021, दोस्तों क्या आप NEFT Meaning In Hindi, Full Form Of NEFT, NEFT Transfer Time आदि के बारे में जानते है आइये NEFT Full Form In Hindi, What Is NEFT In Hindi, Money Transfer Meaning In Hindi और NEFT Means In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


Within SBI का मतलब यह है कि आपका Account भी SBI में है और आप जिस व्यक्ति को पैसे Transfer करना चाह रहे हो उसका Account भी SBI में है।

 

Outside SBI का मतलब यह है कि आपका Account तो SBI में लेकिन आप जिस व्यक्ति को पैसे Transfer करना चाह रहे हो उसका Account SBI से अलग Bank में है।

 

अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह के Account में पैसे Transfer करना चाह रहे हो।

 

मैं मानता हूं कि आप Outside SBI में पैसे Transfer करना चाहते हो तो आपको Outside SBI Option पर Click कर देना है इसके बाद आपको NEFT के Option को Select करके Proceed के ऊपर Click कर देना है।


NEFT Kya Hai / NEFT Ka Full Form / NEFT Kaise Kare 2021, दोस्तों क्या आप NEFT Meaning In Hindi, Full Form Of NEFT, NEFT Transfer Time आदि के बारे में जानते है आइये NEFT Full Form In Hindi, What Is NEFT In Hindi, Money Transfer Meaning In Hindi और NEFT Means In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


✍ अब अगर आप पहली बार किसी व्यक्ति को पैसे Transfer कर रहे हैं तो आपको उसको अपने Account में As A Beneficiary Add करना होगा और अगर आप पहले से किसी को एक बार Beneficiary बना चुके है तो उसकी Details Beneficiary List में हमेशा के लिए Save हो जाएगी आपने बस उसको वहाँ से Select करना है Amount डालना है जितना आप भेजना चाहते हो और Purpose Define कर देना है और Submit पर Click करके OTP Verify करने पर पैसा उसके Account में चला जायेगा।

 

✍ लेकिन अगर आप पहली बार किसी को पैसे भेज रहे हो तो आपको Add New Beneficiary के ऊपर Click करना है आपसे Profile Password मांगा जाएगा वो डालने के बाद कुछ इस तरह का Interface आपके सामने होगा।


NEFT Kya Hai / NEFT Ka Full Form / NEFT Kaise Kare 2021, दोस्तों क्या आप NEFT Meaning In Hindi, Full Form Of NEFT, NEFT Transfer Time आदि के बारे में जानते है आइये NEFT Full Form In Hindi, What Is NEFT In Hindi, Money Transfer Meaning In Hindi और NEFT Means In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


✍ अब आपको उस व्यक्ति की Details जिसके Account में पैसे भेजने है जैसे कि नाम , Account No, Address, Transfer Limit और IFSC Code डाल देना है और Submit पर Click कर देना है और Details को Confirm कर देना है।

 

अब आप को Approve Now का एक Option मिलेगा जो आपने Beneficiary बनाई है उसको आपको Approve करना होगा।


NEFT Kya Hai / NEFT Ka Full Form / NEFT Kaise Kare 2021, दोस्तों क्या आप NEFT Meaning In Hindi, Full Form Of NEFT, NEFT Transfer Time आदि के बारे में जानते है आइये NEFT Full Form In Hindi, What Is NEFT In Hindi, Money Transfer Meaning In Hindi और NEFT Means In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

✍ जैसे ही आप Approve Now के Option पर Click करेंगे आपसे वापस से Profile Password के लिए बोला जाएगा आपको अपना Profile Password डाल देना है और Submit कर देना है।

 

✍ अब आपको इस बात का चुनाव करना है कि आप Beneficiary को किस प्रकार Approve करना चाहते हैं।


  • OTP के माध्यम से
  • ATM के माध्यम से

NEFT Kya Hai / NEFT Ka Full Form / NEFT Kaise Kare 2021, दोस्तों क्या आप NEFT Meaning In Hindi, Full Form Of NEFT, NEFT Transfer Time आदि के बारे में जानते है आइये NEFT Full Form In Hindi, What Is NEFT In Hindi, Money Transfer Meaning In Hindi और NEFT Means In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


✍ आपको OTP के माध्यम से Approve करने के Option पर कर देना है इस प्रकार आपके Bank Account से जो भी नंबर मोबाइल नंबर Attach है उस पर आपको OTP आएगा उस OTP को डाल देना है और Approve पर Click कर देना है


NEFT Kya Hai / NEFT Ka Full Form / NEFT Kaise Kare 2021, दोस्तों क्या आप NEFT Meaning In Hindi, Full Form Of NEFT, NEFT Transfer Time आदि के बारे में जानते है आइये NEFT Full Form In Hindi, What Is NEFT In Hindi, Money Transfer Meaning In Hindi और NEFT Means In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

✍ इस प्रकार आपका Beneficiary Add हो जाएगा।


✍ जब एक बार Beneficiary Add हो जाएगा तो अब आप इससे पैसे Transfer कर पाओगे इसके लिए आपको वापस से Payments / Transfers की Option पर जाना है वहाँ पर Other Bank Transfer की Option पर जाना है।

 

✍ इसके बाद आपको जो आपने Beneficiary Add किया है उसके Account को Select करना है Amount डालना है और I Accept Terms And Conditions को Select करके Submit पर Click करना है OTP Verify करना है और आपका पैसा Transfer हो जाएगा।


NEFT FAQ's


NEFT में कितना समय लगता है?


NEFT के द्वारा सामने वाले के अकाउंट में 2 से 3 घंटे के अन्दर पैसे Transfer हो जाते हैं


IMPS और NEFT में क्या अंतर है?


NEFT (National Electronic Fund Transfer) में Fund Transfer Batches में होता है हर आधे घंटे यानि कि 30 मिनट में batch बनते है और उनके जरिये पैसा transfer होता है जबकि IMPS (Immediate Payment Service) द्वारा कभी भी कहीं से भी fund का तुरंत ट्रांसफर किया जा सकता है।


ऑनलाइन पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर होने पर कैसे मिलेगा वापस?


इस सवाल का जबाब मै अपने साथ हुए एक घटना के जरिये देता हूँ। मेरे दोस्त को मैंने पैसा Transfer करने के लिए दिया और गलती से वो दुसरे के Account में चला गया तो फिर मैंने क्या किया?



मै अपने बैंक गया और उन्हें पूरी जानकारी दी कि क्या हुआ है बैंक द्वारा Enquiry करने पर पता चला कि पैसे उसी Bank में Open किसी और व्यक्ति के Account में चला गया है।



Bank ने मुझे एक Application लिखने को बोला जिसमे लिखा था कि By mistake पैसे आपके Account में चले गए है और अगर आपकी सहमती हो तो Bank आपके Account से पैसे निकाल कर सही Account में पहुंचा देगी और जिस व्यक्ति के Account में पैसे चले गए थे उनका Address दिया और उनसे Signature करवाने को बोला।



मै उन व्यक्ति के पास पहुंचा और सारी बात बताई तो उन्होंने Signature कर दिए और वो Application मैंने Bank में जमा किया इसके बाद Bank ने पैसे सही Account में Transfer कर दिए।



ये तो मेरे साथ हुई एक घटना का विवरण है इसके अलावा और क्या कदम आप उठा सकते है वो इस प्रकार है।


  • अगर आपने गलती से किसी दूसरे व्यक्ति के Account में पैसे Transfer कर दिए हैं तो सबसे पहले अपने बैंक में जाकर पता लगाएं कि आपने किस शख्स के खाते में पैसे Transfer किए हैं।

  • अब जिस व्यक्ति के खाते में पैसे Transfer हुए हैं उसके बैंक से जाकर मिलें।

  • गलती से पैसे Transfer होने का सबूत देने पर आपको पैसा मिल सकता है।

  • पूरे मामले की शिकायत पुलिस में करें. FIR की एक कॉपी बैंक में जमा करनी पड़ेगी।

  • बैंक FIR के आधार पर आपके निकाले गए पैसे की जांच करेगा।

  • अगर आपके साथ किसी तरह का फ्रॉड हुआ है, तो आपको पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।

YOUTUBE:- Subscribe Now

TELEGRAM:- Be RoBoCo


आपने क्या सीखा 

 

उपरोक्त लेख NEFT Kya Hai | NEFT Meaning In Hindi | NEFT Ka Full Form के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि NEFT क्या है और NEFT से आप कैसे पैसे Transfer कर सकते हैं मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

 

अगर आपको NEFT से संबंधित कोई भी Doubt है तो हमें कमेंट पर बताएं और अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो इससे इसे शेयर करना ना भूले लेख के अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Gaurav Sahu
Hello friends, I am your friend GAURAV SAHU and through my website Be RoBoCo, I give you detailed information related to Gaming, Education, Earn Money Network Marketing and Share Market, so that you can get educated and progress in your life. I have 10 years of experience in these fields.
नवीनतम पुराने

Related Posts