Diploma Kya Hai और Diloma Courses Kya Hai, स्वागत है दोस्तों आपका Website Be RoBoCo मे, अक्सर आपने लोगों को बात करते हुए सुना होगा कि हमने तो हमारे बच्चे को Diploma Course करा दिया है तुम्हारा बच्चा क्या कर रहा है तुम भी उसे कोई Diploma Course क्यों नहीं करा देते हो अगर तुम उसे Diploma करा दोगे तो कहीं ना कही Job तो उसे मिल ही जायेगी।
ऐसे में क्या आप Diploma Of Pharmacy, Diploma In Mechanical Engineering, After 10th Diploma Courses के बारे में जानते है, आइये Diploma Courses, Govt Jobs Of Diploma, Pharmacist Diploma के बारे में बुनियादी बाते जानते है।
आपने अक्सर अपने आसपास लोगों के मुंह से Diploma नाम का यह शब्द जरूर सुना होगा और इस शब्द को
लेकर आपको बहुत सारी Advise भी मिली होगी तो चलिए जानते हैं कि आपको यह Advise Follow करनी चाहिए या नहीं।
Table of Contents
Diploma Kya Hai और Diloma Courses Kya Hai
सबसे पहला सवाल यह कि Diploma क्या है अगर आप Diploma के बारे में नहीं जानते है और आप सर्च करते हुए
इस लेख पर आ गए हैं तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं आप बहुत सही जगह आ गए हैं आज
के इस लेख में Diploma क्या है, Diploma Meaning, Diploma
Courses आदि के बारे में पूरी
जानकारी देने वाला हूं। आइए शुरू करते हैं।
हम सभी लोग अच्छी Education लेना चाहते हैं अच्छे से अच्छे स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी का हिस्सा बनना चाहते हैं ताकि हमारी Education का जो स्तर है वह अच्छा बन जाए और हमें बढ़िया से बढ़िया Job Opportunity मिले।
अपने Career के लिए हम बहुत सोचते हैं सारे नए नए Courses के बारे में जानकारी हासिल करते हैं और बहुत से
Subjects और Courses को Compare भी करते हैं ताकि हम वह
चीज Choose कर सके जो हमारे लिए परफेक्ट Options साबित हो जो हमें Success
दिलाए।
लेकिन अगर आप भी किसी Subjects में Degree लेने तक की जानकारी ही रखते हैं तो आपको Diploma के बारे में भी जरूर जान लेना चाहिए क्योंकि किसी भी Subject में Diploma कर लेने से आप बहुत जल्दी ही अच्छी Job पा सकते हैं।
ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं Diploma से जुड़ी सारी छोटी मोटी पर सभी जानकारी जैसे कि आपको Diploma क्यों करना चाहिए Diploma क्या है। Diploma कैसे मिलता है। Degree और Diploma में क्या Difference है आदि जैसी बहुत सारी जानकारी आइए जानते हैं Diploma के बारे में।
Diploma क्या है (What
Is Diploma In Hindi)
Diploma किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज के द्वारा दिया गया
ऐसा Certificate होता है जो बताता है कि Diploma Holder ने इस Subject में पढ़ाई पूरी कर ली है।
Diploma किसी भी Subject में लिया जा सकता है और इसके लिए Subject चुनने का जो Options है वह भी वैसा ही होता है
जैसा की Degree के लिए Subject चुनने का होता है यानी कि जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से आप Diploma Course करना चाहते हैं उसके Prospect को देखकर आप अपना Subject चुन सकते हैं।
आप चाहे तो कंप्यूटर ऑपरेटर का Diploma कर सकते हैं, इलेक्ट्रिकल में Diploma
कर सकते हैं, डेयरी फॉर्म का Diploma भी ले सकते है और Bio Technology का Diploma भी ले सकते है।
अगर आप नही जानते कि हर मौसम में गोभी, सेब बाजार में कैसे आते है तो इसे पढ़े।
किस Subject में Diploma करना आपके लिए फायदेमंद होगा यह प्लान करने के बाद आप उस Subjects में आसानी से Diploma कर सकते हैं।
Diploma करते समय आपको अपने Interest
का ध्यान रखना बहुत जरूरी
है यानी कि जिस फील्ड जैसे कि Doctor, Lawyer Engineer,
Teacher, Mechanical और Architect में आप अपना कैरियर बनाना
चाहते हैं उसे ध्यान में रखते हुए अपने Diploma का Subjects चुने।
Diploma क्या होता है यह जानने के बाद अब यह जानते हैं
कि Degree और Diploma में Exactly क्या Difference होता है।
Degree और Diploma में Difference (Diploma
vs Degree)
किसी भी Subjects में Master Degree, M-phil आदि करने के लिए आपको Graduation करना बहुत जरूरी होता है। यानि अगर आप High Education लेना चाहते हैं तो आपके पास Degree होना बहुत ही जरूरी है।
Degree Course में हर Subjects की Deep Study कराई जाती है ताकि Students
को Subjects से जुड़ी हर छोटी-बड़ी
जानकारी पता हो और उस Subjects का Expert बन सके इसीलिए Degree Course को पूरा करने में समय भी ज्यादा लगता है यानी
कि 2 से 4 साल तक का समय।
इसके विपरीत Diploma में किसी Special Subjects के बारे में ही पढ़ाया जाता है इसकी Duration कम होती है इस दौरान किसी
बिजनेस या प्रोफेशन के बारे में जानकारी दी जाती है इसमें कुछ दिन Job वर्क या इंटर्नशिप भी
कराई जा सकती है।
यह आपके Subjects पर Depend करता है कुछ Diploma को सिर्फ 6 महीने में पूरे हो जाते हैं जबकि कई Diploma Course 1 या 2 साल के होते हैं Diploma करने के बाद आप Related Subjects में Job के लिए आसानी से Apply कर सकते हैं।
Diploma को कब किया जा सकता है?
Diploma Course की खासियत यह है कि कक्षा आठ के बाद भी आप Diploma कर सकते हैं और हाई
एजुकेशन के बाद भी Diploma किया जा सकता है यानी कि अगर आप सिर्फ कक्षा आठवीं तक ही
पढ़ पाए हैं और आगे नौकरी करना चाहते हैं तो आप अपने Interest
और समझ के आधार पर ऐसे Subjects में Diploma कर सकते हैं जिससे कि
आपको Job मिल सके जैसे कि Wireman, Carpenter, Plastic Printing Operator आदि।
इसी तरह से दसवीं क्लास की पढ़ाई के बाद आप Diesel
Mechanic, Promotional Art Mechanic, Electronics जैसे Subjects में से अपने लिए परफेक्ट Subjects चुन सकते हैं।
अगर आप कक्षा 12 के बाद Diploma Course पसंद करते हैं तो इसके लिए भी आपको कंप्यूटर
ऑपरेटर, प्रोग्राम असिस्टेंट और
स्टेनोग्राफी जैसे बहुत से Options मिलते हैं।
इसके अलावा भी अलग-अलग एजुकेशन लेवल के अनुसार Diploma
Courses के Subjects आपको मिल सकते हैं जैसे
की Advance Electronics, Baker And Confectioner, Desktop
Publishing Operator, Electrician, Instrument Mechanic Metrology And Engineering
Inspection And Mechanic Computer Hardware और भी बहुत कुछ ।
अब आप जान गए हैं कि Degree की तुलना में Diploma कम समय में पूरा हो जाता है लेकिन अभी यह जानना बाकी है कि Students में Diploma का इतना क्रेज क्यों है? इसका कारण क्या है यानी कि Diploma में ऐसी क्या खास क्वालिटी है जो Students को अपनी तरफ Attract कर रही है।
Special Features Of Diploma
Diploma के Special Features यह है कि Diploma होल्डर्स को Job मिलने के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं
क्योंकि Degree Courses में जहां पर Theoretical Knowledge
दी जाती है वही Diploma पूरी तरह से Practical होता है यानी कि Diploma के दौरान आपकी उन Skill को Develop कराया जाता है जिनकी आपको
Job के दौरान जरूरत पड़ती है।
इसका फायदा आपको Job Interview में मिलता है, और Job में आपके सिलेक्ट होने के चांसेस ज्यादा बढ़
जाते हैं यह काफी अच्छा Benificial पॉइंट है।
आप शुरुआत में अच्छा कमा सकते हैं अगर आपने Interest के Subjects के साथ Diploma कर लिया है और आप फ्रेशर है आपकी स्किल शुरुआत
में भी आपको अच्छी खासी सैलरी दिला सकती हैं।
Diploma Courses Duration
अगर अब बात करें तो Duration की तो Diploma करने के लिए आपको बहुत साल लगाने नहीं पड़ते
हैं इसके लिए आपको एक से 2 साल ही लगते हैं हालांकि इंजीनियरिंग से जुड़े Subjects में Diploma करने पर 3 साल का समय लगता है।
बहुत से Diploma Courses तो 1 साल से भी कम समय में यानी कि 6 महीने में ही पूरे हो जाते हैं यह पूरी तरह से आप के Subjects पर निर्भर करता है और उस कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है जिससे आप Diploma कर रहे हैं।
Diploma खर्चा कम और प्रॉफिट ज्यादा देता है Diploma Course करने में जितना खर्चा आता है उससे कहीं ज्यादा तो आप अपनी Job से कमा लेते हैं इसीलिए Diploma Courses बहुत ही Benificial होते हैं।
Diploma Courses Flexibility
Diploma Course की Flexibility की बात करें तो इसके लिए आपको इंतजार करने की
जरूरत नहीं होती है क्योंकि Diploma Course के लिए साल में कई बार Apply किया जा सकता है।
बहुत से कॉलेज Online Diploma कराने की भी सुविधा देते हैं इसके अलावा आप Part Time में भी Diploma कर सकते हैं।
Diploma
Courses Benifits (Diploma Courses के फायदे)
Diploma Courses के बहुत सारे फायदे है।
- Skill Develop करना
- Job के लिए तैयार करना
- Flexibililty देना
आपने क्या सीखा
Diploma की कुछ स्पेशल क्वालिटी है अगर आप Degree Course से कंपेयर करके Diploma को सिर्फ इसलिए चुनना चाहते हो क्योंकि इसमें समय कम लगता है तो तो ऐसा बिल्कुल ना करें क्योंकि आपको Degree Course करना चाहिए या Diploma यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है आपकी क्वालिफिकेशन क्या है और सिचुएशन क्या है जीवन का लक्ष्य क्या है।
इसलिए सोच समझकर आपके लिए जो बेस्ट है वही चुने और चुनने से पहले पूरी रिसर्च
करें तो दोस्तों Diploma से जुड़ी सारी जानकारी आपके पास है और मेरी यही कोशिश रहती
है कि आपको किसी भी लेख से संबंधित पूरी जानकारी दी जाए ताकि आपको किसी अन्य साइट
पर विजिट करने की जरूरत ही ना पड़े इससे आपका अमूल्य समय भी बचेगा।
YOUTUBE:- Subscribe Now
TELEGRAM:- Be RoBoCo
इस लेख Diploma Kya Hai और Diloma Courses Kya Hai कि जिनको जरूरत है उनके साथ इसको शेयर करना ना भूले और हमें कमेंट करके बताएं कि लेख की सबसे अच्छी बात आपको क्या लगी।